कुड़मी समाज के 'रेल टेका' आंदोलन के बाद: रांची से चलने वाली कई ट्रेनें आज भी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
रांची, 21 सितंबर 2025: झारखंड में कुड़मी समाज के 'रेल टेका' आंदोलन के कारण रांची और हटिया से चलने वाली कई ट्रेनें आज भी रद्द रहेंगी। शनिवार को हुए इस आंदोलन के कारण रेलवे को भारी नुकसान हुआ है और यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
![]()
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रैक उपलब्ध न होने के कारण आज कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिनमें वंदे भारत, इंटरसिटी और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
आज रद्द रहने वाली ट्रेनों की सूची:
18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस
18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस
20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
18628 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
20898 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू
18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू
68035 टाटानागर-हटिया मेमू
21893/21894 टाटानागर-पटना-टाटानागर वंदे भारत एक्सप्रेस (वाया – मुरी)
68041/68042 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू (वाया – मुरी)
रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें।






रांची, 20 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी और श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी 2 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में परिवार सहित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।











Sep 21 2025, 14:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k