आरएसएस के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र सेविकाओं ने किया पथसंचलन

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार शाम को आरएसएस की खंड कार्यवाहिका प्रतिमा सिंह के नेतृत्व में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा ड्रमंडगंज बाजार में पथ संचलन किया गया।इस दौरान राष्ट्र सेविकाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए महिलाओं में देश प्रेम का अलख जगाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की खंड कार्यवाहिका प्रतिमा सिंह ने बताया कि 27 सितम्बर 1925 को नागपुर में डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी।संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र सेविकाओं द्वारा पथसंचलन किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महिलाओं को संगठित कर राष्ट्र के लिए सेवा और समर्पण के लिए प्रेरित कर रहा है। राष्ट्र धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए राष्ट्र सेविकाओं ने संकल्प लिया।पथ संचलन में विमला श्रीवास्तव, रीमा कुमारी,पुष्पा, उर्मिला,गुंजन,राजकुमारी आदि शामिल रहीं।

तहसीलदार ने चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।मिशन शक्ति फेज पांच के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन बढ़ाने के लिए शनिवार को ड्रमंडगंज पुलिस ने तहसीलदार लालगंज दीक्षा पांडेय की अध्यक्षता में महेशपुर गांव स्थित पंचायत भवन में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया।थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने महिलाओ को कानून, हेल्पलाइन नंबर और महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम की जानकारी दी। तहसीलदार लालगंज दीक्षा पांडेय ने महिलाओं को उनके अधिकरों के प्रति जागरूक करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। तहसीलदार ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए तत्पर है। घरेलू हिंसा तथा किसी भी जगह उत्पीड़न होने पर हेल्पलाइन सेवाओं और स्थानीय पुलिस से सहयोग लेने की तहसीलदार ने महिलाओं से अपील की।इस दौरान एसआई राम विशाल, बैजनाथ बिंद आदि मौजूद रहे।

जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए देश में मिर्ज़ापुर जनपद को मिला प्रथम स्थान


संतोष देव गिरि मिर्ज़ापुर। जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए देश में उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जनपद को प्रथम स्थान मिला है।

बता दें कि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के द्वारा जनपद में वर्षा जल संरक्षण के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए जनपद को उत्तर भारत जाने में पहला स्थान प्राप्त हुआ हैं। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में चलाए गए कैच द रेन अभियान चलाया गया, जिसके तहत मनरेगा योजनान्तर्गत कई महत्वपूर्ण कार्य के साथ ही तालाबों की खुदाई, सिल्ट सफाई, खेत तालाब निर्माण, रेन वाटर हारवेस्टिंग, बंधी निर्माण, नाला, छोटी नदियों की सिल्ट सफाई एवं सोख पिट निर्माण आदि कार्यो में सक्रिय भागीदारी करते हुए जनपद में गिरते हुए भू-गर्भ जल स्तर को रोकने एवं जल स्तर को बढ़ाने की दिशा में उत्कृष्ठ कार्य किया गया। जनपद में यह अभियान जल स्रोतो के महत्व को समझते हुए प्रारम्भ किया गया था। जनपद के सबसे अधिक क्रिटकल ब्लाक कोन ब्लाक में एक वर्ष में एक मीटर भू गर्भ जल स्तर विभिन्न कार्यो के तहत करते हुए बढ़ाया गया। विकास खण्ड सिटी में 16.76 किलोमीटर लम्बी लोंदही नदी की सिल्ट सफाई कर उसकी दशा में सुधार लाना, लोवर खजुरी, चकडैम, हाफ में बैंडिंग तालाब आदि निर्माण व जीर्णोद्धार भी कराया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए जनपद को देश भर में 05 जोन में से उत्तर भारत जोन में जनपद मीरजापुर को प्रथम स्थान मिला हैं पुरस्कार में दो करोड़ रूपये भी मिलेगा जिससे जनपद में और विकास कार्य कराए जा सकेंगे।

*पीएम स्वनिधि की योजना फिर से हुई प्रारंभ,पथ विक्रेताओं को अब मिलेगा पंद्रह से पचास हजार तक का लोन*

मीरजापुर।भारत सरकार की पीएम स्वनिधि योजना फिर से प्रारंभ हो गई है।सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले इस लोक कल्याण मेला के अंतर्गत नगर निकायों में पथ विक्रेताओं की लोन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी,जिसके बाद बैंको द्वारा कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पथ विक्रेताओं के खाते में लोन का पैसा डाला जायेगा।बता दे इस बार पथ विक्रेताओं को मिलने वाला पहला लोन दस हजार से बढ़ाकर पंद्रह हजार कर दिया गया है।जिसके लिये पालिका कार्यालय में एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो,आधार लिंक नंबर,आधार कार्ड और बैंक पास की फोटोकॉपी और यूपीआईडी लाना होगा।

आवेदन के दौरान आवेदक के मोबाईल पर ओटीपी भी जायेगी जिसके के लिये मोबाइल भी लाना आवश्यक होगा।पथ विक्रेताओं के पहला लोन चूकता कर लेने पर मिलने वाले बीस हजार लोन की राशि को भी सरकार द्वारा पच्चीस हजार कर दिया गया है।दोनों राशि जमा करने के बाद पथ विक्रेताओं को पचास हजार लोन किया जायेगा।

पिछले कई साल से चली आ रही इस योजना से मीरजापुर नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग छः हजार से ऊपर पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलवाया गया था।नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के साथ,फेरी करने वालो,सैलून,सिलाई-कढाई करने वाली महिलाओं,माला-फूल बेचने सहित तमाम लोगो को नगर पालिका कार्यालय में लोन प्रक्रिया का ऑनलाइन किया था।भारत सरकार द्वारा छोटे लोन देकर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों आर्थिक सहयोग किया जा रहा है,जिससे अपने उद्योग धंधों को बढ़ा सके।

महिला ने फांसी लगाकर दी जान

लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बघई निवासी मोनू की 22 वर्षीया पत्नी खुशबू की शुक्रवार को देर शाम साड़ी के फंदे में पंखे के सहारे लटकने से संदिग्ध स्थिति में हुई मौत।देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शनिवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देर रात मायके वालों ने थाने में तहरीर दिया है।

लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव पुलिस चौकी अंतर्गत बघई गांव निवासी मोनू की पत्नी खुशबू घर में पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटकने से संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घर का पूरा परिवार गड़बड़ा धाम शीतला माता के दर्शन पूजन के लिए गए थे। घर में मोनू की पत्नी खुशबू और मोनू के 80 वर्षीय दादा थे। शाम छः बजे के बाद गड़बड़ा से वापस आने पर मोनू व परिवार के लोगों ने देखा की खुशबू अपने कमरे को अन्दर से किवाड़ बंद कर लिया था। खिड़की से देखा की खुशबू पंखे में साड़ी के सहारे फंदे पर लटकी थी। परिजन आनन फानन में पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में किवाड़ तोड़ कर शव को नीचे उतारा गया।

मोनू ने इसकी सूचना अपने ससुराल विंध्याचल थाना के महुआरी गांव में दिया। देर रात खुशबू के मायके से दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने खुशबू को मृत देख कर काफी उत्पात मचाया। स्थानीय लोगों ने तिलांव चौकी पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों को समझ बुझा कर शांत किया। देर रात मायके पक्ष द्वारा पति मोनू सहित ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर रात में पीएम के लिए शव मोर्चरी भेज दिया।

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।मोनू पत्नी के साथ पूना में रहता था तीन दिन पहले वह खुशबू के साथ बघई स्थित घर आया था, खुशबू को अभी कोई संतान नहीं है।‌प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह ने बताया की महिला की फांसी लगाने से मौत हुई है। मायके पक्ष द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

तम्बाकू सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में किया गया जागरूक

*तम्बाकू के सेवन से हर 4 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की हो जाती है मौत : अपर जनपद न्यायाधीश

मीरजापुर। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एसएन पब्लिक स्कूल लोहंदी में शुक्रवार को सभागार में तम्बाकू निषेध, उपभोक्ता का अधिकार शिविर कार्यक्रम अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव

विनय आर्या के अध्यक्षता में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव ने बताया कि तम्बाकू सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया। तम्बाकू के सेवन से हर 4 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। तम्बाकू में निकोटिन नामक तत्व होने के कारण यह इन्सान को नशे का आदि बनाता है, साथ में इसके प्रभाव से मानव के शरीर में अनेकों बीमारियां जन्म ले लेती हैं। तम्बाकू के सेवन से मुंह, गले, श्वासनली व फेफड़ों का कैंसर, दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, पेट के अल्सर व पैरालिसिस हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि तम्बाकू का सेवन छोड़ना चाहते है तो नशा छोड़ने का निश्चय मन से करें। यदि एक बार में नशा करना नहीं छोड़ पा रहे है, तो धीरे-धीरे मात्रा कम करते हुए छोड़े तथा खान-पान व लाईफ स्टाइल में सुधार लायें। इस अवसर यह संकल्प लें कि खुद भी नशा नहीं करेगें और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया तथा साथ ही साथ उपस्थित बालक बालिकाओं को आगाह करते हुए बताया कि यदि मार्केट में कोई सामान खरीदने जाते है तो सबसे पहले उसकी समाप्ति तिथि देखे एवं खुदरा बिक्री मूल्य देखें, उसके बाद ही सामान को खरीदे, मूल्य से ज्यादा पैसा ना दें। बालक एवं बालिकाओं को शिक्षा के प्रति एकाग्र मन से पढ़ाई-लिखाई करें। भविष्य में आप लोग अपने गांव, घर, जिला, प्रदेश का नाम रोशन करें जो भी पढ़े उसको लिख-लिखकर पढ़े। तम्बाकू का सेवन न करने के विषय पर, उपभोक्ता का अधिकार जागरूकता शिविर में एसएन स्कूल के प्रबन्धक डॉ राजेश सिंह ने भी बच्चो को जागरूक करते हुए नशा मुक्ति व शिक्षा पर जोर दिया तथा साथ ही साथ प्रधानाचार्य, मनोज पाण्डेय विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालय के अध्यापक प्रमोद यादव, अफरोज खॉ, रितू दूबे व दिलीप यादव समस्त स्टाफ तथा पीएलबी जय प्रकाश सरोज तथा कल्पना यादव उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा गुप्ता ने किया।

*हाईटेंशन तार गिरने से भैंस की मौत*

मड़िहान।

मड़िहान तहसील क्षेत्र के गेरुआही में हाईटेंशन तार टूटकर गिरा चरने जा रही भैंस इसकी चपेट में आ गई |घटना में भैंस की मौत हो गई और पशुपालक ने मुआवजे की मांग की

मड़िहान तहसील के ग्राम पंचायत रैकल के कन्हाईपुर गांव निवासी मक्कू कोल भैंस चराने लिए जा रहे थे भैंस के उपर से गुजर रहा 11000 बोल्टेज का हाई-टेंशन तार शुक्रवार की दोपहर 3 बजे अचानक टूट कर गिर पड़ा । भैंस छटपटाने लगी लेकिन तार से निकल रही चिनगारियों के चलते नजदीक जाने की हिम्मत नहीं पड़ी।थोड़ी ही देर में बुरी तरह झुलसने से भैस की दर्दनाक मौत हो गई। भैंस की कीमत लगभग ₹80000 रुपए बताई जा रही है। ग्रामीण ने घटना की जानकारी विद्युत उपकेंद्र पर देकर विद्युत आपूर्ति बन्द करवाई तथा थाना प्रभारी संत नगर को भी सूचित किया| सोना देवी रामफल पुलपत्ती,लालमन , कल्लू,मुनीब कोल सहित अन्य ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Mirzapur: हिंदू देवी-देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने के मामले में तीन और गिरफ्तार, पुलिस ने 25-25 का घोषित किया था इनाम

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर पुलिस ने हिन्दू देवी-देवताओं पर यूट्यूब चैनल पर अभद्र टिप्पणी, करने गाना गाने वाली सरोज सरगम प्रकरण से सम्बन्धित तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था‌‌। इनके कब्जे से आपत्तिजन साहित्य, इलेक्ट्रानिक सिस्टम व वाद्ययंत्र बरामद हुआ है।

यह रहा है पूरा मामला

पिछले दिनों सोशल मीडिया में हिन्दू आराध्य देवी मां दुर्गा के सम्बन्ध में अभद्र अश्लील टिप्पणी गाने के रूप में करते हुए मिर्जापुर के मड़िहान की बिरहा गायिका सरोज सरगम द्वारा अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड कर व्यापक रूप से वायरल कर हिन्दू धर्मावलम्बियों की आस्था को चोट पहुंचाते हुए शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक विद्वेश फैलाने का कुत्सित प्रयास किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद विहिप बजरंग दल सहित कई सामाजिक संगठनों ने भी इसकी पुरजोर निंदा करते हुए विरोध में उतर आए थें तो वहीं संत समाज भी आक्रोशित हो उठा था। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर तत्काल थाना मड़िहान पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ करते हुए सरोज सरगम के साथ इस अशोभनीय आपराधिक कृत्य में 9 अन्य के संलिप्त पाये जाने की बात सामने आई, जिनका नाम विवेचना से प्रकाश में लाया गया। साथ ही वायरल पोस्ट को 21 सितंबर 2025 को रिमूव कराया गया।

सरोज सरगम की गिरफ्तारी के बाद से ही सक्रिय हो गई थी पुलिस

वायरल वीडियो के सम्बन्ध में मीरजापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी सरोज सरगम के साथ सह आरोपी उसके पति राममिलन बिन्द सहित कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि मामले से सम्बन्धित 3 आरोपी फरार चल रहे थे, जिनपर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगीं हुईं थीं। 26 सितंबर को इनामिया पुलिस की अलग-अलग टीमों ने राजवीर सिंह यादव 45 वर्ष पुत्र बृजराज सिंह मूल निवासी ग्राम सिधौली, जनपद सीतापुर को मीरजापुर की कोतवाली शहर पुलिस टीम द्वारा तथा सोनू 21 वर्ष पुत्र महेन्द्र बिन्द निवासी असवों दाउदपुर थाना हण्डिया, प्रयागराज व शशांक प्रजापति 34 वर्ष पुत्र कैलाश राम प्रजापति निवासी पहाड़ीपुर थाना सराय इनायत, प्रयागराज को थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें आवश्यक कार्यवाही के पश्चात जेल रवाना किया गया है।

मास्टरमाइंड है राजवीर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि

उक्त प्रकरण में राजवीर सिंह यादव की मुख्य भूमिका रही है, जो आपत्तिजनक साहित्य का लेखक व मुख्य आरोपी सरोज सरगम को वित्तीय सहायता प्रदान कर आपत्तिजनक संगीत गायन के लिये दुषप्रेरित कर रहा था, जो इस पुरे प्रकरण का मास्टर माइंड भी रहा है। पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल फोन, 2- एलईडी टीवी, 2-कम्प्यूटर-, 5-साउण्ड स्पीकर, 1-कैमरा व अन्य इलेक्ट्रानिक सिस्टम सहित वाद्ययंत्र एवं आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद कर लिया है।

नवरात्र में अशांति फैलानी की रही तैयारी

मिर्ज़ापुर में नवरात्रि में दुर्गा पूजा से पूर्व सरोज सरगम ने राजवीर सिंह यादव के इशारे पर पूरी तरह से अशांति फैलाने का मन बना लिया था। उसकी दृढ़ता देखिए कि पुलिस द्वारा वीडियो डिलीट कराने के बाद उसने पुनः वीडियो अपलोड कर हिंदू देवी-देवताओं को इंगित करते हुए अशब्द बोलने से पीछे नहीं हट लोगों को उक्शाने में लग गई थी‌ बहरहाल वह पति सहित जेल की सलाखों के पीछे जा चुकी है।

रक्तदान जागरूकता गोष्ठी के अंतर्गत छात्रों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया

मीरजापुर।25 सितंबर शुक्रवार

रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत जिले की अग्रणी संस्था विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने 'हर घर ब्लड डोनर' अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में रक्तदान जागरूकता गोष्ठी के साथ ही कुछ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत आज केबी कालेज के बीएड संभाग में रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में अध्ययन कर रहें शोध के छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित छात्र छात्राओं को रक्तदान से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सभी को रक्तदान करने के लिए उत्प्रेरित किया। उन्होने रक्तदान की आवश्यकता, रक्तदान के लिए लोगों के मन में बैठी भ्रान्तियां, रक्तदान से लाभ इत्यादि पर विस्तार से चर्चा कर सभी के शंका॓ओं को दूर करने का प्रयास किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहें बीएड कालेज के प्रोफेसर डॉक्टर भानू प्रताप सिंह ने स्वयं के द्वारा रक्तदान करने की सहमति देते हुए विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की और गोष्ठी में छात्र छात्राओं से कालेज परिसर में आगामी आठ अक्तूबर को होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने का आह्वान भी किया।

संस्था के उपाध्यक्ष एवं गोष्ठी का संचालन कर रहें शिव कुमार शुक्ल ने भी रक्तदान की आवश्यकता, लाभ इत्यादि की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से रक्तदान करने की अपील की।

कार्यक्रम में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी एवं इस कार्यक्रम के संयोजक अक्षत गुप्ता, हर्षित वर्मा, निहाल दुबे सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।

राम टेक पर मंचन के साथ शुरू हुई पुरानी दशमी पंचायती की रामलीला, पांच सौ बरस से हो रहा है परंपरा का पालन

भव्य, आकर्षक व सुरक्षित होगा विजयादशमी उत्सव : अशोक सिंह

मीरजापुर। श्री रामलीला पुरानी दशमी पंचायती के तत्वाधान में पिछले पांच सौ वर्षों से भगवान श्री राम के जीवनी पर आधारित रामलीला का मंचन शुरू हो गया नगर के पुरानी दशमी स्थित राम टेक पर श्री राम दरबार में राम लखन व सीता मईया के रूप में विराजमान कलाकारों ने रामायण की चौपाई और भाव प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान कई कलाकारों ने विभिन्न स्वरूपों में अपनी प्रस्तुति पेश की।

नगर के विभिन्न मोहल्लों में राम वन गमन मार्ग जो प्राचीन समय से ही विकसित है वहाँ प्रभु श्री राम के चरण आज भी घर घर पड़ते हैं। रोजाना शाम को नगर के पुरानी दशमी, अनगढ़, तेलियागंज, डंकीनगंज, चौबेटोला, टटहाई रोड, रानीबाग, पेहटी चौराहा, चिनिहवां इनारा, तुलसी चौक, गुडहट्टी, पुरानी अंजही मोहल्लो में लोग भगवान को निहारने के लिए घरों से बाहर नज़रे बिछाये निहारते रहते हैं। मार्ग पर लोक गीत व रामायण की चौपाई गाते बजाते कलाकारों का झुण्ड साथ साथ चलता है। कभी रथ पर सवार तो कभी पैदल ही भगवान घरों में पहुंचते हैं लोग उनकी आरती करते हैं। आधुनिक युग में युवाओं को भगवान राम के चरित्र व मर्यादा से बहुत कुछ सीखते हैं।

रामलीला समिति के पदाधिकारी नियमित स्थल का भ्रमण कर जरुरी दिशा निर्देश देते रहते हैं। इस दौरान समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राम टेक, सीता वाटिका, राम रावण युद्धस्थल सहित श्री राम दरबार की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि विजयादशमी उत्सव भव्य व आकर्षक हो। इसके लिए सभी प्रयास जल्द से जल्द पूरे कर लिए जायें जिससे श्रद्धालुओं को आकर्षक मेला देखने को मिले। फिर अध्यक्ष श्री सिंह ने प्रभु राम, लक्ष्मण व सीता मईया को माला पहना कर, आरती पूजन करके, रथ पर सवार करा नगर भ्रमण व आमजन को दर्शन कराने के लिए ले गये।

गौरतलब है कि इस मेले व भारत मिलाप को देखने कभी काशी नरेश खुद हाथी पर सवार हो कर आते थे।

समिति के वरिष्ठ सदस्य श्यामा प्रसाद जायसवाल ने बताया कि समिति को हैदराबाद के निज़ाम द्वारा उपहार स्वरुप एक कड़ाबीन भी दिया गया था उन्होंने बताया कि जिसकी आवाज़ पहले तीस किलोमीटर तक सुनाई पड़ती थी जिसका उपयोग पुराने समय में लोगों को यह सन्देश देने के लिए होता था कि मेला शुरू हो चुका है। अब यह एक प्राचीन धरोहर के रूप में समिति के पास है। पुराने समय में नगर के सेठों ने समिति को कई अमूल्य आभूषण व आकर्षक वस्तुएं दान दी थीं जिससे भगवान का पारम्परिक श्रंगार होता रहा है।

इस दौरान समिति के मंत्री अतिन गुप्ता, अशुकांत चुनाहे, सुभाष चंद, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रहरि, विनोद सेठ, भोला नाथ साहू, ओम प्रकाश, विनोद केशरवानी, अनिल यादव, जीतेन्द्र अग्रवाल, नयन कुमार, मुकेश वर्मा, हेमंत गुप्ता,बृजेश गुप्ता, शशिकांत बरनवाल, कन्हैय्या त्रिपाठी, कमलेश केशरवानी, मयंक, हिमांशु सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।