कर्मचारी संघ ने डीएम से सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग,दिया ज्ञापन
![]()
फर्रुखाबाद ।संयुक्त उ०प्र० राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को दिए पत्र कहा है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीनस्त अधिकारी / कर्मचारियों से बार बार गाली गलौच एवं अभद्र व्यवहार किये जाने के सम्बन्ध में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है l जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, द्वारा बुधवार को सामु० स्वा०केन्द्र मोहम्मदाबाद पर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा का आयोजन चल रहा था, जिसमें जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह आये हुए थे l
इस दौरान दौराान सामु०स्वा० के० मोहम्मदाबाद पर तैनात डॉ० सनी मिश्रा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पानी के लिये पूछने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अप्रत्याशित रूप से गाली गलौच करने लगे l डॉ० सनी द्वारा विरोध जताने पर नौकरी खा जाने की धमकी दी, जिस पर डॉ० सनी मिश्रा की आंखों में आंसू आ गये।
सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी क्षेत्रीय जनता आदि ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूर्व में भी विभाग के कई अधिकारी/कर्मचारियों महिला/पुरुष के साथ कई बार अशोभनीय / अमर्यादित/अभद्रता और गाली गलौच के मामले करते रहे हैं।
ऐसी परिस्थिति में जनपद के समस्त अधिकारी / कर्मचारी अपमानित अथवा मानसिक उत्पीड़ित महसूस कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें, ताकि जनपद की स्वास्थ्य सेवायें निर्बाध रूप से संचालित हो सकें तथा ऐसी परिस्थिति की पुनरावृत्ति न हो सके एवं कर्मचारी / अधिकारी भयमुक्त होकर कार्य कर सकें।
उन्होंने कहा कि उनके साथ संयुक्त उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ अध्यक्ष गौरव कुमार उपाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार महामंत्री नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनके साथ इंडियन मेडिकल संगठन भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ संयुक्त संघर्ष संचालन समिति,चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारी शामिल हुए हैं और उन्होंने अपना पूरा समर्थन करने की बात कही है।
1 hour and 28 min ago