*कटका क्लब सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में पौध रोपण व निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन गायत्री मंदिर गुप्तारगंज में किया गया*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति व कटका क्लब सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में पौध रोपण व निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन गायत्री मंदिर गुप्तारगंज में किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई नरेन्द्र तिवारी व रवि शंकर पांडेय जिलाध्यक्ष ने किया। शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिनेत्र पांडेय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने ने बताया कि शिविर में गरीब और वंचित वर्ग के मरीजों की आँखों की जाँच मुफ्त की जाएगी। मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन भी निःशुल्क होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषभदेव शुक्ला ने कहा कि मरीजों को अस्पताल में ठहरने, भोजन और आने-जाने की सुविधा भी मुफ्त मिलेगी। कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि इस तरह के कैंप समय समय पर आयोजित किए जाते है, जिससे लोगों को घर के पास समय पर इलाज उपलब्ध कराया जाता है। कई बार लोग दिक्कत होने के बावजूद डॉक्टर के पास नहीं जाते है। ऐसे में उनकी बीमारी बढ़ जाती है। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि ऐसे में उनकी बीमारी बढ़ जाती है। इस तरह के कैंप में लोग जांच कराने आते हैं, जहां पर जांच में गंभीर मरीजों का इलाज भी कराया जाता है, ताकि उनकी आंखों को बचाया जा सके । शिविर के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सूर्य प्रकाश पाठक, शिव कुमार तिवारी, अभिषेक त्रिपाठी, वीरेंद्र तिवारी महंत, अतील, शिवम शुक्ला, सुशांत शुक्ला, शुभम, रहे। डॉक्टर के रूप में प्रदीप मिश्र ने पीड़ितों को चेक कर के उपाय बताए।
*जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित*
(ग्रेसी सिंह को प्रथम, विधि को द्वितीय तथा सानिया अन्सारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ)

सुलतानपुर,शासन के निर्देशानुसार राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग( स्नातक /परास्नातक) का आयोजन 29 को हुआ था। जिसका परिणाम आज घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के कुल 9 महाविद्यालयो राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गनपत सहाय पी जी कॉलेज, संजय गांधी पीजी कॉलेज चौकिया, संत तुलसीदास पी जी कॉलेज कादीपुर, ऋषिराज सिंह महाविद्यालय, धर्मा देवी महाविद्यालय, राजपति शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग़ किया । प्रतियोगिता का मुख्य विषय विकसित भारत था। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को कुल 3 घंटे का समय निश्चित किया गया था।प्रतियोगिता में ग्रेसी सिंह को प्रथम स्थान (100/93 नंबर) राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय,द्वितीय स्थान विधि को धर्मा देवी महाविद्यालय कुड़वार सुल्तानपुर एवं तृतीय स्थान गनपत सहाय पी जी कॉलेज के सानिया अंसारी को प्राप्त हुआ। शासन के निर्देशानुसार प्रथम पुरस्कार की राशि ज्ञान 51,000 /द्वितीय की ₹21000 /तृतीय की ₹11000 निश्चित है। यह पुरस्कार 2 अक्टूबर को सभागार सुल्तानपुर में वितरित किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जटा शंकर यादव,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के मनोज तिवारी,जुगल किशोर तराई कला प्रवक्ता शंकराचार्य इंटर कॉलेज बल्दीराय सुलतानपुर,श्री राम प्रकाश कला प्रवक्ता महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज सुल्तानपुर,अपूर्वा जायसवाल सहायक अध्यापक राजकीय हाई स्कूल ,महमूदपुर जंगल, सुल्तानपुर उपस्थिति रही। इस अवसर सीनियर वर्ग प्रतियोगिता के नोडल राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ संतोष अंश, डॉ प्रीति प्रकाश , उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभात श्रीवास्तव डॉक्टर विभा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
*शक्ति की आराधना,हैलो चैंप्स स्कूल में धूमधाम से मना नवरात्रि उत्सव*
सुल्तानपुर,सिविल लाइन ,सीताकुंड स्थित 'हैलो चैंप्स स्कूल' में नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के निदेशक श्री संदीप सिंह जी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न नृत्य, सोलो गीत एवं समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेष आकर्षण यह रहा कि कई छात्र-छात्राएँ देवी दुर्गा, काली माता, अंबे माता एवं अन्य देव स्वरूपों के वेशभूषा में आए, जिससे पूरे कार्यक्रम का माहौल भक्तिमय और मनमोहक बन गया। स्कूल प्रबंधक जी ने छात्रों को नवरात्रि के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह पर्व हमें शक्ति, साहस और सद्गुणों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। साथ ही सभी शिक्षकगण भी इस उत्सव में सक्रिय रूप से शामिल रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
*पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी घायल,अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर,गोलीकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैरों में लगी गोली,कराया गया अस्पताल में भर्ती। कादीपुर में मंगलवार रात हुए गोलीकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे कादीपुर के पटेल चौक पर हुई थी। दो पक्षों के बीच विवाद के बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी थी। इस गोलीकांड में उज्जवल सिंह (27), नईम अहमद (34) और एहसान (19) घायल हो गए थे। तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया,जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अंकित सिंह, शनि सिंह, राहुल राजपूत और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपियों की तलाश में घेराबंदी की। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। पुलिस की कार्रवाई में अंकित सिंह और राहुल राजपूत के पैर में गोली लगी,
जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थीं। मुठभेड़ स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल स्थिति सामान्य है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
*रेलवे ट्रैक पर शंटिंग इंजन के ड्राइवर की लापरवाही से ब्रेड डिलेवरी ब्वॉय की गई जान*
लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक पर शंटिंग इंजन के ड्राइवर की लापरवाही से ब्रेड डिलेवरी ब्वॉय की जान चली गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। दोनों बच्चों से उनके पिता का साया छिन गया है। कोतवाली नगर के दरियापुर निवासी राजेश कुमार के दो पुत्र हैं। बड़ा रजत कसौधन (36वर्ष) और छोटा ऋषभ कसौधन (32वर्ष)। राजेश की पत्नी रूबी कसौधन परिवार के साथ रहती तो अक्सर परिवार में कलाह होती। ऐसे में राजेश पत्नी और दो बच्चों को लेकर किराए के मकान में रहता और ब्रेड की सप्लाई करता। मंगलवार सुबह वो घर से 10 बजे के आसपास निकला था। रोज की तरह ब्रेड बांटते हुए हुए वो गभड़िया रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा। तभी उसने क्रासिंग के पार गाड़ी खड़ी किया और ट्रैक के पास पेशाब करने चला गया। पेशाब करके वापस लौटते समय रज्जब का पैर रेल की पटरियों में जा फंसा। स्थानीय लोग जब तक पहुंचते और मदद करते तब तक शंटिंग कर रहे रेलवे के इंजन आ गया। इंजन चालक ने देखने के बावजूद ब्रेक नहीं लिया। ऐसे में सीधे इंजन युवक के पैर पर चढ़ा जिससे उसका दाहिना पैर कट गया। इस बीच परिजनों को घटना की सूचना हो गई। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और बेटे की बुरी हालत देखकर चीखने चिल्लाने लगे। इस बीच रेल पटरियों पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को ई-रिक्शा से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। देर शाम शव घर पहुंचा तो मातम पसर गया। बूढ़ी मां मंजू गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सात वर्षों से ब्रेड डिलेवरी का काम कर रहा था।
*मामूली विबाद में चली गोली,तीन घायल, अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में बीती देर शाम उस समय हड़कंप मच गया,जब मामूली विवाद में कार सवार बदमाशों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। युवक की पिटाई होता देख वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया तो, कार सवार दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। जिसे आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच हड़ताल में जुट गई है साथ ही हमलावरों की तलाश कर रही है। दरअसल यह मामला कादीपुर कोतवाली के पटेल नगर चौराहे का है। जहां जवाहर नगर मोहल्ले का रहने वाला शाहरुख़ गुटका मशाला लाने गया हुआ था। इसी दौरान वहां मौजूद कार सवार युवक से उसका विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि कार सवार लोगों ने शाहरुख़ को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई होता देख वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया तो कार सवार उग्र हो गए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में मोहम्मद नईम उसका साथी एहसान और उज्ज्वल घायल हो गए। जिन्हे आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार के बाद सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।  वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है साथ ही फायरिंग करने वाले कार सवारों की तलाश कर रही है।
*नावेद ने बचाई हिन्दू युवक की जान, इंसानियत की पेश की एक मिशाल*
सुल्तानपुर,आज के दौर में जब समाज में नफ़रत और तकरार की दीवारें खड़ी करने की कोशिशें की जा रही हैं, उसी समय सुल्तानपुर ज़िले से इंसानियत की एक अनोखी मिसाल सामने आई है। थाना गोसाईगंज क्षेत्र के इटकौली गांव निवासी नावेद ने सड़क पर तड़पते एक मनीष कश्यप नाम के युवक की जान बचाकर साबित कर दिया कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नकराही गांव के पास का है। जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप निवासी थाना गोसाईगंज,फतेहपुर संगत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे तड़प रहा था। मौके पर राहगीरों की भीड़ तो जमा थी, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसी बीच नौकरी से घर लौट रहे नावेद की नज़र घायल युवक पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपने वाहन को रोका और आसपास मौजूद लोगों से मदद की अपील की। जब किसी ने सहयोग नहीं किया, तो नावेद ने अकेले ही एक स्थानीय युवक की मदद लेकर मनीष को जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।..............
नावेद का कहना है – “राहगीर चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो, उसकी मदद करना हर इंसान का फर्ज़ है। मोहम्मद साहब ने भी यही पैगाम दिया है कि हर परेशान और ज़रूरतमंद इंसान की मदद करनी चाहिए। इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है।” नावेद के इस नेक काम की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं और इसे हिंदू–मुस्लिम भाईचारे की मिसाल बता रहे हैं। यह घटना एक बड़ा सामाजिक संदेश देती है कि जब दिलों में मोहब्बत और इंसानियत जिंदा रहती है, तो नफ़रत की दीवारें अपने आप ढह जाती हैं। नावेद का यह कदम समाज को यह याद दिलाता है कि “धर्म और जाति से बड़ा कोई रिश्ता है तो वह है इंसानियत।”
*घटी GST बचत उत्सव मनाया गया*
सुल्तानपुर,हम सभी भारतीयों ने ठाना है हर घर स्वदेशी बनाना है -बबिता अखिलेश तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा काशी क्षेत्र महिला मोर्चा आज पीपरगाँव मंडल मे त्रिस्तरीय चुनाव एवं आत्मनिर्भर भारत आगामी कार्यक्रम हेतु बैठक मे रहना हुआ मंडल अध्यक्ष जग प्रसाद वर्मा जी ने अध्यक्षता मे बैठक मंडल महामंत्री अमन वर्मा ने संचालन किया बैठक। बैठक में पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय जी, अवधेश दुबे जी, राम सुरेश तिवारी जी, वेद प्रकाश तिवारी, सौरभ मिश्रा जी,सुरेन्द्र पाण्डेय जी, राम बरन कोरी जी सुदर्शन पाण्डेय जी, धर्मवीर मिश्रा जी बलराम मिश्रा जीराधेश्याम द्विवेदी, सुरेश निषाद, राम मूर्ति पाण्डेय जी, कन्हैया लाल कोरी, महेश नारायण तिवारी, राकेश तिवारी जी, सुनील तिवारी, राकेश तिवारी, बैठक उपस्थित रहे।

नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा दशहरा दुर्गापूजा मेले को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु कैम्प कार्यालय का किया गया शुभारम्भ*
आज नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा दशहरा दुर्गापूजा मेले को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु शाहगंज पुलिस चैकी के निकट बनाये गये कैम्प कार्यालय (मेला नियन्त्रण कक्ष) का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुलतानपुर व अखण्ड प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के कर कमलों द्वारा रीबन काट कर किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश पाण्डेय ‘‘बजरंगी‘‘ अध्यक्ष के0पू0व्य0समिति एवं विभिन्न संगठनों के प्रमुख अमर बहादुर सिंह, सरदार बलदेव सिंह, शाहगंज चैकी इंचार्ज वन्दना अग्रहरि तथा पालिका के सभासदगण, अधिकारी कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अनिल द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस कैम्प कार्यालय/मेला नियन्त्रण कक्ष को पालिका द्वारा सन् 2009 से निरन्तर लगाया जाता रहा है, जिसमें गत वर्षों की भाॅति पालिका के सफाई, पेयजल, मार्ग प्रकाश, निर्माण सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी दोनो पालियों में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सायं 07ः00 बजे तक तथा सायं 07ः00 बजे से मेला समाप्ति तक लगायी गयी है, इस कन्ट्रोल रूम पर सभी सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी समय से उपस्थित रहकर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करायेेंगे, इससे मेले के सकुशल संचालन एवं आम जनमानस को होने वाली किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण करने की व्यवस्था की गयी है। पालिका द्वारा मेला प्रारम्भ होने के पूर्व सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, पूजा समितियों से अपील की कि नगर पालिका के स्तर पर किसी प्रकार की समस्या हो, तो कैम्प कार्यालय में अवगत करायें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर ने पालिका के मेला नियन्त्रण कक्ष की उपयोगिता के विषय में बताया कि गत वर्ष भी पालिका के इस कैम्प कार्यालय द्वारा जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु सराहनीय कार्य किया गया था, जिससे मेला संचालन व्यवस्था में काफी मदद मिली थी। पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा मेला व विसर्जन के सकुशल संचालन हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं,चिन्हित स्थलों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को सी0सी0टी0वी0 कैमरों से निगरानी किये जाने व विसर्जन मार्ग की डिजिटल निगरानी व्यवस्था का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। अपर जिलाधिकारी, (वि/रा) ने कहा गया कि अन्य विभागों को भी इसी मेला नियन्त्रण कक्ष पर कर्मचारियों के माध्यम से जनसमस्याओं के निस्तारण की व्यवस्था करायी जायेगी एवं आम जनमानस से अपील की आप सभी आपसी सौहार्द के साथ-साथ नियमों का पालन करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग दें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासद रमेश सिंह ‘‘टिन्नू’’, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, मो0 जाहिद, अरशद हबीब, गिरीश कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र व देवानन्द, सन्तोष चैधरी, मो0 अहमद भाई सहित सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
Report : LalJi
*ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव कल से होगा प्रारंभ,कोलकाता के बाद दूसरा सबसे बड़ा आयोजन*
सुलतानपुर,नगर में कल से प्रारंभ हो रहा ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव इस बार भी भव्यता और आस्था का अनूठा संगम बनने जा रहा है। बताया जाता है कि यह आयोजन कोलकाता के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा दुर्गा पूजा महोत्सव माना जाता है। इस विशाल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जहाँ पूजा समितियाँ लगातार प्रयासरत हैं,वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। ऐसे में जनपदवासियों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है कि वे सहयोगात्मक रवैया अपनाएँ और महोत्सव को शांति व सौहार्द के साथ सम्पन्न कराएँ। सर्वेश कुमार सिंह की अपील: सहयोग से ही महोत्सव होगा सफल” प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ सर्वेश कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं से विशेष अपील करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रशासन से उलझने की बजाय सहयोग करें और अपनी किसी भी समस्या या शिकायत को सीधे चौक स्थित मेला नियंत्रण कक्ष तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान सभी भक्त नशे से दूर रहें,असामाजिक तत्वों से सतर्क रहें,बहन-बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें तथा कहीं भी गंदगी न फैलाएँ। साथ ही किसी भी भ्रामक खबर या अफवाह से बचें और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें। नगर पालिका व व्यापारियों से भी की अपील सर्वेश कुमार सिंह ने नगर पालिका से अनुरोध किया कि सफाई व्यवस्था लगातार चुस्त-दुरुस्त रखी जाए। वहीं व्यापारियों से आग्रह किया गया कि जगह-जगह पानी के स्टॉल और आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनपद की आस्था और गरिमा का प्रतीक है। सभी को भक्ति भाव में डूबकर माँ दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। जनपदवासियों को शुभकामनाएँ अंत में सर्वेश कुमार सिंह ने पूरे जिलेवासियों को इस ऐतिहासिक महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि जनपदवासी मिलजुलकर इसे ऐतिहासिक बनाएँगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के पदाधिकारी विनय सिंह बिन्नू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय मिश्रा,बृजेश श्रीवास्तव बंटू, सुभाष सोनकर, मुकेश कसौधन, प्रदीप कसौधन, किरण सोनी, मनीष गुप्ता,सनी पांडे, दुर्गेश मोदनवाल, बल्लभ श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, मुकेश गोयल, डॉ. प्रदीप तिवारी, राष्ट्रपिता पांडे सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।Report : LalJi