खाद लेने के लिए समिति पर डटे किसानों को एसडीएम ने समझाकर भेजा घर

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।क्षेत्र के गलरा खुटहा साधन सहकारी समिति पर गुरुवार को खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए ज्वांइट मजिस्ट्रेट व एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीओ कोआपरेटिव राजकपूर सिंह राजस्व निरीक्षक रविन्द्र कुमार दुबे ने कुल 345 किसानों को 605 बोरी यूरिया खाद का वितरण कराया।

जिसमें 85 महिला किसान शामिल रही। शाम पांच बजे खाद वितरण बंद होने पर समिति पर मौजूद सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए अड़े रहे। किसानो की भीड़ की सूचना पाकर समिति पर पहुंचे ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद महिला और पुरूष किसानों को समझा-बुझाकर घर भेजा।

एसडीएम ने सभी किसानों को पर्याप्त खाद दिलाने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने एडीओ कोआपरेटिव राजकपूर सिंह और समिति के कार्यवाहक सचिव अजय सिंह को शुक्रवार को दो काउंटर लगाकर खतौनी और आधार कार्ड के आधार पर खाद वितरित कराने के लिए निर्देशित किया। वहीं समिति पर मौजूद किसानों ने कहा कि आधार कार्ड पर महिलाओं को खाद दिया गया जिसमें कुछ महिलाओं के पास खेत ही नही है और उन्हें खाद दे दिया गया।

एसडीएम ने पारदर्शिता के साथ खाद वितरित कराने के लिए एडीओ कोआपरेटिव और एडीओ एजी को निर्देशित किया। एसडीएम ने प्रति बीघा एक बोरी खाद देने के लिए कहा।इस दौरान थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय पुलिसकर्मियों संग तैनात रहे।

आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर : मंगल तिवारी

मिर्जापुर। मज़दूर नेता मंगल तिवारी ने मीडिया के माध्यम से निर्माण श्रमिकों को पुनः स्मरण कराया है कि पूराने एवं किसी कारण छूटे आवेदनों पर लाभ लेने के लिए पुनः आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। यह तिथि श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए बी ओ सी बोर्ड ने बढ़ाया था,जिसको देखते हुए जो निर्माण श्रमिक अभी आवेदन न कर पाए हो अपने दस्तावेज दुरुस्त कर नजदीकी सी एस सी से ऑनलाइन आवेदन करें।

श्रमिक यह भी ध्यान रखें कि सारे दस्तावेज जायज हो और आवेदक द्वारा सभी पर हस्ताक्षर किए गए हो जैसा कि बोर्ड का निर्देश है। योजना आवेदन उन्ही का मान्य हो रहा है जिसका अंशदान समय से पूर्ण है। राशन कार्ड, पंजीयन कार्ड में नाम वगैरह दुरुस्त हो तथा पंजीयन में आवेदक का आधार कार्ड सत्यापन एवं आधार एवं मोबाइल नंबर अपडेट हो। मजदूर नेता ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक परिवार रजिस्टर नकल लेते समय यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनके पेशा की श्रेणी में मजदूरी शब्द अंकित हो नही तो समस्या हो सकती है।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बीते माह 6 जून को श्रमिक हितलाभ योजना में छूटे आवेदनों के लिए तिथि बढ़ाई थी जो 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगा।मज़दूर नेता तिवारी के अनुसार पत्र संख्या एल 178353/2025 दि0 06 जून को बोर्ड सचिव द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था।

उक्त पत्र के माध्यम से बताया गया था कि बोर्ड का वेबपोर्टल दिनांक 9 फरवरी 2024 से बंद होने के कारण ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो ससमय नवीनीकरण एवं योजना आवेदन नहीं कर पाए तथा योजना अंतर्गत प्रावधानित समय- सीमा वेबपोर्टल बंद होने के कारण समाप्त हो गई, उन्हें वेबपोर्टल संचालित होने के उपरांत नवीनीकरण एवं योजना आवेदन करने हेतु माह मार्च -2025 तक छूट प्रदान की गई थी। उक्त छूट समाप्त हो जाने के उपरांत अभी भी कई ऐसे आवेदनकर्ता है, जो की विभिन्न कारणों जैसे श्रमिक पंजीयन में त्रुटि होने, पारिवारिक विवरण फीड न होने, जन्म मृत्यु सर्टिफिकेट न होने, नवीनीकरण न होने, आधार सत्यापन न होने, आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न होने, जानकारी का अभाव होने जैसे कारणों से उक्त छूट का लाभ नहीं ले पाए हैं ऐसे आवेदनकर्ता को बोर्ड कार्यालय द्वारा सितंबर माह 2025 तक विस्तारित करते हुए बोर्ड के बेवसाइट पर अपडेट किया जा चुका है।

समस्त योजनाओं के अंतर्गत आवेदन किए जाने में योजनाओं के अंतर्गत समय सीमा से संबंधित सभी पैरामीटर्स में माह सितम्बर 2025 तक की छूट प्रदान किए जाने की व्यवस्था बोर्ड द्वारा वेबपोर्टल पर करा दी गई है। श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण में माह सितंबर 2025 तक छूट प्रदान किए जाने की व्यवस्था भी है।

आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पत्र के अनुसार सितंबर माह 2025 के उपरांत किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी न ही इस संबंध में किए गए किसी भी दावे को मान्य अथवा स्वीकार किया जाएगा। इस संबंध में मजदूर नेता ने निर्माण श्रमिक साथियों एवं उनके परिजनों से पुनः अनुरोध किया है कि समय रहते इस अवसर का लाभ उठावें।

दस्तावेज की कमियों और त्रुटियों में सुधार करते हुए योजना आवेदन कर हितलाभ प्राप्त करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी श्रम विभाग कार्यालय या यूनियन कार्यालय में संपर्क करें, जहां पर आपको मदद मिलेगी।

प्रगति केवल तकनीक की उन्नति नहीं, बल्कि उसे जिम्मेदारी और उद्देश्यपूर्ण ढंग से उपयोग करने की क्षमता है : श्रीमती विजया राहटकर

मीरजापुर। शिक्षा में टेक्नोलॉजी के समावेश को मज़बूत बनाने के अपने सतत प्रयासों के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अपने फ्लैगशिप प्रोग्राम यशोदा एआई के तहत फ्यूचर शिफ्ट लैब्स (एफ.एस.एल) के सहयोग से जी.डी. बिनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 18 सितम्बर 2025 को एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया।

इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बदलती भूमिका और उसके सकारात्मक प्रभावों के साथ-साथ संभावित दुरुपयोग के खतरों से अवगत कराना था। वर्कशॉप में कॉलेज के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से AI किस तरह शिक्षा, रोजगार और समाज को बदल रहा है, AI के दुरूपयोगों से बचने जैसे - ऑनलाइन उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, फेक न्यूज और डिजिटल अधिकारों की सुरक्षा और टेक्नोलॉजी का जिम्मेदारी से उपयोग जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।

वर्कशॉप के मुख्य विषयों में शिक्षा और करियर में एआई की बढ़ती भूमिका, डिजिटल अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ महिलाओं की ऑनलाइन सुरक्षा, एआई के प्रयोग में नैतिक चिंताएँ: गोपनीयता, निष्पक्षता और पक्षपात, चैटजीपीटी और एनसीडब्ल्यू वूमन सेफ्टी ऐप जैसे टूल्स का व्यावहारिक प्रयोग इत्यादि रहा। इस दौरान वर्कशॉप केवल लेक्चर तक सीमित न रहकर इंटरएक्टिव रूप में आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों को केस डिस्कशन,डिजिटल एक्सरसाइज़ और लाइव डेमो में खुद हिस्सा लेने का मौका मिला।

वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच विकसित करना था, जिससे वह सही सवाल पूछें, सोचने का नजरिया विकसित करें और डिजिटल दुनिया में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विजया राहटकर ने कहा कि “वास्तविक प्रगति केवल तकनीक की उन्नति नहीं, बल्कि उसे जिम्मेदारी और उद्देश्यपूर्ण ढंग से उपयोग करने की क्षमता है। जब हम छात्रों को सोच-समझकर AI का उपयोग करना सिखाते हैं, तो हम एक ऐसी पीढ़ी तैयार कर रहे हैं, जो अधिकारों की रक्षा करेगी, न्याय को मज़बूत बनाएगी और जागरूक व समान समाज की नींव रखेगी। फ्यूचर शिफ्ट लैब्स के निदेशक नितिन नारंग ने कहा कि यशोदा एआई केवल एक कार्यक्रम मात्र नहीं बल्कि यह भारत के युवाओं में डिजिटल क्षमता और नैतिक जागरूकता विकसित करने का राष्ट्रीय मिशन है।

हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी एआई ज्ञान को जिम्मेदारी और सुरक्षित दृष्टिकोण के साथ अपनाएं ताकि वे भविष्य में ऐसे नेतृत्वकर्ता बन सकें जो एक जागरूक, समावेशी और सुरक्षित डिजिटल भविष्य का निर्माण करें।यह यशोदा एआई का मिर्जापुर में पहला कार्यक्रम था, जो पूरे देश में छात्रों और समाज तक डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में एक अहम कदम है।

कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार की शीर्ष वैधानिक संस्था है, जो महिलाओं के अधिकारों और कल्याण के लिए कार्यरत है। यशोदा एआई एनसीडब्ल्यू की एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूलों, कॉलेजों और समाज में डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

नारद मोह प्रसंग के साथ ड्रमंडगंज में रामलीला का हुआ शुभारंभ

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।श्री राम लीला कमेटी ड्रमंडगंज द्वारा रामलीला मंच पर बुधवार की रात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती पूजन के पश्चात रामलीला का शुभांरभ किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य सभा सांसद के प्रतिनिधि धनंजय पांडेय श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी, ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मुकुट पूजन कर भगवान श्रीराम की आरती उतारी। प्रयागराज जिला के राजपुर से आए कलाकारों ने पहले दिन नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन किया।

नारद मोह लीला को देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर जयश्री राम का जयघोष करते रहे।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी ने बताया कि ड्रमंडगंज में करीब सौ वर्षों से रामलीला होती चली आ रही है। जिसे प्रति वर्ष श्रीराम लीला कमेटी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रामलीला का आयोजन कराती है।

सत्रह दिनों तक चलने वाले रामलीला महोत्सव का समापन 3 अक्टूबर को श्रीराम राज्याभिषेक के साथ होगा कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर केशरी ने किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान महोगढ़ी सुरेश केशरी, अरूण मिश्र, धीरज केशरी,लवकुश केशरी, उपाध्यक्ष आशीष केशरी,विजय पाल ओंकार नाथ केशरी पूर्व प्रधान मंगलदास जायसवाल,सोनू सिंह संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

गयाजी में पिंडदान तर्पण के बाद वृहद भंडारे का आयोजन


लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के गंगहरा कलां, रेही आदि गांवों से बिहार के गया जी में पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति के लिए पितरों का पिंडदान, श्राद्ध के बाद सत्यनारायण कथा व बृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जो की देर रात तक चलता रहा। आचार्य पंडित नारायण प्रसाद चौबे ने बताया कि गया जी भारत का एक ऐसा पवित्र तीर्थ स्थल है जो बिहार राज्य में स्थित है।

ऐसा विश्वास है कि गयाजी में पिंडदान करने से पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उन्हें शांति मिलती है। गया जी में पिंडदान करने से न केवल पितरों का उद्धार होता है बल्कि जीवित परिजनों को भी उनके आशीर्वाद से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। कार्यक्रम आयोजन प्रभाशंकर दुबे, संजय कुमार मौर्य के यहां भंडारे में लालगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर जयकुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख महेंद्र गिरी, ओंकारनाथ पांडे, सपा विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद झल्लू, महासचिव हरिशंकर यादव, ब्लॉक प्रभारी अवनींद्र कुमार दुबे, सुरेंद्रदेव त्रिपाठी, जुम्मन खान, शकील अहमद के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही गांव में पांच लोग झूलसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का चल रहा उपचार

हलिया, मीरजापुर। केबुधवार को दोपहर गरज चमक के साथ बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी राजू का बेटा अन्नू( 10) सोनगढ़ा गांव निवासी नारायण का बेटा ओमप्रकाश (16)अहुगी कलां में बुआ के घर आया था। अहुगी कलां गांव निवासी अंजलि(18) जयशंकर की बेटी राधा(16) बन्नी (45) सभी लोग दो घरों में कच्चे मकान के दरवाजे पर बैठे थे उसी समय बगल में बिजली गिरने से अचेत तो हो गए।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है।

लकड़ी बिनने गई महिला की बज्रपात के कहर से मौत, अन्य साथी सुरक्षित।

हलिया, मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर जंगल से लकड़ी लेकर वापस घर लौट रही महिला के ऊपर बुधवार दोपहर तेज गरज चमक के शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।हलिया थाना क्षेत्र के बेलगवा सुखरा गांव निवासी उर्मिला (45) मुरलिया जंगल से जलौनी लकड़ी लेकर घर वापस लौट रही थी। जैसे ही सुखरा बाध पर पहुंची कि तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने से झुलस गई। साथ गए गांव निवासी अन्य लोग बाल सुरक्षित बच गए।

साथियों की सूचनापर पहुंची एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले पहुंची जहां देखते ही महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर उर्मिला का पति रंजन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उर्मिला के पास दो बेटा 12 वर्षीय प्रदीप तथा नौ वर्षीय संदीप है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामलीला व दुर्गा पूजा के लिए आयोजकों को प्रशासन से लेनी होगी अनुमति- सीओ

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना परिसर में बुधवार को सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामलीला ,नवरात्र और दशहरा पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल मनाने के लिए पीस कमेटी व आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। सीओ ने बैठक में शामिल दुर्गा पूजा व रामलीला आयोजकों से शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा।सीओ ने रामलीला व दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के लिए एसडीएम से अनुमति पत्र लेने की बात कही।

सीओ ने कहा कि बगैर अनुमति लिए कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा। बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी रामलीला व दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली के तार की सुरक्षित वायरिंग कराने का निर्देश दिया। जिससे कोई दुर्घटना न होने पाए।‌ आगजनी से बचाने के लिए सभी आयोजन स्थलों पर अनिवार्य रूप से अग्नि शमन यंत्र लगाने को कहा गया। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने कार्यक्रमों में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को वहां से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए समुचित निकास द्वार और सुगम मार्ग का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यक्रमों की सुरक्षा का समुचित ध्यान रखा जाएगा।‌ इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता,अरूण मिश्र,लवकुश केसरी, अंजनी सोनी, तारकेश्वर केशरी,धीरज केशरी,इंदू पटेल, बैजनाथ बिंद आदि मौजूद रहे।

पुत्र के गायब होने पर पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी विजय नारायण ने घर से पांच दिनों से नाबालिग बेटे के गायब होने पर मंगलवार शाम को थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है।दी गई तहरीर में किशोर के पिता ने बताया कि सोलह वर्षीय पुत्र सुभाष कक्षा सात का छात्र है। बीते 12 सितंबर की रात नौ बजे बगैर किसी से कुछ कहे घर से गायब हो गया। बेटे की काफी खोजबीन की गई रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया लेकिन उसका कहीं पता नही चला। पिता की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज पुलिस गायब किशोर की खोजबीन में जुट गई है।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि किशोर के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर गायब किशोर की तलाश की जा रही है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब के पदाधिकारी

मीरजापुर । विंध्य इंडियन प्रेस सोशल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल के निर्देश पर क्लब के पदाधिकारियों की टीम ने सोमवार को जिले के युवा पत्रकार जे.पी. पटेल के दिवंगत दादा की श्रद्धांजलि कार्यक्रम तेरहवीं में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

इस अवसर पर क्लब पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। सम्पूर्ण कार्यक्रम जेपी पटेल के लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित गृह गांव ग्राम पंचायत बस्तरा राजा में संपन्न हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल पटेल स्वास्थ्य कारणों से स्वयं उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने परिजनों से दूरभाष पर वार्ता कर अपनी संवेदना प्रकट की।

इस मौके पर दीपक त्रिपाठी प्रबंधक, मंगल तिवारी, सचिव, रोहित गुरु त्रिपाठी जिलाध्यक्ष, मंगला पति द्विवेदी, रविंद्र जायसवाल, सतीश सिंह, गुफरान अहमद, निर्मल दुबे, संतोष देव गिरी आदि गणमान्यजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।