*पत्नी प्रेमी संग मिलकर पति की करवाई हत्या,पत्नी एवं प्रेमी गिरफ़्तार,भेजें गए जेल*
सुल्तानपुर में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पहले तो साजिश रची उसके बाद प्रेमी ने पति की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। फिलहाल पड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज विधिक कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल बीते बुधवार को धम्मौर थानाक्षेत्र में जैतापुर नहर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो मृतक कि शिनाख्त अमेठी जिले के पीपरपुर थानाक्षेत्र के टिकावर गांव के रहने वाले विनोद कुमार के रूप में हुई थी। मृतक के भाई सूरज की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही सोनू नट के खिलाफ नामजद एफआईआर कर मामले की पड़ताल शुरू की। छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक विनोद की पत्नी रामरती का सोनू नट से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मृतक विनोद की पत्नी से पूंछताछ शुरू की, कड़ाई करने पर रामरती टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की माने तो सोनू ने पहले तो उसे बहला फुसला कर अपने साथ जैतापुर नहर के पास ले गया। मौका पाकर पहले तो उसपर ईंट से प्रहार की, लेकिन मौत हुई तो चाकुओं से हमला बोल दिया। मौत के बाद विनोद का शव नहर में फेंक सोनू नट मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने सोनू नट राजवादा मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसकी निशानदेही पर ईंट और चाकू भी बरामद कर किया। फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेज रही है।
Riport : LalJi Sultanpur
*निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलवे में दबे,तीन को निकाला गया बाहर,अस्पताल में कराया गया भर्ती,चल रहा ईंलाज*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बीती देर शाम हड़कंप मच गया,जब एक निर्माणाधीन मकान का लिंटर भर भरा कर गिर पड़ा। इस घटना में वहां कार्य कर रहे करीब आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए। बात की जानकारी लगते ही वहां हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तीन चार मजदूरों को बाहर निकाला गया,जबकि अन्य मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के साथ SDRF और कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दरअसल यह मामला है लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के धरियामऊ गांव का। जहां इसी गांव के रहने वाले मनोज का मकान बन रहा था। आज देर शाम उनके घर पर छत का लिंटर पड़ चुका था। कुछ मजदूर निर्माणाधीन छत के ऊपर थे,जबकि कुछ सटरिंग वाले मजदूर नीचे काम कर रहे थे कि इसी दौरान अचानक सटरिंग खिसक गई और लिंटर भरभरा का गिर पड़ा,देखते ही देखते वहां शोर मचने लगा। गांव वाले मौके पर दौर कर पहुंचे और नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालने के प्रयास किया गया। वहीं पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। जिसके बाद कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन मजदूर लिंटर के नीचे दबे हैं जिसमें से तीन चार लोगों को बाहर निकाला गया। जबकि अन्य को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां सभी का ईलाज चल रहा है। Riport : LalJi Sultanpur
*जनपद स्तरीय समृद्धि 2025, कला समेकित शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
सुल्तानपुर,समग्र शिक्षा (माध्यमिक) अखिलेश पांडे ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के मध्य जनपद स्तरीय समृद्धि 2025, कला समेकित शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का कला तथा संगीत आधारित विषय शिक्षण कौशल का मूल्यांकन किया गया। इस प्रतियोगिता में पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से भौतिक प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी, संगीत सहायक अध्यापिका डॉ बबिता जैन, हिंदी प्रवक्ता डॉ दीपा द्विवेदी, राजकीय हाई स्कूल शाहपुर नानेमऊ की सहायक अध्यापिका मंजू सोनी तथा राजकीय हाई स्कूल कानपुर शिकवा की शिक्षिका संगीता के अतिरिक्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय श्री चंद इंटर कॉलेज गोसाईगंज के पवन कुमार तथा हनुमत इंटर कॉलेज सूरापुर के राम बहाल ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में गनपत सहाय डिग्री कॉलेज सुल्तानपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर विशाल विश्वकर्मा तथा प्रीति वर्मा के अतिरिक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल बुआपुर के प्रधानाचार्य आनंद मौर्य ने निर्णायक की भूमिका में रहे। इस कार्यक्रम के नोडल राजकीय इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता गायत्री प्रसाद तिवारी तथा सह नोडल राजकीय हाई स्कूल, महमूदपुर जंगल की शिक्षिका अपूर्वा जायसवाल रही। समृद्धि 2025 कला समेकित शिक्षण प्रतियोगिता में पीएम श्रीकेश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राज्य स्तरीय समृद्धि 2025 प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर डॉ बबिता जैन तथा तृतीय स्थान पर डॉ दीपा द्विवेदी रही। सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्तम प्रयास के लिए बधाई दी तथा शैलेंद्र चतुर्वेदी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जीआईसी सुल्तानपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य राय साहब यादव तथा भौतिक प्रवक्ता डॉक्टर पंकज सिंह उपस्थित रहे।
*तेजिंदर सिंह बग्गा बने सपा प्रदेश सचिव,कुड़वार की छात्रा के केस पर बोले-भाजपा की नीतियां हैं,अपनो को बचाना दूसरों को फंसाना*
सुल्तानपुर में लंबे समय से पार्टी में अपना समय देने वाले सपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा को नेतृत्व ने प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर उन्होंने मीडिया से बात किया। तेजिंदर सिंह ने कहा कि मुझे समाजवादी पार्टी की नीतियां बहुत पसंद है,और इस परिवार में जितना प्यार और सम्मान दिया है इसलिए मैं बना हूं और बना रहूंगा। उन्होंने आगे कहा, 2027 में जिले की हम पांचो विधानसभा जीतेंगे। उन्होंने कुड़वार में छात्रा की मौत पर कहा कि पीड़ित परिवार की मदद होगी, वही स्थानीय भाजपा नेता के दबाव में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने कहा यह भाजपा की नीतियां हैं, अपनो को बचाना दूसरों को फंसाना। उन्होंने कहा हम लोग सहमति लेंगे विचार करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जो भी उसे परिवार को नया दिलाने की बात होगी पूरी तरह किया जाएगा। इसी क्रम में सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल उस गांव में गया था, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उसे ₹100000 दिए थे। हम लोगों ने उसे बेटी के भाई को दिया। पुलिस वाले तो वही कर रहे हैं जो योगी और मोदी का रहे हैं। वहां का लोकल नेता दबाव बनाकर ऐसा कर दिया कि मुस्लिम समाज का बेटा भी गया, उसकी बहन भी गई, उसका बहनोइ भी जेल जाने का काम किया यह सब तो इस सरकार में हो ही रहा है और इसी के लिए हम तो बदलाव चाहते हैं समाजवादी पार्टी की सरकार लाइए इस सबसे छुटकारा पाईये यही मेरा लक्ष्य है यही मेरा कर्तव्य है गरीब आदमी की मदद करिए गरीब आदमी की मदद करेगा तो वही आगे चल करके आगे बढ़ेंगे पीडीए की सरकार जिस दिन बन गई उसे दिन सारे के सारे बेनकाब हो जाएंगे।Riport : LalJi Sultanpur
*डॉ. अभिषेक चन्द्रा को पीएच.डी. उपाधि प्राप्त*
सुल्तानपुर,मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में, दिनांक 21 सितम्बर 2025 को डॉ. अभिषेक चन्द्रा को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने फ्लोरीकल्चर एवं लैंडस्केपिंग आर्किटेक्चर विषय में “Comparative Studies on Effect of Physical and Chemical Mutagens on Growth, Flowering and Yield Characters of Tuberose (Polianthes tuberosa L.)” विषय पर शोध कार्य किया। यह उपाधि उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.के. सिंह तथा मुख्य अतिथि डॉ. पंजाब सिंह (कुलपति, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी) की उपस्थिति में प्रदान की गई। वर्तमान समय में डॉ. अभिषेक चन्द्रा, आर.बी. पीजी कॉलेज, आगरा के बागवानी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. चन्द्रा के पिता प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं तथा उनका पैतृक गाँव तिहरा, पोस्ट द्वारिकागंज, जनपद सुल्तानपुर है। पुत्र की इस सफलता से पूरे गाँव में हर्षोल्लास का वातावरण है। परिवार और मित्रों के सहयोग ने उनकी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. चन्द्रा की इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ पूरे गाँव का नाम रोशन हुआ है।Riport : LalJi Sultanpur
*सुल्तानपुर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह के अथक प्रयास से छात्रावास का जीर्णोद्धार के लिए मिला 74 लाख रूपये*
सुल्तानपुर में वर्षों ने उपेक्षित पड़े अनुसूचित छात्रावास का कायाकल्प होने जा रहा है। नगर के लालडिग्गी स्थित सप्लाई ऑफिस के पास आज एक कार्यक्रम में तहत इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने पूजन अर्चन कर इसका शुभारंभ किया। करीब 74 लाख की लागत से इस छात्रावास का जीर्णोधार होगा। इसके पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी यूपी सिडको को दी गई है। बताया जा रहा है कि चार माह में इसका निर्माण हो जाएगा। विधायक विनोद सिंह की माने तो भी आर्थिक और सामाजिक रूप पिछड़े हुए छात्र हैं उसका लाभ इनको मिलेगा। जिसमें 65% अनुसूचित, 20% ओबीसी और 15% सामान्य जातियों के छात्रों को इसमें आरक्षण का लाभ मिलेगा। वहीं सरकार द्वारा GST कम किए जाने पर खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि 50% अमेरिका ने टैरिफ लगाया लेकिन सरकार ने उसकी परवाह न करते हुए साहसी कदम उठाया। इस अवसर पर विधायक सुल्तानपुर व पूर्व मंत्री विनोद सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, दिनेश सिंह समेत छात्रावास छात्र एवं अन्य कर्मचारीगण रहे मौजूद।Riport : LalJi Sultanpur
सुल्तानपुर से कुशभवनपुर नाम करने के लिए कटका क्लब सामाजिक संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से उनके निजी आवास पर मुलाक़ात की*

सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर करने को लेकर कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके निजी आवास पर मुलाकात कि। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से कहा कि सुल्तानपुर जिले को पहले कुशभवनपुर के नाम से जाना जाता था. यह भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की नगरी मानी जाती है. मुगलकाल में इसे सुल्तानपुर नाम मिला. ऐतिहासिक और धार्मिक प्रमाण इसकी प्राचीनता को सिद्ध करते हैं । सुल्तानपुर जिले को पहले कुशभवनपुर के नाम से जाना जाता था. यह भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की नगरी मानी जाती है. मुगलकाल में इसे सुल्तानपुर नाम मिला. ऐतिहासिक और धार्मिक प्रमाण इसकी प्राचीनता को सिद्ध करते हैं।अयोध्या से करीब 60 किलोमीटर दूर बसी एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी कुशभवनपुर है। इसे आज भी भगवान श्रीराम के बेटे भगवान कुश की नगरी कहा जाता है.। कटका क्लब सामाजिक संस्था एवं जिलेवासियों कि मांग है पुनः कुशभवनपुर किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है जल्द इस संबंध में बात करेंगे।
**लम्पी रोग को लेकर प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह हुए सक्रिय, गौ माताओं के संरक्षण हेतु दिए निर्देश*
सुलतानपुर,उत्तर प्रदेश में पहली बार बड़ी संख्या में बेजुबान गौ माता और नंदी महाराज लम्पी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इस गंभीर परिस्थिति में राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने सक्रिय पहल करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता की। इसी क्रम में श्री सिंह ने प्रदेश के पशुधन मंत्री से भी संवाद कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में लम्पी रोग की रोकथाम हेतु वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश प्रभारी ने सभी गौ सेवकों से अपील की है कि वे आगे आकर अपने-अपने क्षेत्र की गौ माता और नंदी महाराज का टीकाकरण सुनिश्चित करवाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि जो गौवंश पहले से लम्पी रोग से ग्रसित हैं, उन्हें तत्काल बुखार की दवा एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराएँ और नजदीकी पशु चिकित्सा विभाग से निरंतर संपर्क बनाए रखें। सर्वेश कुमार सिंह ने कहा – "गौ माता और नंदी महाराज हमारी आस्था का प्रतीक हैं। इस संकट की घड़ी में हर गौ सेवक का दायित्व है कि वह आगे आकर इनके जीवन की रक्षा करे। वैक्सीन उपलब्ध है, बस जरूरत है जागरूकता और तत्परता की।" प्रदेशभर में गौ सेवकों और संगठनों से अनुरोध किया गया है कि वे सरकार व पशु चिकित्सा विभाग के साथ सहयोग कर इस बीमारी पर जल्द नियंत्रण लाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।
*राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई मिसेज़ इंडिया ग्लोब प्रतियोगिता में प्रियमराज ने द्वितीय रनर-अप का खिताब जीता*
सुल्तानपुर की बेटी प्रियमराज रस्तोगी ने किया जिले का नाम रोशन। 

सुल्तानपुर,आरपीएस मानवाधिकार फोरम के जिला संरक्षक व जनपद के प्रसिद्ध ज्वेलर्स सुरेश कुमार सोनी की बेटी प्रियमराज रस्तोगी ने गोवा में आयोजित हुए आल इंडिया ब्यूटी कांटेस्ट मिसेज इंडिया ग्लोब -2025 की प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप का खिताब जीत कर सुल्तानपुर जनपद का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया है। विदित हो कि सुरेश कुमार सोनी व विमला सोनी की बेटी प्रियमराज रस्तोगी की शादी रायबरेली के प्रसिद्ध उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश रस्तोगी के पुत्र अंकुर रस्तोगी के साथ हुई है। अपने सास श्रीमती मीना रस्तोगी व ससुर कमलेश रस्तोगी एवं पति अंकुर रस्तोगी के द्वारा भरपूर सहयोग व उत्साह वर्धन के चलते प्रियमराज ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लिया और देश भर से आये चुनिंदा प्रतिभागियों के बीच अलग-अलग राउंड्स जैसे इंट्रोडक्शन, टैलेंट शो, प्रश्नोत्तर एवं पर्सनालिटी टेस्ट में प्रियम राज रस्तोगी ने पूरे आत्मविश्वास और गरिमा के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसके चलते उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया। प्रियम राज रस्तोगी की इस उपलब्धि की सूचना जब सुल्तानपुर पहुंची तो उनके पिता सुरेश सोनी व माता विमला सोनी, भाई शिवमराज, सत्यमराज व भाभी सर्वेशा सांई राज सहित पूरे परिवार व इष्ट मित्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
*राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, शिक्षकों व समाजसेवियों ने बढ़ाया हौसला*
सुलतानपुर,हर साल की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन, सुलतानपुर के तत्वावधान में शहर के नामी गेस्ट हाउस गोल्डन प्लाजा में मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 175 बच्चों को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में अदीबा खुर्शीद अंसारी ने 99.2% अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं इंटरमीडिएट में शादाब अहमद अंसारी ने 97.8% अंक हासिल कर टॉपर बने। इसी क्रम में नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने वाले अल सबा अंसारी को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संजय सिंह, राज्यसभा सांसद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों की मेहनत और तालीम की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा साधन है। सांसद संजय सिंह ने संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन बहुत अच्छा काम कर रहा है। हमसे जो भी मदद हो सके मैं करने को तैयार हूं।विशिष्ट अतिथि के रूप में आली जनाब मौलाना अब्दुल लतीफ इमाम जामा मस्जिद सुल्तानपुर, आफताब तालिब अंसारी, संगठन के राष्ट्रीय संस्थापक हाजी शफकत उल्ला अंसारी, डॉ. गुलज़ार आलम अंसारी प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन साबीहा नसरीन अंसारी लखनऊ एवं मोहम्मद मोहतमिम अंसारी महासचिव राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन ने किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा और तालीम ही समाज को तरक्की की राह पर ले जाती है। राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन हर साल इस तरह के आयोजन के जरिए बच्चों का मनोबल बढ़ाने और उनके परिवारों का उत्साहवर्धन करने का काम करता है। संगठन के जिला अध्यक्ष फरहत उल्ला अंसारी ने बताते हुए सभी आए हुए बच्चों अभिभावक एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों का इस्तकबाल करते हुए मीडिया साथियों को माला पहना कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके पर शहर के जाने-माने समाजसेवी हाजी मोहम्मद हारुन ने अपने संबोधन में संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई गरीब परिवार के बच्चों की शादी से ताल्लुक संगठन जो कार्य कर रहा है वह काबिले तारीफ सभी को मिलकर संगठन का साथ बेलौस देना चाहिए। इस मौके पर निसार अहमद गुड्डू, मंज़रुल इस्लाम,शमशुल हक, वकील अंसारी, इफ्तेखार,मोहम्मद नईम, जावेद अहमद अंसारी मीडिया प्रभारी,मोहम्मद रईस ,मोहम्मद नियाज अहमद, हाजी अखलाक, मास्टर तौहीद,खुर्शीद, मोहम्मद शफीक, कलीमुल्लाह, शहीद वीर अब्दुल हमीद के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी आदि मौजूद रहे