साइबर विशेषज्ञ द्वारा पुलिस प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर सुरक्षा की जानकारी आयोजित कार्यशाला में दी
![]()
फर्रुखाबाद ।पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर फतेहगढ़ रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण प्रतिष्ठित साइबर विशेषज्ञ श्री रक्षित टंडन द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान रक्षित टंडन ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे, डिजिटल सुरक्षा उपायों, सोशल मीडिया की सावधानियों, ऑनलाइन धोखाधड़ी की पहचान, डेटा प्रोटेक्शन कानूनों, और साइबर जांच की मूलभूत विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों को बताया कि कैसे साइबर अपराध आधुनिक पुलिसिंग के लिए एक चुनौती बनते जा रहे हैं और इससे निपटने के लिए तकनीकी दक्षता आवश्यक है। कार्यशाला के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित टंडन को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
1 hour and 32 min ago