तम्बाकू सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में किया गया जागरूक
*तम्बाकू के सेवन से हर 4 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की हो जाती है मौत : अपर जनपद न्यायाधीश
मीरजापुर। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एसएन पब्लिक स्कूल लोहंदी में शुक्रवार को सभागार में तम्बाकू निषेध, उपभोक्ता का अधिकार शिविर कार्यक्रम अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव
विनय आर्या के अध्यक्षता में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव ने बताया कि तम्बाकू सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया। तम्बाकू के सेवन से हर 4 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। तम्बाकू में निकोटिन नामक तत्व होने के कारण यह इन्सान को नशे का आदि बनाता है, साथ में इसके प्रभाव से मानव के शरीर में अनेकों बीमारियां जन्म ले लेती हैं। तम्बाकू के सेवन से मुंह, गले, श्वासनली व फेफड़ों का कैंसर, दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, पेट के अल्सर व पैरालिसिस हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि तम्बाकू का सेवन छोड़ना चाहते है तो नशा छोड़ने का निश्चय मन से करें। यदि एक बार में नशा करना नहीं छोड़ पा रहे है, तो धीरे-धीरे मात्रा कम करते हुए छोड़े तथा खान-पान व लाईफ स्टाइल में सुधार लायें। इस अवसर यह संकल्प लें कि खुद भी नशा नहीं करेगें और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया तथा साथ ही साथ उपस्थित बालक बालिकाओं को आगाह करते हुए बताया कि यदि मार्केट में कोई सामान खरीदने जाते है तो सबसे पहले उसकी समाप्ति तिथि देखे एवं खुदरा बिक्री मूल्य देखें, उसके बाद ही सामान को खरीदे, मूल्य से ज्यादा पैसा ना दें। बालक एवं बालिकाओं को शिक्षा के प्रति एकाग्र मन से पढ़ाई-लिखाई करें। भविष्य में आप लोग अपने गांव, घर, जिला, प्रदेश का नाम रोशन करें जो भी पढ़े उसको लिख-लिखकर पढ़े। तम्बाकू का सेवन न करने के विषय पर, उपभोक्ता का अधिकार जागरूकता शिविर में एसएन स्कूल के प्रबन्धक डॉ राजेश सिंह ने भी बच्चो को जागरूक करते हुए नशा मुक्ति व शिक्षा पर जोर दिया तथा साथ ही साथ प्रधानाचार्य, मनोज पाण्डेय विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालय के अध्यापक प्रमोद यादव, अफरोज खॉ, रितू दूबे व दिलीप यादव समस्त स्टाफ तथा पीएलबी जय प्रकाश सरोज तथा कल्पना यादव उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा गुप्ता ने किया।
Sep 27 2025, 17:48