नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा दशहरा दुर्गापूजा मेले को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु कैम्प कार्यालय का किया गया शुभारम्भ*
आज नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा दशहरा दुर्गापूजा मेले को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु शाहगंज पुलिस चैकी के निकट बनाये गये कैम्प कार्यालय (मेला नियन्त्रण कक्ष) का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुलतानपुर व अखण्ड प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के कर कमलों द्वारा रीबन काट कर किया गया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश पाण्डेय ‘‘बजरंगी‘‘ अध्यक्ष के0पू0व्य0समिति एवं विभिन्न संगठनों के प्रमुख अमर बहादुर सिंह, सरदार बलदेव सिंह, शाहगंज चैकी इंचार्ज वन्दना अग्रहरि तथा पालिका के सभासदगण, अधिकारी कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अनिल द्विवेदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस कैम्प कार्यालय/मेला नियन्त्रण कक्ष को पालिका द्वारा सन् 2009 से निरन्तर लगाया जाता रहा है, जिसमें गत वर्षों की भाॅति पालिका के सफाई, पेयजल, मार्ग प्रकाश, निर्माण सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी दोनो पालियों में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सायं 07ः00 बजे तक तथा सायं 07ः00 बजे से मेला समाप्ति तक लगायी गयी है,
इस कन्ट्रोल रूम पर सभी सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी समय से उपस्थित रहकर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करायेेंगे, इससे मेले के सकुशल संचालन एवं आम जनमानस को होने वाली किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण करने की व्यवस्था की गयी है।
पालिका द्वारा मेला प्रारम्भ होने के पूर्व सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, पूजा समितियों से अपील की कि नगर पालिका के स्तर पर किसी प्रकार की समस्या हो, तो कैम्प कार्यालय में अवगत करायें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर ने पालिका के मेला नियन्त्रण कक्ष की उपयोगिता के विषय में बताया कि गत वर्ष भी पालिका के इस कैम्प कार्यालय द्वारा जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु सराहनीय कार्य किया गया था, जिससे मेला संचालन व्यवस्था में काफी मदद मिली थी। पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा मेला व विसर्जन के सकुशल संचालन हेतु सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं,चिन्हित स्थलों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को सी0सी0टी0वी0 कैमरों से निगरानी किये जाने व विसर्जन मार्ग की डिजिटल निगरानी व्यवस्था का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
अपर जिलाधिकारी, (वि/रा) ने कहा गया कि अन्य विभागों को भी इसी मेला नियन्त्रण कक्ष पर कर्मचारियों के माध्यम से जनसमस्याओं के निस्तारण की व्यवस्था करायी जायेगी एवं आम जनमानस से अपील की आप सभी आपसी सौहार्द के साथ-साथ नियमों का पालन करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग दें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, सभासद रमेश सिंह ‘‘टिन्नू’’, दिनेश चैरसिया, अरूण कुमार तिवारी, मो0 जाहिद, अरशद हबीब, गिरीश कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र व देवानन्द, सन्तोष चैधरी, मो0 अहमद भाई सहित सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।
Report : LalJi
Oct 01 2025, 10:04