समिति का ताला तोड़ कंप्यूटर, लैपटॉप, अभिलेख सहित नकदी पर हौसला बुलंद चोरों ने किया हाथ साफ

हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र के सिकटा गांव स्थित सिकटा महुगढ़ साधन सहकारी समिति का शनिवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर लैपटॉप,82 हजार रूपए नकद और अभिलेख उठा ले गए। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर समिति के आंकिक दीपचंद ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।दी गई तहरीर में आंकिक दीपचंद ने बताया कि अज्ञात चोर समिति के चैनल एवं आफिस का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी कंप्यूटर, एलईडी टीवी सदस्यता शुल्क का 3200 रूपए नगद तथा आपरेटर श्याम का लैपटॉप तथा उनके बैग में रखा उनका पांच हजार रूपए तथा अभिलेख उठा ले गए।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही जल्द ही चोरी खुलासा कर दिया जाएगा।

सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए निकाली गई रैली

मीरजापुर। शक्ति स्वरूपा मां विंध्यावासिनी मंदिर से मिशन शक्ति-फेज 5.0 के तहत महिला जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूटी रैली को आगे के लिए गया रवाना किया गया। रविवार को जनपद में पुलिस प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति-फेज 5.0 के तहत भब्य स्कूटी रैली का आयोजन किया गया।

यह रैली मां विंध्यावासिनी मंदिर के पुरानी वीआईपी गेट से महिला पुलिस कर्मियों द्वारा निकाली गयी, जो पुलिस लाइन में आकर सम्पन्न हुई। रैली को सदर विधायक द्वारा सोमेन बर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस बाइक रैली में जनपद के विभिन्न थानों की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करना है तथा महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरुक करना रहा है।

बताया गया कि मिशन शक्ति-फेज 5.0 अभियान का लक्ष्य महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनाना, अपराधों की रोकथाम तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मुख्य उद्देश्य है। इस अभियान के दौरान महिलाओं, बालिकाओं को उप्र सरकार व उप्र पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 सहित जनपद के विभिन्न थानों व अन्य सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

Mirzapur : अपनी ही सरकार में कार्यकर्ता संग थाने में जमीन पर बैठे बीजेपी नेता, जाने क्या है पूरा मामला

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता से दुर्व्यहवार का आरोप लगा है। पुलिसिया दुर्व्यहवार से आहत होकर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष (दर्ज़ा प्राप्त राज्यमंत्री) सोहन लाल श्रीमाली, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में अपनी ही सरकार में कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हो गए। कोतवाली कटरा परिसर में भाजपा नेताओं के धरना-प्रदर्शन की जानकारी होते ही महकमें में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नगर स्थित एक बैंक में चेकिंग के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता से कटरा कोतवाली के दारोगा सुनील राय ने दुर्व्यवहार किया था। आरोप है कि दारोगा सुनील राय बीजेपी कार्यकर्ता को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए, जिसकी जानकारी होने पर बीजेपी नेता भड़क उठे और बीजेपी कार्यकर्ता संग थाने के गेट पर धरने पर बैठ गये।धरने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच बीजेपी नेताओं के मान-मनौव्वल में जुटे रहे हैं। अंत में कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद बीजेपी नेता पीछे हटे हैं।

बीजेपी कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार पर नप गए दरोग़ा

बीजेपी कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है।

कटरा कोतवाली का पर नियुक्त उप निरीक्षक सुनील कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दुर्व्यहार मामले की रिपोर्ट प्राप्त होने पर उन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है, इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी बैठा दी गई है। इस मामले में अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस के द्वारा दुर्व्यहार की हर घटना को आगे भी देखते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मिशन शक्ति अभियान फेज-5 का कैबिनेट मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

मीरजपुर। मिशन शक्ति अभियान 2025-26 के फेज-5 अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम जनमानस के साथ मीरजापुर एनआईसी व कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

जनपद स्तर पर अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को शक्ति प्रेरक के रूप में सम्मान पत्र एवं मिशन शक्ति मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में प्रोफेसर डाॅ बीना सिंह उच्च शिक्षा के क्षेत्र म योगदान, डाॅ रीता मिश्रा उच्च शिक्षा में योगदान, शिखा मिश्रा महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ाने में योगदान, पूर्णिमा सिंह महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ाने में योगदान, शशिबाला स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से स्वंय एवं अन्य महिलाओं को रोजगार देने में योगदान, शिवकुमारी, चन्दा देवी ग्रामीण उत्थान हेतु, शान्ति देवी ग्रामीण उत्थान हेतु, प्रिया सिंह स्वच्छता अभियान के क्षेत्र में, इन्द्रावती देवी स्वच्छता के क्षेत्र में, नीलम कुमारी महिला सुरक्षा में योगदान, सलोनी दिवाकर महिला सुरक्षा सम्मान के क्षेत्र में, नगीना सिंह भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में योगदान, राधिका सिंह भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में योगदान, जागृति पाण्डेय महिला स्वास्थ्य सुधार में योगदान हेतु जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा सम्मानि किया गया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति फेज-5 योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में सुना गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार मिशन शक्ति के बारे में बहुत अच्छे कार्य किए है। जमीन पर हमारी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता आकर्षित कर रही है। उन्होंने महिलाओं व अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री व डबल इंजन की सरकार कि इस योजना को धरातल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएल वमा, उपायुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

बिजली के पोल में उतर रहें करंट की चपेट में आकर गौवंश की हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम, पुलिस के फूले हाथ पैर

संतोष देव गिरि, मिर्जापुर। जर्जर और जंग लगे बिजली के पोल से जूझते लोगों को बिजली कटौती का ही दंश नहीं बल्कि तमाम दुश्वारियां भी झेलनी पड़ जा रही है। इनमें कई बिजली के पोल जानलेवा साबित हो रहे हैं।

 शुक्रवार को एक ऐसे ही हादसे की ख़बर होने पर ग्रामीणों में उबाल आ गया और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के विरोध में उतर आए। 

दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र के मुहंकुचवा गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक बिजली के पोल में करंट उतरने से गाय की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में मीरजा-सोनभद्र सड़क मार्ग जाम कर दिया। इससे जहां दोनों तरफ़ वाहनों का लंबा जाम लग गया था वहीं गाय की मौत को लेकर आक्रोश भी बढ़ता जा रहा था। सड़क जाम की सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम छुड़वाया है। 

ग्रामीणों का आरोप रहा है कि नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली के पोल और तार दुर्घटना का कारण बने हुए हैं जिन्हें बदले जाने में तेजी बरतने की बजाए विभाग लचर नीति अपनाएं हुए हैं जिसका परिणाम यह है कि यह निरीह बेजुबान प्राणियों के साथ-साथ इंसानों के लिए भी मौत का कारण बने हुए हैं। बरसात होने के साथ बिजली के पोल में करंट उतरने से पूर्व में भी नगर सहित विंध्याचल में गौवंश की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं।

खाद लेने के लिए समिति पर डटे किसानों को एसडीएम ने समझाकर भेजा घर

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।क्षेत्र के गलरा खुटहा साधन सहकारी समिति पर गुरुवार को खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए ज्वांइट मजिस्ट्रेट व एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीओ कोआपरेटिव राजकपूर सिंह राजस्व निरीक्षक रविन्द्र कुमार दुबे ने कुल 345 किसानों को 605 बोरी यूरिया खाद का वितरण कराया।

जिसमें 85 महिला किसान शामिल रही। शाम पांच बजे खाद वितरण बंद होने पर समिति पर मौजूद सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए अड़े रहे। किसानो की भीड़ की सूचना पाकर समिति पर पहुंचे ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद महिला और पुरूष किसानों को समझा-बुझाकर घर भेजा।

एसडीएम ने सभी किसानों को पर्याप्त खाद दिलाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने एडीओ कोआपरेटिव राजकपूर सिंह और समिति के कार्यवाहक सचिव अजय सिंह को शुक्रवार को दो काउंटर लगाकर खतौनी और आधार कार्ड के आधार पर खाद वितरित कराने के लिए निर्देशित किया। वहीं समिति पर मौजूद किसानों ने कहा कि आधार कार्ड पर महिलाओं को खाद दिया गया जिसमें कुछ महिलाओं के पास खेत ही नही है और उन्हें खाद दे दिया गया।

एसडीएम ने पारदर्शिता के साथ खाद वितरित कराने के लिए एडीओ कोआपरेटिव और एडीओ एजी को निर्देशित किया। एसडीएम ने प्रति बीघा एक बोरी खाद देने के लिए कहा।इस दौरान थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय पुलिसकर्मियों संग तैनात रहे।

आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर : मंगल तिवारी

मिर्जापुर। मज़दूर नेता मंगल तिवारी ने मीडिया के माध्यम से निर्माण श्रमिकों को पुनः स्मरण कराया है कि पूराने एवं किसी कारण छूटे आवेदनों पर लाभ लेने के लिए पुनः आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। यह तिथि श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए बी ओ सी बोर्ड ने बढ़ाया था,जिसको देखते हुए जो निर्माण श्रमिक अभी आवेदन न कर पाए हो अपने दस्तावेज दुरुस्त कर नजदीकी सी एस सी से ऑनलाइन आवेदन करें।

श्रमिक यह भी ध्यान रखें कि सारे दस्तावेज जायज हो और आवेदक द्वारा सभी पर हस्ताक्षर किए गए हो जैसा कि बोर्ड का निर्देश है। योजना आवेदन उन्ही का मान्य हो रहा है जिसका अंशदान समय से पूर्ण है। राशन कार्ड, पंजीयन कार्ड में नाम वगैरह दुरुस्त हो तथा पंजीयन में आवेदक का आधार कार्ड सत्यापन एवं आधार एवं मोबाइल नंबर अपडेट हो। मजदूर नेता ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक परिवार रजिस्टर नकल लेते समय यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनके पेशा की श्रेणी में मजदूरी शब्द अंकित हो नही तो समस्या हो सकती है।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बीते माह 6 जून को श्रमिक हितलाभ योजना में छूटे आवेदनों के लिए तिथि बढ़ाई थी जो 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगा।मज़दूर नेता तिवारी के अनुसार पत्र संख्या एल 178353/2025 दि0 06 जून को बोर्ड सचिव द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था।

उक्त पत्र के माध्यम से बताया गया था कि बोर्ड का वेबपोर्टल दिनांक 9 फरवरी 2024 से बंद होने के कारण ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो ससमय नवीनीकरण एवं योजना आवेदन नहीं कर पाए तथा योजना अंतर्गत प्रावधानित समय- सीमा वेबपोर्टल बंद होने के कारण समाप्त हो गई, उन्हें वेबपोर्टल संचालित होने के उपरांत नवीनीकरण एवं योजना आवेदन करने हेतु माह मार्च -2025 तक छूट प्रदान की गई थी। उक्त छूट समाप्त हो जाने के उपरांत अभी भी कई ऐसे आवेदनकर्ता है, जो की विभिन्न कारणों जैसे श्रमिक पंजीयन में त्रुटि होने, पारिवारिक विवरण फीड न होने, जन्म मृत्यु सर्टिफिकेट न होने, नवीनीकरण न होने, आधार सत्यापन न होने, आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न होने, जानकारी का अभाव होने जैसे कारणों से उक्त छूट का लाभ नहीं ले पाए हैं ऐसे आवेदनकर्ता को बोर्ड कार्यालय द्वारा सितंबर माह 2025 तक विस्तारित करते हुए बोर्ड के बेवसाइट पर अपडेट किया जा चुका है।

समस्त योजनाओं के अंतर्गत आवेदन किए जाने में योजनाओं के अंतर्गत समय सीमा से संबंधित सभी पैरामीटर्स में माह सितम्बर 2025 तक की छूट प्रदान किए जाने की व्यवस्था बोर्ड द्वारा वेबपोर्टल पर करा दी गई है। श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण में माह सितंबर 2025 तक छूट प्रदान किए जाने की व्यवस्था भी है।

आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पत्र के अनुसार सितंबर माह 2025 के उपरांत किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी न ही इस संबंध में किए गए किसी भी दावे को मान्य अथवा स्वीकार किया जाएगा। इस संबंध में मजदूर नेता ने निर्माण श्रमिक साथियों एवं उनके परिजनों से पुनः अनुरोध किया है कि समय रहते इस अवसर का लाभ उठावें।

दस्तावेज की कमियों और त्रुटियों में सुधार करते हुए योजना आवेदन कर हितलाभ प्राप्त करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय या यूनियन कार्यालय में संपर्क करें, जहां पर आपको मदद मिलेगी।

प्रगति केवल तकनीक की उन्नति नहीं, बल्कि उसे जिम्मेदारी और उद्देश्यपूर्ण ढंग से उपयोग करने की क्षमता है : श्रीमती विजया राहटकर

मीरजापुर। शिक्षा में टेक्नोलॉजी के समावेश को मज़बूत बनाने के अपने सतत प्रयासों के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अपने फ्लैगशिप प्रोग्राम यशोदा एआई के तहत फ्यूचर शिफ्ट लैब्स (एफ.एस.एल) के सहयोग से जी.डी. बिनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 18 सितम्बर 2025 को एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया।

इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बदलती भूमिका और उसके सकारात्मक प्रभावों के साथ-साथ संभावित दुरुपयोग के खतरों से अवगत कराना था। वर्कशॉप में कॉलेज के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से AI किस तरह शिक्षा, रोजगार और समाज को बदल रहा है, AI के दुरूपयोगों से बचने जैसे - ऑनलाइन उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, फेक न्यूज और डिजिटल अधिकारों की सुरक्षा और टेक्नोलॉजी का जिम्मेदारी से उपयोग जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।

वर्कशॉप के मुख्य विषयों में शिक्षा और करियर में एआई की बढ़ती भूमिका, डिजिटल अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा, एआई के प्रयोग में नैतिक चिंताएँ: गोपनीयता, निष्पक्षता और पक्षपात, चैटजीपीटी और एनसीडब्ल्यू वूमन सेफ्टी ऐप जैसे टूल्स का व्यावहारिक प्रयोग इत्यादि रहा। इस दौरान वर्कशॉप केवल लेक्चर तक सीमित न रहकर इंटरएक्टिव रूप में आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों को केस डिस्कशन,डिजिटल एक्सरसाइज़ और लाइव डेमो में खुद हिस्सा लेने का मौका मिला।

वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच विकसित करना था, जिससे वह सही सवाल पूछें, सोचने का नजरिया विकसित करें और डिजिटल दुनिया में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया राहटकर ने कहा कि “वास्तविक प्रगति केवल तकनीक की उन्नति नहीं, बल्कि उसे जिम्मेदारी और उद्देश्यपूर्ण ढंग से उपयोग करने की क्षमता है। जब हम छात्रों को सोच-समझकर AI का उपयोग करना सिखाते हैं, तो हम एक ऐसी पीढ़ी तैयार कर रहे हैं, जो अधिकारों की रक्षा करेगी, न्याय को मज़बूत बनाएगी और जागरूक व समान समाज की नींव रखेगी। फ्यूचर शिफ्ट लैब्स के निदेशक नितिन नारंग ने कहा कि यशोदा एआई केवल एक कार्यक्रम मात्र नहीं बल्कि यह भारत के युवाओं में डिजिटल क्षमता और नैतिक जागरूकता विकसित करने का राष्ट्रीय मिशन है।

हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी एआई ज्ञान को जिम्मेदारी और सुरक्षित दृष्टिकोण के साथ अपनाएं ताकि वे भविष्य में ऐसे नेतृत्वकर्ता बन सकें जो एक जागरूक, समावेशी और सुरक्षित डिजिटल भविष्य का निर्माण करें।यह यशोदा एआई का मिर्जापुर में पहला कार्यक्रम था, जो पूरे देश में छात्रों और समाज तक डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में एक अहम कदम है।

कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार की शीर्ष वैधानिक संस्था है, जो महिलाओं के अधिकारों और कल्याण के लिए कार्यरत है। यशोदा एआई एनसीडब्ल्यू की एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूलों, कॉलेजों और समाज में डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

नारद मोह प्रसंग के साथ ड्रमंडगंज में रामलीला का हुआ शुभारंभ

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।श्री राम लीला कमेटी ड्रमंडगंज द्वारा रामलीला मंच पर बुधवार की रात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती पूजन के पश्चात रामलीला का शुभांरभ किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य सभा सांसद के प्रतिनिधि धनंजय पांडेय श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी, ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मुकुट पूजन कर भगवान श्रीराम की आरती उतारी। प्रयागराज जिला के राजपुर से आए कलाकारों ने पहले दिन नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन किया।

नारद मोह लीला को देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर जयश्री राम का जयघोष करते रहे।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी ने बताया कि ड्रमंडगंज में करीब सौ वर्षों से रामलीला होती चली आ रही है। जिसे प्रति वर्ष श्रीराम लीला कमेटी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रामलीला का आयोजन कराती है।

सत्रह दिनों तक चलने वाले रामलीला महोत्सव का समापन 3 अक्टूबर को श्रीराम राज्याभिषेक के साथ होगा कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर केशरी ने किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान महोगढ़ी सुरेश केशरी, अरूण मिश्र, धीरज केशरी,लवकुश केशरी, उपाध्यक्ष आशीष केशरी,विजय पाल ओंकार नाथ केशरी पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल,सोनू सिंह संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

गयाजी में पिंडदान तर्पण के बाद वृहद भंडारे का आयोजन


लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के गंगहरा कलां, रेही आदि गांवों से बिहार के गया जी में पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति के लिए पितरों का पिंडदान, श्राद्ध के बाद सत्यनारायण कथा व बृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जो की देर रात तक चलता रहा। आचार्य पंडित नारायण प्रसाद चौबे ने बताया कि गया जी भारत का एक ऐसा पवित्र तीर्थ स्थल है जो बिहार राज्य में स्थित है।

ऐसा विश्वास है कि गयाजी में पिंडदान करने से पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उन्हें शांति मिलती है। गया जी में पिंडदान करने से न केवल पितरों का उद्धार होता है बल्कि जीवित परिजनों को भी उनके आशीर्वाद से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। कार्यक्रम आयोजन प्रभाशंकर दुबे, संजय कुमार मौर्य के यहां भंडारे में लालगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर जयकुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख महेंद्र गिरी, ओंकारनाथ पांडे, सपा विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद झल्लू, महासचिव हरिशंकर यादव, ब्लॉक प्रभारी अवनींद्र कुमार दुबे, सुरेंद्रदेव त्रिपाठी, जुम्मन खान, शकील अहमद के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।