लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा: 5 की मौत, 9 घायल
लखनऊ । यूपी के लखीमपुर खीरी में लखीमपुर-सीतापुर मार्ग के ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और वैन की टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं, 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की स्थिति गंभीर है और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया है।
टक्कर इतनी भंयकर थी कि वैन के उड़ एग परखच्चे
बता दें कि रोडवेज बस लखीमपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। वहीं, 15 सवारियों से भरी वैन सीतापुर से लखीमपुर की ओर आ रही थी। ओयल मोड़ पर दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी और आसपास के लोग मौके पर जुट गए।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल मौके पर पहुंची
सूचना पाकर पुलिस और राहत दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायल वैन सवारों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों में से छह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। अन्य तीन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी पाते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए और घायलों को तत्काल राहत एवं उपचार सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
सड़क हादसे में मृतकों की सूची
बुद्धराम उर्फ बुद्धू, पुत्र भग्गू, बरही पुरवा, मोतीपुर बहराइच
रामशंकर, पुत्र जगदीश बहदुरा, मोतीपुर बहराइच
गुड्डू उर्फ सुनील, निवासी एलआरपी
सरफराज, पुत्र सलमान अली, निवासी पिपर झाला
एक अज्ञात व्यक्ति
घायलों की सूची
नाज (3 वर्ष), पुत्री सलमान
पुष्पा, पुत्री लालाबाबू यादव, सिरसिया पिपरा कोठी, बिहार
बबली (35 वर्ष) उर्फ निशा, पत्नी सलमान
दिलकुश, पुत्री लालाबाबू
शारदा (32 वर्ष), पुत्र इतवारी, ढखेरवा पोस्ट पढ़ुआ
रामलाल, पुत्र जगदीश
सलमान (40 वर्ष)
Sep 28 2025, 14:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.2k