आजमगढ़ : स्वच्छता सेवा पखवारा के तहत पवई ब्लाक में अधिकारियों ने किया श्रमदान
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । स्वच्छता सेवा पखवारा के तहत फूलपुर तहसील के पवई ब्लाक परिसर में गुरुवार को साफ सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया । इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार के स्वच्छता अभियान के लिए शपथ दिलाया गया । पवई विकास खण्ड परिसर में खंड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार एवं सहायक खण्ड अधिकारी असविंद यादव के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रम दान अभियान के तहत साफ सफाई किया । इसके बाद समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ दिलाया । इस अवसर पर सहायक खण्ड पंचायत अधिकारी असविंद यादव ,लेखाकार ओमप्रकाश बर्मा,राघवेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अनूपम श्रीवास्तव ,प्रधान संघ अध्यक्ष राम चंद्र यादव ,चंद्र शेखर रतिभान आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव बने शाहिद भाई ,बधाई देने वालो का लगा तांता
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के चकिया गांव के पूर्व प्रधान शाहिद भाई चकिया को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है। उनके मनोनयन कि सूचना मिलते ही निजामाबाद क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर दौड़ गई है। शाहिद भाई चकिया ने आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे लखनऊ से फोन पर बताया है कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है उसे निष्ठापूर्वक निभाना है और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में अखिलेश यादव कि सरकार बनाने के लिए घर घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों को जोड़ना है। शाहिद भाई चकिया को बधाई देने वालों में प्रधान चकिया अबुशाद अहमद, पूर्व महाप्रधान वीरेन्द्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनयन यादव, पूर्व प्रधान सुराई मोहम्मद शैफ, पूर्व बालगोविंद यादव, पूर्व प्रधान रंजीत चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अबु तालिब, अबु ओबैदा शेख, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश यादव, सपा नेता अकबर खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य भंडारी यादव, अरविंद यादव ,मोहम्मद आमिर,अबुजर आज़मी,आदि लोगों ने बधाई दी है।
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव बने शाहिद भाई ,बधाई देने वालो का लगा तांता
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के चकिया गांव के पूर्व प्रधान शाहिद भाई चकिया को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है। उनके मनोनयन कि सूचना मिलते ही निजामाबाद क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में खुशी कि लहर दौड़ गई है। शाहिद भाई चकिया ने आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे लखनऊ से फोन पर बताया है कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है उसे निष्ठापूर्वक निभाना है और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में अखिलेश यादव कि सरकार बनाने के लिए घर घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों को जोड़ना है। शाहिद भाई चकिया को बधाई देने वालों में प्रधान चकिया अबुशाद अहमद, पूर्व महाप्रधान वीरेन्द्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनयन यादव, पूर्व प्रधान सुराई मोहम्मद शैफ, पूर्व बालगोविंद यादव, पूर्व प्रधान रंजीत चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अबु तालिब, अबु ओबैदा शेख, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमलेश यादव, सपा नेता अकबर खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य भंडारी यादव, अरविंद यादव ,मोहम्मद आमिर,अबुजर आज़मी,आदि लोगों ने बधाई दी है।
आजमगढ़ : अम्बारी में  देवी जागरण का हुआ आयोजन ,जयकारे से गूँजा पूरा क्षेत्र
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ :  फूलपुर तहसील के अंबारी (पाण्डेय के पूरा ) में श्री बागेश्वर धाम श्री दुर्गा समिति के द्वारा मंगलवार की रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया । इस दौरान कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत देवी गीत सुनकर लोग काफी मंत्रमुग्ध हुए। इस दौरान जय माता जी और जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सर्वप्रथम सुंदर काण्ड से देवी जागरण का शुरुआत किया गया। गायक कलाकार राजेश चौबे ने जैसे ही निमिया के डारी मईया गीत गाये लोग झूम उठे। इस दौरान एक से बढ़कर एक देवी गीत गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीच बीच मे माँ शेरावाली जयकारे से पूरा क्षेत्र गूँजता रहा । इस मौके पर कामेश्वर पाण्डेय, सिद्धेश्वर पाण्डेय ,प्यारेलाल राजभर ,शिवम पाण्डेय ,मिथिलेश यादव ,सूरज पाण्डेय ,जेपी यादव ,अतुल यादव ,राम देव राजभर , हर सिंह पाण्डेय , राजनाथ बिन्द ,लक्ष्मीकांत पाण्डेय ,अमित चौबे आदि ।
आजमगढ़ :महाराजा सुहेलदेव राजभर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा जनों ने फूंका पुतला , जमकर किया नारेबाजी
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिला के दीदारगंज चौक पर भाजपा के लोगो के द्वारा ए आई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंका गया । बता दे कि महाराजा सुहेलदेव के ऊपर अभद्र टिप्पणी शौकत अली के द्वारा किया गया था ।
भाजपा सरकार के मंत्री अनिल राजभर के निर्देश पर कि प्रदेश के हर जनपद में सभी थानों पर पार्टी कार्यकर्ता हर जगह शौकत अली के उपर मुकदमा दर्ज करावें इसी को मद्देनजर को लेकर विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज के दीदारगंज चौक पर बुधवार को दिन में लगभग एक बजे भाजपाजनों ने एआई एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंका और एआई एम आई एम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेता एवं जिला मंत्री राम स्वारथ राजभर ने कहा कि एमआईएम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बहराइच जिले में एमआईएम आई एम की जनसभा में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के उपर अमर्यादित , अपमानजनक अपशब्द कह कर सोशल मीडिया तथा टीवी चैनलों पर प्रचारित किया एवं कराया जिससे हमें और हमारे हिंदू समाज को अपमानित किया गया है। इस को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र भाजपा नेता जिला मंत्री लालगंज रामस्वरथ राजभर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को सौपकर एआईएम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के उपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर अरूणाकर सिंह हैपी, भानुप्रताप सिंह, दिनेश सिंह,उमेश सिंह, मनीष सिंह,सुरेश राजभर,राजेश राजभर,सुक्खू धरिकार, सुशील गुप्ता,सुभाष चौहान ,ज्ञानेंद्र यादव, राकेश गौतम, श्याम सुंदर तिवारी,अमित राजभर ,विजय राजभर आदि रहे ।
आज़मगढ़ : भाजपा सहयोगी मंच के प्रदेश मंत्री बने अजय मोदनवाल ,बधाई देने वालो का लगा तांता
आजमगढ़ । भाजपा सहयोगी मंच के प्रमुख संस्थापक चन्दन पाठक ने अजय मोदनवाल को उत्तर प्रदेश का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है । भाजपा सहयोगी मंच के प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है । नवनियुक्त प्रदेश मंत्री अजय मोदनवाल का कहना है कि भाजपा सहयोगी मंच के प्रमुख संस्थापक अजय पाठक ने हमे प्रदेश में मंत्री पद की जिम्मेदारी दिया है । हर जिले में संगठन की मजबूती के लिए ईमानदारी के साथ काम करूंगा । बता दे भाजपा सहयोगी मंच के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री अजय मोदनवाल आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अम्बारी बाजार निवासी हैं । इस क्षेत्र मोनू जायसवाल, सूरज अग्रहरि, राहुल पाण्डेय ,सुरेंद्र मौर्य ,मारुति उपाध्याय, हरिकेश गुप्ता ,अमित जायसवाल, सुजीत जायसवाल ,अशोक ,प्रदीप आदि ने अजय मोदनवाल को भाजपा सहयोगी मंच प्रदेश मंत्री बनाये जाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है ।
आजमगढ़ :स्व ओम प्रकाश मिश्र की पुण्यतिथि पर  रक्तदान और नेत्र परीक्षण का हुआ आयोजन ,अब निःशुल्क होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन : कृष्ण कांत मिश्र
सिद्धेश्वर पाण्डेय ,व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल में स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र की 15वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया । इस दौरान क्षेत्र के लोगो का नेत्र परीक्षण ,दवा और चश्मा का वितरण किया गया । लोगो ने स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर लोगो ने याद किया । सर्व प्रथम ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशन फुलेश के प्रबन्धक कृष्ण कांत मिश्रा , जेल अधीक्षक अंबेडकर नगर शशिकांत मिश्र ,रामचन्द्र मिश्र एवं समाजसेवी प्रद्युम्न मिश्रा ने स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । वक्ताओं ने स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया । इसके बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर और नेत्र परीक्षण में कुल 2 हजार लोगों को निःशुल्क जांच और दवा दिया गया । सुयोग्य आँख के डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क जांच और निःशुल्क चश्मा का वितरण भी हुआ । स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान का भी आयोजन किया गया । इस दौरान लगभग 1 दर्जन महादनियो ने रक्तदान किया । प्रबन्धक कृष्ण कांत मिश्रा ने कहा कि हमारे पिताजी ओम प्रकाश मिश्र हमेशा कहा करते थे कि लोगो का कर भला तो हो भला । पिताजी के बताए हुए कहावत के अनुसार क्षेत्र के कल्यार्थ चिकित्सा शिविर और नेत्र परीक्षण का आयोजन किया जाता हैं । नेत्र चिकित्सा के साथ साथ अब निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जाएगा । शिक्षा क्षेत्र में भी उन्हीं की प्रेरणा से फुलेश शिशु से लेकर महाविद्यालय की स्थापना करके क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है । इस अवसर पर छोटेलाल चतुर्वेदी , राम चन्दर मिश्र ,प्रद्युम्न मिश्रा ,डॉक्टर पीएन सिंह ,डॉक्टर कमला ,डॉक्टर शरद ,डॉक्टर अनुराग ,डॉक्टर के एल , डॉक्टर आर एस एन त्रिपाठी ,डॉक्टर आर के उपाध्याय ,डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह, अनुराधा सिंह ,आशीष सिंह ,आलोक कुमार शुक्ला ,बिनीत दुआ आदि रहे ।
आजमगढ़ : विश्व हिंदू महासंघ भारत के द्वारा अवैद्यनाथ कीमनायी गयी पुण्यतिथि ,वक्ताओं ने रखे अपने अपने विचार
       सिद्धेश्वर पाण्डेय , व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के कटार ताखा पुरब स्थित हनुमान मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ भारत के तत्वावधान में शुक्रवार को देर शाम महंत ब्रम्हलीन अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी । इस दौरान वक्ताओ ने ब्रम्हलीन अवैद्यनाथ जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया । विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार साधु और विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हिन्दुओ की रक्षा के लिए ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ जी ने जाति का बंधन तोड़ते हुए उन्होंने डोम के परिवार के द्वारा बनाये भोजन को डोम के घर पर जाकर किया था। उन्ही के बताए हुए रास्ते और हिन्दुओ की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने नारा दिया है कि बटोंगे तो कटोंगे । हमारे हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा नुकसान करने वाले महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू थे । ये दोनों खलनायक की भूमिका में रहकर देश के हिन्दुओ को बांटने का काम किया । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक नशेड़ी और सनकी नेता हैं । वह क्या बोलेगा । यह नही कहा जा सकता । आज के समय मे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी राज में भारत का हर हिन्दू गर्व से कहता है कि मैं हिन्दू हू । आयोजक जिला वरिष्ठ अध्यक्ष आद्या सिंह ने सभी का अंगवस्त्रम और माल्यार्पण करते हुए सभी लोगों का स्वागत किया । इस अवसर पर केशव कुमार सिंह,रेखा सिंह,सुंदरम सिंह,राजेश कुमार शुक्ला, सन्तोष सिंह ,सुकेश सिंह,राणा सन्त सिंह,विंध्याचल सिंह,दिनेश सिंह,काशी नाथ पाण्डेय ,ओम प्रकाश मिश्रा ,योगेंद्र यादव,नकुल यादव,पप्पू गुप्ता आदि रहे । अध्यक्षता आद्या प्रसाद सिंह एवं संचालन रबिन्द्र सिंह ने किया ।
आजमगढ़ :  कल मनायी जाएगी ओमप्रकाश मिश्र की पुण्यतिथि,निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क चश्मा वितरण का होगा वितरण
   सिद्धेश्वर पाण्डेय ,व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल में हर वर्ष की तरह इस बार भी स्व0ओम प्रकाश मिश्र की पंचदश पुण्य तिथि 13सितम्बर शनिवार को सुबह 9बजे से मनायी जाएगी ।
स्व ओमप्रकाश मिश्र की पुण्यतिथि पर कल  दोपहर एक बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण एव निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमें ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों के द्वारा आंखों की जांच की निःशुल्क जाएगी और परामर्श दिया जाएगा। इसकी जानकारी ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र ने दी।
यूपी की अश्विक्का सिंह ने जेएसएस विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया ,अश्विक्का सिंह ने यूपी का बड़ाया मान
सिद्धेश्वर पाण्डेय
लखनऊ । जेएसएस विश्वविद्यालय की बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशनकी प्रतिभाशाली छात्रा अश्विक्का सिंह ने हाल ही में अपनी उपलब्धि से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
दिनांक 6 और 7 सितंबर 2025 को आईआईटी दिल्ली के परिसर में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक सम्मेलन में एलिशियन मून 2.0 ए जर्नी ऑफ डिप्लोमेसी ऐंड कनेक्शन में देशभर की कई प्रमुख विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस सम्मेलन में आईआईटी दिल्ली, बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अनेक शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के मुगलसराय की रहने वाली अश्विक्का सिंह ने जेएसएस विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सत्रों और चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया तथा समसामयिक वैश्विक एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अश्विक्का ने अपनी संवाद शैली, आत्मविश्वास और तार्किक सोच के बल पर उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। एलिशियन मून 2.0 का उद्देश्य छात्रों को कूटनीति डिप्लोमेसी नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और वैश्विक दृष्टिकोण से परिचित कराना था। सम्मेलन में प्रतिभागियों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, सामाजिक विकास, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी प्रगति और शांति स्थापना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। इस मंच ने युवा प्रतिभाओं को संवाद और समाधान के नए रास्ते खोजने का अवसर प्रदान किया।
अश्विक्का सिंह ने सम्मेलन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अवसर रहा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं बल्कि टीम भावना और नेतृत्व कौशल को भी निखारते हैं। अश्विक्का ने यह भी कहा कि उन्होंने यहां से जो अनुभव प्राप्त किया है, वह भविष्य में उनके करियर और सामाजिक योगदान दोनों में सहायक सिद्ध होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमारे छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से संस्थान की शैक्षणिक प्रतिष्ठा और भी बढ़ती है। निस्संदेह, अश्विक्का सिंह की यह सफलता यह दर्शाती है कि आज की युवा पीढ़ी केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं है बल्कि नेतृत्व, कूटनीति और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी पूरी तरह सक्षम है।