*डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों व जनपद के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों/धार्मिक प्रमुखों की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार-दुर्गा पूजा महोत्सव-2025, कलश स्थापना, दुर्गा पूजा प्राण प्रतिष्ठा, दशहरा महाष्टमी, दशहरा महानवमी, रामलीला-2025, मूर्ति विसर्जन व रथ यात्रा आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।         उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बिन्दुवार गहन चर्चा की गयी। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि सभी तसीलवार/थानावार शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक अवश्य कर ली जाय। उन्होंने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे- स्वच्छता, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात, परिवहन, पूजा पाण्डाल स्थापना की अनुमति, लॉ एण्ड ऑर्डर आदि से सम्बन्धित गहन चर्चा की।         बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आगामी दूर्गा पूजा/दशहरा की पूर्व तैयारियों से सम्बन्धित बिन्दुवार जिला प्रशासन के समक्ष पीस कमेटी की तरफ से विस्तृत रूप रेखा पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने जिला प्रशासन को आगामी त्यौहार के दृष्टिगत रूट डायवर्जन, विद्युत, सड़क, परिवहन व्यवस्था, वॉलेन्टियर्स, साफ-सफाई, पेयजल, मूर्ति विसर्जन स्थल की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में पिछली बैठक में चिन्हित किये गये कार्यों को समय से कराये जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अवशेष बचे विद्युत, यातायात, साफ-सफाई का कार्य त्वरित गति से कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ सम्पन्न कराया जायेगा।             पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी समिति के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले पण्डालों को सी.सी.टी.वी. कैमरे से युक्त करायें तथा अपने-अपने वॉलेंटियर्स की सूची उपलब्ध करा दें, जिससे उनके साथ पुलिस बल की तैनाती की जा सके। उन्होंने सभी पूजा पंडालों व मूर्ति विसर्जन मार्गो/स्थलों को सी.सी.टी.वी. कैमरों से युक्त कराने के निर्देश दिये, जिससे एकीकृत सी.सी.टी.वी. कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने सभी पीस कमेटी के सदस्यों को आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग आपकी सेवा में तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी एकीकृत प्रयास कर आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा, यातायात की व्यवस्था व डी.जे. की ध्वनि मानक के अनुरूप रखें। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि पर्याप्त पुलिस बल लगाए।          
जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे- विद्युत, पेयजल, सड़क, साफ-सफाई, यातायात प्रबन्धन, पूजा पण्डालों की स्थापना की अनुमति आदि से सम्बन्धित तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी सम्मानित पूजा समितियों के सदस्यों को अवगत कराया कि आप द्वारा दिये गये सुझावों को नोट कर लिया गया है। सभी सम्बन्धित अधिकारी अगले एक हफ्ते के अन्दर उन सभी समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी सम्बन्धित एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया कि सभी अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले पण्डालों के रूट का निरीक्षण अवश्य कर लें।           उन्होंने कहा कि सभी विभाग सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पूजा पंडालों व मूर्ति विसर्जन मार्गो/स्थलों को सी.सी.टी.वी. कैमरों से युक्त किया जाय। उन्होंने आगामी त्यौहारों में डी.जे. की ध्वनि व ऊंचाई मानक के अनुरूप रखने व प्रशासन से अनुमति लेने के निर्देश सभी समितियों को दिये। उन्होंने कहा सभी आयोजन वाले स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा अवश्य लगवायें। पीस कमेटी के सदस्य- अनिल द्विवेदी, मौलाना लतीफ, अध्यक्ष अपराध निरोधक समिति अमर बहादुर सिंह द्वारा बैठक में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत अपने विचार प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन की प्रेसवार्ता*
*आगामी 20 सितम्बर 2025 को सामाजिक समरसता में गोरक्षपीठ की भूमिका पर संगोष्ठी का होगा आयोजन* सुल्तानपुर के एक नीजी होटल में ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन की तरफ से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम पत्रकारों ने हिस्सा लिया। प्रेसवार्ता कार्यक्रम के दौरान ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन के संयोजक शशि प्रकाश सिंह ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मूलत मैं एक शिक्षक हूं इसके अलावा मेरी एक संस्था है जो ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन है जो गोरक्षपीठ के पूर्व पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ जी और उसके पूर्व महंत दिग्विजयनाथ महाराज जी स्मृति में सामाजिक समरसता में गोरक्षपीठ में क्या योगदान है उस पर यह प्रेसवार्ता रखी गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रेसवार्ता का यह उद्देश्य है कि हम लोगों तक यह संदेश पहुंचा सके और समझा सके कि जो गोरक्षपीठ है उसकी महान परंपरा है कि उसने राम मंदिर के आंदोलन के लिए कितना कितना क्या क्या संघर्ष किया था और सामाजिक समरसता में उनका कितना बड़ा योगदान है। श्री सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर में यह पहला कार्यक्रम है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जो योगी जी कहते हैं कि बटोगे तो कटोगे,यह राजनीतिक नारा ज्यादा लोग लगता है,लेकिन यह मूलतः ध्यान रखना चाहिए कि वह एक पीठाधीश्वर भी हैं वह सनातन के प्रहरी भी हैं उनके कहने का मूल मतलब हमें समझ में आता है कि वह समरसता पर ही है। कि सनातन की जितनी भी जातियां हैं जितने भी वर्ड हैं वह सब एक जुट रहेंगे तभी सनातन संभव है। हमारा सनातन संतुष्ट रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि आगामी 20 सितंबर को सुल्तानपुर में सामाजिक समरसता में हमारा हमने एक संगोष्ठी रखी है उस संगोष्ठी में वामन मंदिर अयोध्या के महंत वैदेही शरण जी आएंगे इसके अलावा पूज्य आचार्य शांतनु जी महाराज उसके मुख्य अतिथि हैं इसमें विद्यासागर सोनकर जी वशिष्ठ अतिथि हैं और इसके अलावा एक वरिष्ठ प्रचारक हमारे वीरेंद्र जी उसमें आएंगे। कार्यक्रम में इसके अलावा भजन भी होगा और समाज में जो दलित वंचित पिछड़े वर्ग के वो लोग जो वास्तविकता में समरसता के लिए कार्य कर रहे हैं उनको समर्थ सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा।
*सेवा पखवाडा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2अक्टूबर तक- हर एक दिन- समाज सेवा बबिता तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा*
सेवा पखवाडा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा पखवाडा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2अक्टूबर तक- हर एक दिन- समाज सेवा बबिता तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा* देहली बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया दवाइयां वितरण मरीजों को हो रहा है, मरीज को क्या स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है कितना मिल रहा है और कैसी व्यवस्था है इसको भी जाना सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद इसके पश्चात शक्ति केंद्र पीरो सरैया , हरोरा पीपरगांव, रामनगर,चंदौर शक्ति केदो पर जाकर, शक्ति केंद्र संयोजक के सहयोग से बूथ अध्यक्षों से मुलाकात की मतदाता पुनः निरीक्षण शिक्षक एमएलसी चुनाव घर-घर वोट की चिंता पार्टी के द्वारा जितने भी कार्य हुए हैं उनको लाभार्थीयों से संपर्क और सभी बूथ अध्यक्षों से घर-घर संपर्क करने के लिए कहा लाभार्थी कितने हैं हमारे कौन सी जाति के कितने वोट हैं और कितने घर हैं यह जानकारी करने के लिए और रक्तदान के लिए हमारे बूथों पर जो युवा भाई हैं उनके ब्लड ग्रुप परीक्षण होना आवश्यक है हमारे युवा भाईयों का कौन कौन सा ब्लड ग्रुप है इसकी जानकारी कर लीजियेगा और जब हमें वक्त पड़े तो हमें जानकारी होने चाहिए आसानी से मिल सके
*जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई*
कैबिनेट मंत्री,पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उ0प्र0 शासन/ जनपद प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई आयोजित।* सुलतानपुर कैबिनेट मंत्री, पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग, उ0प्र0 शासन/जनपद प्रभारी मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती उषा सिंह, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक सदर श्री राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद श्री प्रवीन कुमार अग्रवाल, मा0 जिलाध्यक्ष सु.भा.स.पा. श्री विनीत सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मा0 मंत्री जी का, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत का, मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मा0 विधायक सदर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री जी की अनुमति से विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा प्रारम्भ की गयी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया कि माह अगस्त, 2025 में प्रदेश में जनपद की रैंक विकास कार्यों में 35वीं है। उन्होंने विभागवार जैसे- अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, ग्राम विकास, यू.पी. नेडा, लोक निर्माण विभाग, जल जीवन मिशन, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, कुसुम योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का मा0 मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में मा0 जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देशित किया गया कि अब बारिश समाप्त होने के पश्चात सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने अभियान चलाया जाय। इसी प्रकार मा0 मंत्री जी द्वारा मा0 विधान परिषद सदस्य की शिकायत पर अधिशासी अभियन्ता जल जीवन मिशन (ग्रामीण) को हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य त्वरित गति से कराने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 विधायक सदर द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित होने के सम्बन्ध में कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभावी कदम उठाने की मांग की गयी। मा0 विधान परिषद सदस्य महोदय द्वारा भी विधान सभावार विद्युत आपूर्ति के आंकड़े प्रस्तुत करने की मांग की गयी। इन्होंने कहा कि कितने घण्टे विद्युत आपूर्ति विधानसभा वार हो रही है उसे समाचार पत्रों में निकलवायें, जिससे आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति समय के बारे में जानकारी रहे। इस सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी संज्ञान लेते हुए अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति के समय को सही करते हुए समय पर आम जनमानस को सूचना उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्युत से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों तथा बिजली बिल की ओवर रेटिंग के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल करें। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 विधान परिषद सदस्य महोदय द्वारा कुसुम योजना के अन्तर्गत मिलने वाले सोलर पंप का लाभ आम जनमानस को अधिक से अधिक मिले, के सम्बन्ध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध जिलाधिकारी महोदय ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि कैम्प लगवा कर उसका प्रचार-प्रसार करायें तथा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। मा0 मंत्री जी ने एक्सईएन पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया कि पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में सभी आधारभूत सुविधाओं को सही करायें। एक्सईएन पी0डब्लू0डी0 ने अवगत कराया कि फर्नीचर, टी.वी., ए.सी. आदि स्थापना हेतु आगणन शासन को प्रेषित किया जा चुका है। तत्पश्चात मा0 मंत्री जी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लॉ एण्ड आर्डर के सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया। मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा सुझाये गये सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मा0 मंत्री जी को हम विश्वास दिलाते हैं कि आपके कुशल निर्देशन में जनपद का और अधिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*पवित्र कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर रवाना हुए मनोज और कृष्ण मोहन*
आज नेपाल से होते हुए तिब्बत के रास्ते चीन में होने वाली पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सुल्तानपुर से प्रातः मनोज चौरसिया एवं कृष्ण मोहन तिवारी को बड़ी संख्या में लोगों ने बड़े हर्ष उल्लास से गाजे बाजे के साथ रवान किया। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री *धर्मेंद्र द्विवेदी* ने आंग वस्त्र देकर एवं प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी ने माला पहनकर दोनों शिवभक्त यात्रियों का स्वागत कर रवाना किया।मनोज चौरसिया ने भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इतनी दुर्गम यात्रा को सुलभ करने में भारत सरकार का बहुत बड़ा योगदान है जिसके कारण 5 वर्षों पांच शुरू ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने का आज हमें यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।इस अवसर पर अशोक शास्त्री, डॉ प्रदीप उपाध्याय,चंदन सिंह,संतराम चौरसिया,पवन मौर्य,प्रदीप उपाध्याय,इरफान नितिन पांडे आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। *आसान नहीं है कैलास मानसरोवर यात्रा* *मानसरोवर की राह में इन 6 जगहों पर सबसे ज्यादा मुश्किल* 5 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद खुलने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू हो रही है। मानसरोवर यात्रा के लिए भले ही सड़क से दूरी कम हो गई हो लेकिन मुश्किलें कम नहीं हैं। धारचूला से गुंजी तक 82 किमी सड़क में छह भूस्खलन जोन हैं। मानसरोवर यात्रा की राह, इन 6 जगहों पर सबसे ज्यादा मुश्किल लंबे इंतजार के बाद शुरू हो रही कैलास मानसरोवर यात्रा में यात्रियों को लिपूलेख सीमा तक सड़क से पहुंचने की सुविधा तो मिलेगी, लेकिन इस मार्ग पर बने भूस्खलन जोन बड़ी चुनौती भी खड़ी करेंगे। उन्हें धारचूला से गुंजी तक 82 किमी सड़क में छह से अधिक भूस्खलन जोन से गुजरना पड़ेगा। मानसरोवर यात्री पहली बार धारचूला से लिपूलेख तक की दूरी वाहनों से तय कर शिवधाम पहुंचेंगे। धारचूला से गुंजी तक यह सड़क पिछले एक माह में 10 से अधिक बार भूस्खलन से बाधित हो चुकी है। आधार शिविर धारचूला से मांगती तक 28 किमी यात्रा वाहनों से करने के बाद पहले मानसरोवर यात्री छह से अधिक पड़ावों में रहकर पैदल चलकर लोग गुंजी पहुंचते थे। जबकि अब महज पांच से छह घंटे में यात्री इस दूरी को वाहनों से तय कर लेंगे। समुद्र सतह से 17 हजार 500 फीट से अधिक की ऊंचाई से होने वाली मानसरोवर यात्रा में चीन सीमा तक सड़क पहुंचने से यात्रियों को जहां राहत मिलेगी। लेकिन सड़क के डेंजर जोन यात्रियों को परेशान भी करेंगे।
*अखिल विश्व गायत्री परिवार के जनपद समन्वयक,रक्तदान महायज्ञ कार्यक्रम के संयोजक,गोमती मित्र मंडल परिवार के संरक्षक -डॉ सुधाकर सिंह*
आज अखिल विश्व गायत्री परिवार के जनपद समन्वयक,रक्तदान महायज्ञ कार्यक्रम के संयोजक,गोमती मित्र मंडल परिवार के संरक्षक *डॉ सुधाकर सिंह व गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने सहयोगियों सोनू,प्रखर व राहुल के साथ पूर्व सांसद,अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष,वास्तविक शब्दों में जननायक बृजभूषण शरण सिंह से गोंडा स्थित उनके निजी आवास पर मुलाकात की...। मुलाकात का मकसद 21 सितंबर को होने वाले रक्तदान महायज्ञ में उन्हें सादर आमंत्रित करना था*... मुलाकात बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई...
*प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर एवं शिव कुमार के समर्थन में सुल्तानपुर पहुंचे सूबे के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले अखिलेश-शौकत..
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सूबे के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर पहुंचे सुल्तानपुर,केक काट कर दी बधाई* सूबे के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान बल्दीराय थानाक्षेत्र के वल्लीपुर में आयोजित जनसभा में वे शामिल हुए। इस दौरान सबसे पहले कार्यकर्ताओं द्वारा राजभर का स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 किलोग्राम का केक काटा और उन्हें यहीं से जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद ओम प्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में आस पास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं संबोधन के दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन की तारीफ की, साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। वहीं जनसभा के बाद वे मीडिया से भी रूबरू हुए। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का जो सपना मोदी जी ने देखा है उस सौंपने कानपुर करने के लिए ईश्वर उन्हें ताकत दें। वहीं अखिलेश द्वारा बीजेपी पर फर्जी आधार बनाने की मशीन के सवाल पर राजभर ने कहा कि उनके पास पिछड़ों, दलितों मुस्लिमों सबको धोखा देने की मशीन है। हक लूटने वाली मशीन उनके पास है।वहीं बल्दीराय ब्लाक प्रमुख के बीजेपी छोड़ सुभासपा में सेंध लगाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि हम लोग सेंधमारी का काम नहीं करते बल्कि मिलकर मजबूत करने का कार्य करते हैं। वहीं बिहार में एनडीए के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम वहां एडीए गठबंधन की सरकार बनेगी और हम वहां मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वहीं अखिलेश यादव द्वारा राजभर के जन्मदिन पर 100रुपए का गिफ्ट भेजने के सवाल पर राजभर ने कहा कि साढ़े 8 साल सत्ता से बेदखल है, महल का खजाना खत्म हो रहा है। जब सत्ता में थे लाखों करोड़ों की बात करते थे। वहीं AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा सुहेलदेव पर अभद्र टिप्पणी कारण के सवाल पर राजभर ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहां की वो जाहिल गंवार बुजदिल है। उसका बयान समाज में नफरत फैलाने वाला है। दलितों शोषित वंचितों के लिए नए एजेंडे के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनको जागृत करना है।
*पीएम भारत की राजनीति के चमकते सितारे - सुरेश पासी*
*पीएम मोदी ने बदल दी देश की तस्वीर - सुशील त्रिपाठी*
...........................................
*पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोग निकले गरीबी से बाहर*
...........................................
*भाजपा ने पीएम का 75 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया*
............................................ सुलतानपुर‌,भाजपा ने दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व प्रधानमंत्री मोदी का 75 वां जन्मदिन जनपद के 1900 से अधिक बूथों पर स्वच्छता अभियान‌ और युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कर मनाया गया। बुधवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित ब्लड बैंक में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह व जिला महामंत्री संदीप सिंह के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश पासी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधायक विनोद सिंह,राज प्रसाद उपाध्याय,डॉ आरए वर्मा,जिलाधिकारी कुमार हर्ष,एसपी कुंवर अनुपम सिंह, प्रधानाचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव व डॉ आरके मिश्रा की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारी अरिमर्दन सिंह, सचिन पाण्डेय, गौरव मौर्या, सुधांशु सिंह,शौर्यबर्धन सिंह, दीपक सिंह,आकाश शर्मा,दीपू शुक्ला समेत 51 युवाओं ने रक्तदान कर पीएम के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की।इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश पासी ने कहा कहा रक्तदान महादान होता है।यह मानवता की अमूल्य सेवा है। कहा पीएम मोदी भारत की राजनीति के चमकते हुए सितारे हैं। उन्होंने हर भारतीय में विश्वास जगाया है।कहा बीते एक दशक में गरीबी 30 फीसदी से घटकर चार फीसदी पर आ गई है। चार करोड़ लोगों को पक्के घर व 50 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है।इसके पूर्व सभी ने दूबेपुर स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए शहर स्थित महापुरुषों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान, जिला पंचायत गेट स्थित शहीद स्मारक,डॉ अम्बेडकर व रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा व परिसर आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। शास्त्रीनगर में शिव मंदिर परिसर सहित शहर के 96 बूथों पर महापुरुषों व सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने पीएम मोदी को सशक्त भारत का शिल्पकार बताया।कहा पीएम मोदी केवल भारत के नही दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं। उन्होंने देश के गरीबों को रोटी,कपड़ा,मकान, स्वास्थ्य, बिजली,पानी जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया है।बीते एक दशक में देश में असाधारण बदलाव हुए हैं।25 करोड़ लोगों को गरीबी की दलदल से बाहर निकाला है। बुनियादी बदलावों से मोदी ने देश की तस्वीर बदल दी है। भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि पीएम के जन्मदिन से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री के लंबी आयु की कामना की जाएगी। भाजपाइयों ने बुधवार को जिले के 1900 बूथों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी,धर्मेन्द्र कुमार,मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, बबिता तिवारी,नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल,संजय सोमवंशी, अनुज प्रताप सिंह,हनुमान त्रिपाठी,सभासद रेनू सिंह,दिनेश चौरसिया,मनीष जायसवाल, सचिन चोपड़ा,विनोद पांडेय, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
*विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल ऑफिस में भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना की गई*
सुल्तानपुर रेलवे सिग्नल विभाग में बहुत भव्यता के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर लोहार के पद पर कार्य रमेश कुमार के द्वारा पूजा प्रारंभ किया गया सिग्नल ऑफिस में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर भगवान विष्णु से यह प्रार्थना किया कि हमारी भारतीय रेल सुचारू रूप से आगे बढ़ती रहे भगवान विश्वकर्मा का सदैव आशीर्वाद बना रहे। इस अवसर पर उपस्थित होने वालों में शाखा मंत्री पंकज दुबे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदन कुमार, तस्वीर अहमद, राम विलास, मीरा यादव ,रामकिशोर प्रेम कुमार, सत्यनारायण, राय साहब, प्रवीण दुबे, चंचल कुमार, संतराम , आशुतोष , सुनील कुमार राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
*प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर लाइव प्रसारण राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों की उपस्थिति में देखा व सुना गया*
*मा0 प्रधानमंत्री,भारत सरकार के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*       सुलतानपुर, प्रधानमंत्री,भारत सरकार के जन्मदिवस के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम की प्रेरणा, 8वां राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का धार ,मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर के सभागार में मा0 जनप्रतिनिधियों-मा0 भाजपा जिलाध्यक्षा सुशील त्रिपाठी, मा0 पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, मा0 विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद प्रवीन कुमार अग्रवाल,जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में देखा व सुना गया।             मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधिगणों का पौध भेंट कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर डॉ0 सलिल श्रीवास्तव द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय का पौध भेंटकर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री, भारत सरकार केजन्म दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के छात्र/छात्राएं,आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहीं। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सभी देशवाशियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएंदी। उन्होंने महिला स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों में केन्द्र सरकार द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के उदबोधन को देखा व सुना गया।         तत्पश्चात मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार के जन्मदिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 आर.के. मिश्रा द्वारा मा0 जनप्रतिनिधिगणों- मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा, मा0 पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर, मा0 विधायक जगदीशपुर, मा0 विधायक सदर, डीएम व एसपी आदि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।         उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम कामा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में कुल-50 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया,कुल-39 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने की शपथ दिलाईगयी। उक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित कई अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।