भ्रष्टाचार: गांव में बिना कार्य कराए हुआ लाखों का भुगतान, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

मीरजापुर। एक तरफ़ राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार गांव के तालाब, कुओं का कायाकल्प करते हुए उनके जीर्णोद्धार का कार्य करते हुए उन्हें संरक्षित कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा भारी भरकम धन भी खर्च करती आईं हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए ग्राम प्रधान और सचिव ने जमकर सरकारी धन का बंदरबांट करते हुए कागजों में लाखों का खर्च दिखाकर सरकारी धन को हज़म कर लिया है, जबकि मौके पर हकीकत देख ग्रामीणों की आंखें फटी की फटी रह जा रही है।

घोर आश्चर्य की बात तो यह है कि कि तमाम शिकायतों और कार्रवाई की गुहार के बाद भी गांव में जाकर किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने मौके की हक़ीक़त को देखने की जहमत नहीं उठाई है, अलबत्ता शिकायत होने और ग्रामीणों को मुखर होता देख एकाध ग्रामीण को खड़ा कराकर फोटो खींच फर्जीवाड़े को दबाने का कुचक्र शुरू कर दिया गया है।

दरअसल, जिले के हलिया ब्लाक के मनिगढ़ा गांव में प्रधान और सचिव की मिलीभगत से बिना कार्य कराए लाखों रुपये का भुगतान करा लिया गया।

इतना ही नहीं प्रधान ने बिना कार्य किए अपने चहेतों को मनरेगा का भुगतान भी कर दिया। यह आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सम्पूर्ण मामले की जांच कराने की मांग की है, ताकि सरकारी धन का गबन करने और गांव के विकास के नाम आने वाले धन का बंदरबांट करने वालों पर कार्रवाई हो सकें।

‌जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सौंपे गए

पत्रक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा कागज पर विकास कार्य किए गया हैं और लाखों का भुगतान करा लिया गया है। गांव में पेयजल के लिए पानी से लेकर सड़क, बिजली तथा तालाब कुएं से लेकर अन्य के नाम पर लंबा गबन किया गया है, हैंडपंप मरम्मत तथा टैंकर से पानी आपूर्ति करने के नाम पर भी जबरदस्त गड़बड़झाला किया गया है।

हलिया विकास खंड क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव में विकास कार्य के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की परत दर परत खुलने पर ग्रामीणों में भी इस बात को लेकर चर्चा तेज़ हो चली है कि आखिरकार विकास कार्यों के नाम पर खर्च होते आए भारी भरकम धनराशि को किसके सह पर हजम किया जाता रहा है। क्यों नहीं अधिकारियों ने जांच करने की जहमत उठाई है।

गांव में बिना कार्य कराए हुआ लाखों के भुगतान की जांच की मांग अब तेज़ होने लगी है। ग्रामीण बताते हैं कि जमीन पर कुओं के कायाकल्प के नाम पर कागज़ों में लाखों खर्च दिखा दिया गया है, लेकिन जमीन पर कुओं की दशा देख सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। गांव निवासी अब्दुल, अवधनारायण, दीपक तिवारी इत्यादि ग्रामीण बताते हैं कि मनिगढ़ा गांव में विकास कार्य के नाम पर जबरदस्त गड़बड़झाला किया गया है।जिसकी जांच करने के बजाए शिकायतों को दबाने में संबंधित अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं। इस संदर्भ में जब मनिगढ़ा गांव के सचिव से संपर्क करना चाहा गया तो उनके मोबाइल से संपर्क नहीं हो पाया।

ग़ौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में हुए मनरेगा घोटाले में मीरजापुर का हलिया विकास खंड भी फंसा हुआ है। मनरेगा में हुए व्यापक पैमाने पर घोटाले की जांच में कईयों को सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कराने के बाद जांच बिठाई थी। तत्कालीन सरकार में इसको लेकर खूब किरकिरी भी हुई थी।

दुर्गा पूजा पंडाल से साउंड सिस्टम चोरी

लालगंज (मिर्जापुर)। थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव स्थित दुर्गा पूजा समिति के पंडाल से बीती रात अज्ञात चोर साउंड सिस्टम चोरी कर ले गए। घटना के समय समिति के चार सदस्य पंडाल में ही सो रहे थे।

समिति अध्यक्ष अशोक कुमार कश्यप ने तहरीर देकर बताया कि रात करीब 12 बजे तक सभी लोग पंडाल में बैठे थे। बाद में सदस्य वहीं सो गए। तभी चोरों ने मौका पाकर पंडाल में लगा साउंड सिस्टम उठा लिया। चोरी गए सामान में आहूजा कंपनी का 800 वाट मशीन, 1200 वाट मशीन, 12 चैनल मिक्सर और एक माइक शामिल है, जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है।

सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विन्ध्य महोत्सव के द्वितीय दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक छानबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आयोजित नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव के द्वितीय दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मां विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग लखनऊ की अमरनाथ शुक्ला, सूफिया बेगम, बद्री कवि, पतालू यादव के द्वारा देवी गीत व भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया गया। संस्कृति विभाग के कलाकार शिवलाल गुप्ता ने देवीगीत सुनाया। रामनारायण यादव, सुरेश मौर्या, देवी प्रसाद, विनय मधुकर एवं जनपद भदोही रमेश भंवरा लोकगीत ग्रुप, श्रीराम यादव, लक्ष्मी रागिनी के द्वारा भी देवी गीत व भजन की प्रस्तुति दी गई। शिव इण्टर कालेज मीरजापुर के छात्राओं के द्वारा कजरी देवीगीत पर अभियन कर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

राजकीय बालिका इण्टर कालेज विन्ध्याचल की छात्राओं के द्वारा लक्ष्मण शक्ति प्रसंग की अदभुत प्रस्तुति दी गई। विन्ध्य महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारो को विधायक छानबे, जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहें।

मिशन शक्ति अभियान के तहत मनचले को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के तहत ड्रमंडगंज पुलिस ने मंगलवार को देवहट हनुमान मंदिर के पास से मनचले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्र में गश्त पर निकले उपनिरीक्षक रामविशाल हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव व घनश्याम यादव ने देवहट गांव में नेशनल हाईवे किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास से मंदिर आने जाने वाली महिला श्रद्धालुओं से अश्लील हरकत करने वाले देवहट गांव निवासी कमरूद्दीन को धर दबोचा।

पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि देवहट हनुमान मंदिर के पास महिला श्रद्धालुओं से अश्लील हरकत करने वाले देवहट गांव निवासी मनचले कमरूद्दीन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Mirzapur: देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में गायिका की खंगाली जा रही अवैध संपत्ति


मड़िहान, मीरजापुर। हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में लोकगीत गायिका पर मुकदमा दर्ज होते हो पुलिस ने तलाशी तेज कर दी। तहसील प्रशासन द्वारा गायिका की चल अचल अवैध संपत्ति की खोज में मंगलवार को टीम गढ़वा गांव में धमक पड़ी। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में वन विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा गायिका द्वारा सार्वजनिक जमीन की नापी की गई। एक दरोगा की तहरीर पर लोक गीत गायिका सरोज सरगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश है।

गायिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। वायरल वीडियो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई। देवी देवताओं के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के आरोप में दरोगा संतोष राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

विन्ध्याचल में नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव का विधायक, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ


मीरजापुर। मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आयोजित नव दिवसीय विन्ध्य महोत्सव तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी का विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह ने चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन व विन्ध्य महोत्सव का मां विन्ध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया।

विधायक नगर ने भ्रमण कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विधायक ने विंध्याचल के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है। उन्होंने विंध्याचल के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के बारे में बताया, और इसके विकास और संरक्षण के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों और लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करना हैं।

विधायक ने विंध्याचल के विकास और संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि कैसे यह स्थान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने लोगों से विंध्याचल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और इसके विकास में योगदान देने का आह्वान किया। विधायक नगर ने लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए लोगों की अपील की कि वे प्रदर्शनी का अवलोकन करे तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए महत्पूर्ण कार्यो की जानकारी लें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विन्ध्य महोत्सव के मंच पर मनीष शर्मा के द्वारा कथक नृत्य की मन मोहक प्रस्तुति दी गई। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग लखनऊ की अन्तर्राष्ट्रीय लोकगीत, कजली गायिका उषा गुप्ता के द्वारा लाले-लाले फुलवा के गजरा बनाके मैय्या श्रद्धा से करी ला पुकार हो.... देवी गीत प्रस्तुति की गई तथा एवं शिवलाल गुप्ता एण्ड पार्टी तथा संस्कृति निदेशालय से कल्पना गुप्ता के द्वारा देवीगीत व भजन सुनाया गया।

लोकगायिका रानी सिंह के द्वारा देवीगीत भजन, लोकगायिका सरोज देवी भजन, लोकगायक कौशल कुमार, रमापति पाल, शिवम कुमार, लोकगायिका कीर्ति, के द्वारा देवीगीत भजन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया गया। विन्ध्य महोत्सव के मंच पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को विधायक नगर, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का सफल संचालन संजय श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहें।

छेड़खानी,गाली- गलौज व धमकी देने के आरोपियों को पुलिस नें गिरफ्तार कर भेंजा जेल

मड़िहान, मीरजापुर। छेड़खानी, गाली गलौज, व जान से मारने की धमकी देने तथा वादिनी एवं उसके पति की प्राइवेट वीडियो बनाकर वायरल कर देने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्रान्तर्गत करौदा मोड़ के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद वांछित आरोपी आशीष पुत्र कैलाश, अमित पुत्र राजाराम व अरविन्द पुत्र सीताराम निवासीगण बभनी थपनवा थाना सन्तनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

पुलिस ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज स्थित श्री जय दुर्गा इंटरमीडिएट कालेज में मंगलवार को थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने महिला मिशन शक्ति अभियान 5 के तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। थानाध्यक्ष ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 112,1090,1076,1098,1930 की विस्तार से जानकारी दी।कहा कि कोई भी समस्या आने पर इन हेल्प लाइन नंबरों पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकती हैं।कहा कि आपात स्थिति में तत्काल वूमेन पावर लाइन 1090 और पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन करें पुलिस सहायता के लिए आपके पास पहुंचेगी।

थानाध्यक्ष ने कहा कि छोटी छोटी घटनाओं को नजर अंदाज नही करें बल्कि अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दें जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि आपात स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस आपकी सहायता करेगी। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज पांच के तहत छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

इस दौरान हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव घनश्याम यादव प्रधानाचार्य रमाकांत चौरसिया व शिक्षक मौजूद रहे।

नवरात्रि के पहले दिन गड़बड़ा धाम में भक्तों का रेला, मां के जयघोष से गूंजा शीतला दरबार

हलिया, मीरजापुर। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध स्थल गड़बड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को मां शीतला धाम पहुंचे आस्थावानों ने दर्शन पूजन कर मंगल कामना की। भोर में तीन बजे दिव्य मंगला आरती और भव्य श्रृंगार पूजन के बाद शीतला माता के अलौकिक स्वरूप का दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे।

 दूरदराज से आए भक्तों ने देवी दरबार में मत्था टेका। सेवटी नदी में स्नान कर घंटों कतार में खड़े होने के बाद मंदिर परिसर पहुंचे श्रद्धालु माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर निहाल हो उठे। मां शीतला दरबार में नर नारी और बच्चे माता की भक्ति में तल्लीन नजर आए।

मंदिर पहुंचे श्रद्धालु माता की एक झलक पाने को बेताब दिखे। घंटा, घड़ियाल, शंख के साथ बजते नगाड़े की धुन के बीच जय माता दी के जयघोष से संपूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था। लेकिन मन में मां की प्रति उनकी आस्था चरम पर रही। वहीं क्षेत्र सभी देवी मंदिरों तथा दुर्गा पंडालों में शक्ति की आराधना, दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ बंगाल का रंग घुलने लगा है।

गुड़हल, कमल और गुलाब के पुष्पों से किया गया देवी मां का भव्य श्रृंगार का दर्शन कर श्रद्धालु विभोर हो उठे। 

मां शीतला का दर्शन पूजन करने के उपरांत श्रद्धालु गलियों में भ्रमण कर सजी दुकानों से जरूरत के सामानों की खरीदारी की। गड़बड़ा धाम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, एसआई श्यामलाल हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार गुप्ता मयपुलिस टीम तथा मंदिर के नितिन मिश्रा, प्रिंस पांडेय, रजनेश पांडेय आदि वालियंटर भी दर्शनार्थियों की सेवा में जुटे रहे।

 मंदिर पुजारी रामाश्रय मिश्रा मंगलधारी मिश्र ने बताया कि भोरमंगला आरती के पश्चात मंदिर का पट खोल दिया गया था तब से अनवरत श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला जारी है।

Mirzapur : मिली सहुलियत मण्डलीय चिकित्सालय के रक्तकेन्द्र में SDP मशीन का हुआ उद्धघाटन

 मिर्ज़ापुर। रक्तदाता के ब्लड से प्लेटलेट्स को निकालने के लिए अब वाराणसी, प्रयागराज का चक्कर नहीं कांटने होंगे, इस सुविधा से मीरजापुर का सरकारी ब्लडबैंक भी जुड़ गया है। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को बाकायदा इसका शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर उत्तर प्रदेश के प्राचार्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने प्रथम SDP डोनेट किया। 

जाने SDP मशीन के फायदे 

मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने बताया कि SDP मशीन को एफेरेसिस मशीन या सेल सेपरेटर मशीन कहा जाता है, जो किसी एक स्वस्थ रक्तदाता के ब्लड से प्लेटलेट्स को निकालने के लिए उपयोग की जाती है, जबकि बाकी रक्त घटक उसी दाता के शरीर में वापस कर दिए जाते हैं। 

इस प्रक्रिया से प्राप्त प्लेटलेट्स को सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (SDP) कहा जाता है और यह डेंगू जैसी बीमारियों में मरीजों के इलाज के लिए बहुत उपयोगी होती हैं। रक्तकेन्द्र प्रभारी डॉ राजन कुमार ने बताया कि यह मशीन ब्लड से प्लेटलेट्स को अलग करती है। एक दाता के शरीर से रक्त लिया जाता है, जिसमें से प्लेटलेट्स को मशीन अलग कर लेती है, और बाकी रक्त वापस दाता के शरीर में भेज दिया जाता है। 

इस विधि से प्राप्त सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (SDP) को मरीजों को चढ़ाया जाता है, खासकर उन मरीजों को जिन्हें डेंगू, कैंसर या अन्य गंभीर चोटों से प्लेटलेट की कमी हो जाती है। एक यूनिट SDP चढ़ाने से मरीज के प्लेटलेट्स की संख्या 50-60 हजार तक बढ़ जाती है, जो कि रैंडम डोनर प्लेटलेट्स (RDP) की तुलना में काफी अधिक है। इसलिए, SDP मशीन एक प्रकार की ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर या प्लेटलेट एफेरेसिस मशीन है जिसका उपयोग सिंगल डोनर प्लेटलेट्स निकालने के लिए होता है।

 SDP दाता कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि हमारी संस्था मीरजापुर से वाराणसी होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल वाराणसी में लगभग हर माह 1 से 2 बार SDP कैम्प आयोजित करती है। सबसे पहले 2020 के लास्ट माह में होमी भाभा जाकर SDP डोनेट करके इसका अनुभव जाना तभी से SDP के डिमाण्ड की गम्भीरता से समझ कर अन्य जागरूक रक्तदातायो का भी SDP डोनेट कराया गया। जिसके बाद यह प्रकिया रूटीन हो गयी। उन्होंने बताया कि हमलोग ने ही सबसे पहले SDP मशीन डिमांड पत्र ज्ञापन मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल, CM पोर्टल एवं जिलाधिकारी को देकर किया था और आज इस मशीन में स्वंय का अगर पहला SDP हो रहा है मन अत्यंत गर्वन्तित है। बताया कि विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट में 400 रक्तदाता सदस्य हैं, जिनमें से करीब 100 से ज्यादा रक्तदाताओं ने वाराणसी जाकर SDP दान करके इस अनुभव को पा लिया है। 

इस मौके पर जिला मण्डलीय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ एस के श्रीवास्तव, विनय कुमार, SDP मशीन के LT शैलेंद्र कुमार, कौंसलर माला सिंह पटेल, राहुल चंद जैन सहित अन्य रक्तकेन्द्र के कर्मचारी एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।