सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में धूमधाम से मना दुर्गा नवमी पर्व — हवन, पूजन व भंडारे में उमड़ी श्रद्धा
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सभी यूनिटों में दुर्गा नवमी का पावन पर्व परंपरा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के प्रेरणादायी नेतृत्व व मार्गदर्शन में समूह की सभी इकाइयों— सुपीरियर ड्रिंक्स प्रा. लि. (उदयपुर), उदयपुर ब्रेवरीज लि. (जबलपुर), नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लि. (बिलासपुर), इंडो यूरोपियन ब्रेवरीज लि. (औरंगाबाद), सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्रा. लि. (जम्मू) सुपीरियर ट्रांसपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा सुपीरियर इंडस्ट्रीज लि. (बरेली) में विशेष हवन, पूजन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
पूजन उपरांत महाप्रसाद वितरण में निदेशकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं स्थानीय जनसमुदाय ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम में निदेशक श्री मनीष अग्रवाल, श्री विकास मित्तल, श्री नवनीत अग्रवाल, श्री अनूप अग्रवाल, श्री राजपाल चोकर एवं श्री अमित मिश्रा सहित सभी प्लांट हेड और भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्रुप के सीईओ श्री आशीष सेठी ने सभी को दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “यह पर्व हमें जीवन में बुराइयों का परित्याग कर अच्छाई को अपनाने की प्रेरणा देता है। हम सब मिलकर संगठन और समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करें।”
सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि “चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव कर्मचारी कल्याण और सामाजिक उत्थान को सर्वोपरि मानते हैं। उनके नेतृत्व में समूह निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।” उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी निदेशकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया।
चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन की ओर से नवमी और दशहरा की शुभकामनाएँ
चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन ने समूह परिवार और देशवासियों को दुर्गा नवमी एवं विजयादशमी (दशहरा) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने संदेश दिया कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा, समृद्धि और सकारात्मकता लेकर आए।
Oct 02 2025, 17:50