बाढ़ से चारों तरफ हाहाकार, पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन मानवीय राहत के तहत बाढ़ पीड़ितों में वितरित किए खाद्य सामग्री के पैकेट
![]()
फर्रुखाबाद। पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन मानवीय राहत के तहत प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों में खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी करनल रोहित भटारा, कमांडर नवीन कटिहार सूबेदार मेजर राजेंद्र पाल लेफ्टिनेंट उदयवीर कैप्टन विजय तिवारी कैप्टन राजेश वर्मा आदि सभी पूर्व सैनिकों ने एक सामूहिक बैठक कर जनपद के बाढ़ से पीड़ित क्षेत्र में खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण करने का फैसला लिया गया था ।
इसी के तहत सभी पूर्व सैनिकों ने मिलकर 70000 रुपए की धनराशि एकत्रित कर ऑपरेशन मानवीय राहत के तहत बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार किए गए। साथ ही सभी पूर्व सैनिकों ने यह शपथ ली की भविष्य में प्राकृतिक आपदा जैसी कोई आपदा आती है तो हम सभी पूर्व सैनिक एक साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे हमारे जनपद के सभी वर्ग की जनता सुरक्षित और खुशहाल रहे यही हमारी सब की दुआएं हैं।
9 hours ago