*जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित*
(ग्रेसी सिंह को प्रथम, विधि को द्वितीय तथा सानिया अन्सारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ)
सुलतानपुर,शासन के निर्देशानुसार राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग( स्नातक /परास्नातक) का आयोजन 29 को हुआ था। जिसका परिणाम आज घोषित किया गया।
इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल 9 महाविद्यालयो राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गनपत सहाय पी जी कॉलेज, संजय गांधी पीजी कॉलेज चौकिया, संत तुलसीदास पी जी कॉलेज कादीपुर, ऋषिराज सिंह महाविद्यालय, धर्मा देवी महाविद्यालय, राजपति शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग़ किया ।
प्रतियोगिता का मुख्य विषय विकसित भारत था। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को कुल 3 घंटे का समय निश्चित किया गया था।प्रतियोगिता में ग्रेसी सिंह को प्रथम स्थान (100/93 नंबर) राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय,द्वितीय स्थान विधि को धर्मा देवी महाविद्यालय कुड़वार सुल्तानपुर एवं तृतीय स्थान गनपत सहाय पी जी कॉलेज के सानिया अंसारी को प्राप्त हुआ।
शासन के निर्देशानुसार प्रथम पुरस्कार की राशि ज्ञान 51,000 /द्वितीय की ₹21000 /तृतीय की ₹11000 निश्चित है। यह पुरस्कार 2 अक्टूबर को सभागार सुल्तानपुर में वितरित किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जटा शंकर यादव,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के मनोज तिवारी,जुगल किशोर तराई कला प्रवक्ता शंकराचार्य इंटर कॉलेज बल्दीराय सुलतानपुर,श्री राम प्रकाश कला प्रवक्ता महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सुल्तानपुर,अपूर्वा जायसवाल सहायक अध्यापक राजकीय हाई स्कूल ,महमूदपुर जंगल, सुल्तानपुर उपस्थिति रही।
इस अवसर सीनियर वर्ग प्रतियोगिता के नोडल राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ संतोष अंश, डॉ प्रीति प्रकाश , उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभात श्रीवास्तव डॉक्टर विभा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Oct 02 2025, 15:55