*पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर 100 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, बिना भेदभाव सभी को दिया जा रहा रक्त*
सुल्तानपुर में पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर 100 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, बिना भेदभाव सभी को दिया जा रहा रक्त सुल्तानपुर में दावते इस्लामी इंडिया की ऑर्गेनाइजेशन GNRF के तत्वाधान में बुधवार शाम तक राजकीय मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। यह कैम्प पैग़म्बर मोहम्मद के 1500 साला जन्मदिन के मौके पर लगाया गया था।
मौलाना अब्दुल वाहिद अख्तरी ने बताया कि एक रक्तदान बचाएं चार जान हमारे ब्लड बैंक का नारा है। हमें बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट करना चाहिए अगर हम स्वस्थ हैं तो ब्लड डोनेट करेंगे। डॉक्टर कहते हैं इससे हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा हमारा पुराना ब्लड निकल जाएगा नया ब्लड बन जाएगा जिससे हम स्वस्थ रहेंगे और डॉक्टर बताते हैं कि बड़े-बड़े मर्ज से आदमी बच जाता है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन 100 लोगों ने कराया था अभी तक 50 के करीब लोग पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ब्लड नहीं देना चाहते हैं उनको मालूमात नहीं है मेडिकल लाइन से होने चाहिए डॉक्टर से सलाह ले और डॉक्टर उन्हें बताएं ब्लड डोनेट करने के क्या फायदे मिलते हैं। हम शुरू में डर रहे थे कि हमारे ब्लड देने से सेहत खराब हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है हम ब्लड डोनेट करते हैं तो डॉ बताते है हम स्वस्थ रहेंगे बेहतर रहेंगे।
हम संदेश देना चाहते हैं कि भारतवासियों का खून एक दूसरे के काम आ सकता है। हमने आज तकरीबन 10 के करीब लोगों को ब्लड दिया भी कोई बेटी को लेकर आए कोई अपनी बीवी के डिलीवरी को लेकर आए। इसमें क्या मुस्लिम क्या गैर मुस्लिम इसमें सभी को हमने ब्लड दिया है यहां से, हमारा मकसद है भारतवासी को कम आ सके जान बचा सके अगर हम स्वस्थ हैं किसी मरीज के काम आ सके इसमें कोई भेदभाव नहीं। मैं सबसे कहूंगा खून में कुछ नहीं देखा जाता जो जरूरतमंद हो उसको खून चाहिए खून किसका है क्या है यह नहीं देखा जाता कैम्प में शहर काजी मौलाना अब्दुल लतीफ, हाजी निसार अहमद गुड्डू, गुलाम मोइनुद्दीन, आसिफ इकबाल उर्फ गुड्डू, सिराज अहमद भोला, नौशाद अहमद, मकसूद हाशमी, दावते इस्लामी के मो मेराज अहमद, मोo अरशद, मो शाहिद उर्फ गोलू, तारिक जावेद, गुफरान अहमद सैफी, सूफी और भी तमाम समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
Sep 24 2025, 18:19