प्रधानमंत्री के जन्मदिवस तथा विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य जिले में विभिन्न प्रकार के आयोजन संपन्न
संत कबीर नगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान/ रक्तदान, खून की जांच का आयोजन जिला अस्पताल पर किया गया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराया, कई लोगों ने रक्तदान भी किया ! इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संबंधित कई कार्यक्रम रखे गए हैं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा लाइव कास्ट की भी व्यवस्था की गयी जहां सभी मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के भाषण को सुना ! प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहां की भगवान विश्वकर्मा जी ने पूरी दुनिया का निर्माण किया है ! विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हमें सफाई का संकल्प लेना चाहिए
![]()
जिला अस्पताल के महिला अस्पताल के हाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम अनुज कनौजिया, सीएमएस रामप्रवेश डॉक्टर मिश्रा जी, सभी लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुस्तैदी से लगे रहे उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं का हमेशा जायजा लेते रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ग्राम विकास विभाग एवम समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक अंकूर राज तिवारी, मेहदावल के विधायक अनिल तिवारी, धनघटा विधायक गणेश चौहान, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नीतू सिंह, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष जगजीत सिंह जज्जी, विधायक प्रतिनिधि उमेश त्रिपाठी, पंकज पांडेय, लाइब्रेरी बाबू, धर्मेंद्र चौरसिया, हृदय नारायण पांडेय, मोहम्मद शरीफ, संतोष पांडेय, रामआशीष त्रिपाठी,बाल विकास परियोजना के स्टाल पर सुपरवाइजर वंदना सिंह, सुमन शुक्ला, बबीता रावत, तारा सिंह, आदि दर्जनों लोग मौजूद थे ! इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामानुज कनौजिया आदि कई लोगों ने झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता का एक संदेश दिया, सदर विधायक ने कहा कि स्वछता हमारे जीवन का एक पहलू है सभी को इसके प्रति उत्तरदाई होना चाहिए कार्यक्रम के बाद सदर विधायक ने जन समस्याओं को भी सुना संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया !
5 hours ago