डीएम ने डीपीआरओ को 22 सितंबर तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

फर्रूखाबाद l जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति ग्रामीण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता आयोजन किया गया।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य वित्त आयोग में उपलब्ध धनराशि में से 97.67 प्रतिशत व 15वे वित्त आयोग में 90.28 प्रतिशत भुगतान हो गया है, जिलाधिकारी द्वारा 22 सितंबर तक पूरा भुगतान कराने के निर्देश दिये, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के मात्र 292 आवेदन लंवित है जिलाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों का तत्काल सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

डी0पी0आर0ओ0 ने बताया कि ओ0डी0एफ0 प्लस घोषित गाँवो में से 97.46 प्रतिशत का सत्यापन हो गया है, कुल चयनित 580 आर0आर0सी0 में से 568 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 व संवंधित मौजूद रहे।

बाढ़ से चारों तरफ हाहाकार, पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन मानवीय राहत के तहत बाढ़ पीड़ितों में वितरित किए खाद्य सामग्री के पैकेट

फर्रुखाबाद। पूर्व सैनिकों ने ऑपरेशन मानवीय राहत के तहत प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों में खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी करनल रोहित भटारा, कमांडर नवीन कटिहार सूबेदार मेजर राजेंद्र पाल लेफ्टिनेंट उदयवीर कैप्टन विजय तिवारी कैप्टन राजेश वर्मा आदि सभी पूर्व सैनिकों ने एक सामूहिक बैठक कर जनपद के बाढ़ से पीड़ित क्षेत्र में खाद्य सामग्री के पैकेट वितरण करने का फैसला लिया गया था ।

इसी के तहत सभी पूर्व सैनिकों ने मिलकर 70000 रुपए की धनराशि एकत्रित कर ऑपरेशन मानवीय राहत के तहत बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार किए गए। साथ ही सभी पूर्व सैनिकों ने यह शपथ ली की भविष्य में प्राकृतिक आपदा जैसी कोई आपदा आती है तो हम सभी पूर्व सैनिक एक साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे हमारे जनपद के सभी वर्ग की जनता सुरक्षित और खुशहाल रहे यही हमारी सब की दुआएं हैं।

कर्मचारी संघ ने डीएम से सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग,दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद ।संयुक्त उ०प्र० राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को दिए पत्र कहा है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीनस्त अधिकारी / कर्मचारियों से बार बार गाली गलौच एवं अभद्र व्यवहार किये जाने के सम्बन्ध में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, द्वारा बुधवार को सामु० स्वा०केन्द्र मोहम्मदाबाद पर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा का आयोजन चल रहा था, जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह आये हुए थे l

इस दौरान दौराान सामु०स्वा० के० मोहम्मदाबाद पर तैनात डॉ० सनी मिश्रा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पानी के लिये पूछने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अप्रत्याशित रूप से गाली गलौच करने लगे l डॉ० सनी द्वारा विरोध जताने पर नौकरी खा जाने की धमकी दी, जिस पर डॉ० सनी मिश्रा की आंखों में आंसू आ गये।

सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी क्षेत्रीय जनता आदि ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूर्व में भी विभाग के कई अधिकारी/कर्मचारियों महिला/पुरुष के साथ कई बार अशोभनीय / अमर्यादित/अभद्रता और गाली गलौच के मामले करते रहे हैं।

ऐसी परिस्थिति में जनपद के समस्त अधिकारी / कर्मचारी अपमानित अथवा मानसिक उत्पीड़ित महसूस कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें, ताकि जनपद की स्वास्थ्य सेवायें निर्बाध रूप से संचालित हो सकें तथा ऐसी परिस्थिति की पुनरावृत्ति न हो सके एवं कर्मचारी / अधिकारी भयमुक्त होकर कार्य कर सकें।

उन्होंने कहा कि उनके साथ संयुक्त उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ अध्यक्ष गौरव कुमार उपाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार महामंत्री नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनके साथ इंडियन मेडिकल संगठन भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ संयुक्त संघर्ष संचालन समिति,चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारी शामिल हुए हैं और उन्होंने अपना पूरा समर्थन करने की बात कही है।

बाढ़ पीड़ितों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में जुट गया फर्रुखाबाद विकास मंच


फर्रुखाबाद।गुरुवार को कटरी विलावलपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बीमार व्यक्तियों एवं घायल व्यक्तियों एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के द्वारा लगायागया जिसमे की क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने विभिन्न बीमारियों की दवाइयां ली निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर विनय चौहान ,डॉक्टर विमलेश कुमार ,डॉ पंकज राठौर और फार्मासिस्ट ब्रह्मानंद आदि ने लोगों का चेकअप किया और संबंधित बीमारियों की दवाइयां का वितरण भी किया कई लोगों की ड्रेसिंग इत्यादि भी की गई स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने से क्षेत्र के लोगों को बहुत खुशी हुई और सभी लोगों ने इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा की मुसीबत के समय में लोगों की मदद करना मानवता की सच्ची सेवा होती है।

क्योंकि मुसीबत के समय जो भी बन सके वह मदद हर उस व्यक्ति को करनी चाहिए अपने जनपद में भी बाढ़ की स्थिति बहुत भयानक रही है और अब सारे क्षेत्र में लोगों को बीमारियों में जकड़ लिया है अब लगातार स्वास्थ्य शिविर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगाए जाते रहेंगे सभी लोगों को राहत मिल सके राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि जनपद में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता हर स्तर पर तैयार है और जो निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं उनमें कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख लोगों में कृष्ण कुमार शर्मा और नन्हे पंडित सभासद, महेश अग्निहोत्री बाबू सभासद, उमेश जाटव सभासद, मोहित खन्ना, सुमित गुप्ता, विष्णु मिश्रा, महाराम सिंह प्रधान, हिमांशु गुप्ता, राजीव वर्मा, डॉ राधेश्याम राजपूत, राकेश राजपूत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्होंने इस शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न कराया l

साइबर विशेषज्ञ द्वारा पुलिस प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर सुरक्षा की जानकारी आयोजित कार्यशाला में दी

फर्रुखाबाद ।पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर फतेहगढ़ रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण प्रतिष्ठित साइबर विशेषज्ञ श्री रक्षित टंडन द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान रक्षित टंडन ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे, डिजिटल सुरक्षा उपायों, सोशल मीडिया की सावधानियों, ऑनलाइन धोखाधड़ी की पहचान, डेटा प्रोटेक्शन कानूनों, और साइबर जांच की मूलभूत विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों को बताया कि कैसे साइबर अपराध आधुनिक पुलिसिंग के लिए एक चुनौती बनते जा रहे हैं और इससे निपटने के लिए तकनीकी दक्षता आवश्यक है। कार्यशाला के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित टंडन को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

समाजसेवी भईयन मिश्रा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में दवा की वितरित

राम रहीस राठौर

फर्रुखाबाद ।बृहस्पतिवार को फर्रुखाबाद के विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा द्वारा बाढ़ से ग्रसित रहे क्षेत्र में पहुंचकर लगातार अहम भूमिका निभा रहे हैं जरूरतमंदों को पहले तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण करने का काम किया। जैसे ही बाढ़ कम हुई वैसे ही समाजसेवी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में फैल रही बीमारियों से निजात पाने के लिए दवा वितरित कराना प्रारंभ कर दिया है। जहां पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए डॉ विनय चौहान, विमलेश कुमार ,पंकज राठौर फार्मासिस्ट ब्रह्मानंद आदि लोगों की टीम द्वारा स्वास्थ्य को परख कर दवा वितरण का काम कर रहे हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद के लिए बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है। और जो निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहे हैं। जिसमें कार्यकर्ता अपनी पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। भईयन मिश्रा द्वारा मानवता की लगातार मिसाल पेश की जा रही है । भईयन मिश्रा का कहना है कि मानव सेवा ही मेरा धर्म और कर्म है। जो लोग बीमारी से ग्रसित हैं। उन लोगों को हम हर संभव मदद पहुंचा कर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से दबा दिलवा रहे हैं। ऐसे में सैकड़ो लोगों को लगातार दवा वितरित की जा रही है। जिसमें दाद खाज खुजली बुखार खांसी चोद जख्मी व्यक्ति को दवा वितरित की जा रही है। जिससे लोगों द्वारा भईयन मिश्रा की प्रशंसा की जा रही है।अगर समाज सेवी हो तो भईयन मिश्रा जैसा जो समाज के प्रति अपना तन मन धन लगाकर समाज की सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर कृष्ण कुमार शर्मा ,नन्हे पंडित सभासद, महेश अग्निहोत्री ,बाबू सभासद, उमेश जाटव सभासद ,मोहित खन्ना ,सुमित गुप्ता, विष्णु मिश्रा, महाराम सिंह प्रधान, हिमांशु गुप्ता ,राजीव वर्मा ,डॉक्टर राधेश्याम राजपूत ,राकेश राजपूत ,सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

तीन ओवरलोड ट्रक सीज, सयुक्त चेकिंग अभियान में हुई कार्रवाई

फर्रुखाबाद ।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बघार तथा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान खनन सामग्री का परिवहन करने वाले 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया l खनन विभाग द्वारा 108000 रुपए परिवहन विभाग द्वारा 70000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इसके अतिरिक्त ओवरसाइज ट्रक को पकड़ कर सीज किया गया l साथ ही उन पर परिवहन विभाग द्वारा 31000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों विभागों द्वारा लगाया गया समस्त जुर्माना वसूल लिया गया है। इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में 15 दिवसीय ल

फर्रूखाबाद। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में किया गया।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा l साथ ही लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जाएगा।

इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह उपस्थित रहे।

मंत्री ने लोहिया अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर किया शुभारंभ

फर्रूखाबाद। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह द्वारा लोहिया जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,रक्तदान शिविर व 8वे राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान मन्त्री द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तहत लगाये गये विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया गया व म0प्र0 के आदिवासी बाहुल्य धार में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारित देखा व उनका भाषण सुना।

इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोहिया अस्पताल पुरूष व महिला व संवंधित मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री ने मरीज को पोषण पोटली की वितरित

फर्रूखाबाद। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह द्वारा मोहम्दाबाद सी0 एच्0 सी0 पर आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। मंत्री द्वारा स्वास्थ्य शिविर में लगायें गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया व मरीजो को पोषण पोटली भी वितरित की इस दौरान मंत्री द्वारा नींव करौरी पहुँचकर दर्शन व पूजन किया व कन्या पूजन किया।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस पुलिस अधीक्षक आरती सिंह मौजूद रही।