महर्षि विद्यापीठ में डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन, नन्हें-मुन्नों की प्रस्तुति ने बांधा समां
जहानाबाद नवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ का प्रांगण भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। अवसर था विद्यालय द्वारा आयोजित रंगारंग डांडिया महोत्सव का, जिसमें नन्हें-मुन्नों से लेकर अभिभावकों तक ने भाग लेकर इस आयोजन को यादगार बना दिया।
विद्यालय परिसर सतरंगी रोशनी, पारंपरिक परिधानों और डांडिया की मधुर धुनों से इस कदर सजा कि पूरा माहौल मानो नवरात्र की आराधना में रंग गया हो। महोत्सव का शुभारंभ माता दुर्गा की आरती के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एएसआई दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की।
आरती के बाद बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियां दीं। छोटे-छोटे कदमों की लयबद्ध थाप और रंग-बिरंगे परिधानों की झलक ने उपस्थित अभिभावकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चे जब डांडिया की ताल पर थिरक रहे थे तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शिक्षिकाओं और माताओं ने भी बच्चों का साथ देकर गरबा और डांडिया खेला, जिससे उत्सव का उल्लास और बढ़ गया।
आयोजन के दौरान न केवल नृत्य की धूम रही बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का भी विशेष संदेश दिया गया। गरबा प्रस्तुतियों के माध्यम से माँ दुर्गा की अर्चना की गई। अभिभावकों ने भी मंच पर आकर डांडिया खेला और अपने बच्चों के साथ इस क्षण को संजो लिया।
विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं बल्कि बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि नवरात्र नारी शक्ति और अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। बच्चों को इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी जानी चाहिए।
वहीं, विद्यालय की प्राचार्या सोनाली शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की विश्व में विशिष्ट पहचान है। माँ दुर्गा की आराधना केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि यह शक्ति, साहस और सत्य की राह पर चलने का संदेश भी देती है। उन्होंने कहा कि नन्हें बच्चों के मन में इस प्रकार की सांस्कृतिक जड़ें बचपन से ही रोपित होनी चाहिए।
मुख्य अतिथि एएसआई दिनेश कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महर्षि विद्यापीठ का यह प्रयास सराहनीय है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ सक्रिय रहे। कार्यक्रम में शिक्षिकाएँ श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, शिक्षक हिमांशु राज, आदित्य कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे। सभी ने मिलकर बच्चों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस तरह महर्षि विद्या पीठ का डांडिया महोत्सव केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और नवरात्रि की आध्यात्मिक भावना को बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।
Sep 30 2025, 11:43