जहानाबाद दरधा नदी पर पुल निर्माण को लेकर सांसद सुरेंद्र यादव सक्रिय, निगम को लिखा पत्र
जहानाबाद जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के क्रम में सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दरधा नदी पर पुल निर्माण की दिशा में पहल तेज कर दी है। उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर पुरानी थाना रोड के समीप दरधा नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण कराने की मांग की है।
सांसद ने बताया कि फिलहाल दरधा नदी पर केवल एक फुटब्रिज बना हुआ है, जिसकी स्थिति अब काफी जर्जर हो चुकी है। यह पुल जहानाबाद की पुरानी रोड और गांधी मैदान को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। इसके कमजोर और संकरे होने की वजह से किसी भी प्रकार का वाहन परिचालन संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी थाना रोड में अनुसूचित जाति-जनजाति थाना एवं महिला थाना का भवन स्थित है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। इस जर्जर फुटब्रिज से गुजरना स्थानीय लोगों के लिए जोखिम भरा और परेशानी का सबब बन चुका है।
सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि यदि यहां एक मजबूत और चौड़ा पुल का निर्माण कर दिया जाए तो यह न केवल दैनिक आवागमन को सुगम बनाएगा बल्कि किसी भी विषम परिस्थिति में वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी साबित होगा। उन्होंने इसे जनहित में नितांत आवश्यक बताया।
सांसद की इस पहल का स्वागत करते हुए राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल यादव, बैकुंठ यादव, सतीश यादव, छोटू यादव, अनिल पासवान समेत अनेक लोग शामिल थे। सभी ने कहा कि सांसद ने जनता की वर्षों पुरानी मांग को मजबूती से उठाया है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
दरधा नदी पर पुल निर्माण की मांग काफी लंबे समय से होती रही है। अब सांसद की इस सक्रियता के बाद इलाके के लोगों को भरोसा है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी और शहर को जल्द ही एक नया पुल मिलेगा।

जहानाबाद जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के क्रम में सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दरधा नदी पर पुल निर्माण की दिशा में पहल तेज कर दी है। उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर पुरानी थाना रोड के समीप दरधा नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण कराने की मांग की है।

जहानाबाद विराट युवा कवि मंच के तत्वावधान में आयोजित विराट युवा कवि सम्मेलन भाग–4 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस साहित्यिक समारोह में जहानाबाद के साथ-साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों युवा और वरिष्ठ कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।



जहानाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित गाली दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में बवाल खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य ललन सराफ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जहानाबाद टाउन हॉल में आयोजित वैश्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। गाली-गलौज इनकी आदत बन गई है।
“मां तो मां होती है, चाहे वह किसी की भी हो। मां को गाली देना बेहद निंदनीय है। तेजस्वी यादव की भी मां हैं, ऐसे शब्द किसी के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकते,” उन्होंने कहा।
जहानाबाद जिले के शहरी इलाकों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार हो रही वारदातों से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और कीमती सामान की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय शकूराबाद में पदस्थापित शिक्षक दिपु कुमार अपने परिवार संग घर पर सोए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर की ग्रील तोड़कर अंदर प्रवेश किया और उस कमरे में घुस गए जिसमें कोई सदस्य सोया नहीं था। मौका पाकर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि घर से करीब तीन भर से अधिक सोना, तीन किलो से ज्यादा चांदी (जो उनकी माता जी की थी) तथा अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है। कुल चोरी गए सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी जा रही है। सुबह करीब चार बजे जब परिवार के लोग उठे, तो कमरे का दरवाजा खुला पाया गया और आलमारी-बक्से बिखरे हुए थे। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही दोषियों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।
Sep 28 2025, 09:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k