साइबर विशेषज्ञ द्वारा पुलिस प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर सुरक्षा की जानकारी आयोजित कार्यशाला में दी

फर्रुखाबाद ।पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर फतेहगढ़ रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु आरक्षियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण प्रतिष्ठित साइबर विशेषज्ञ श्री रक्षित टंडन द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान रक्षित टंडन ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे, डिजिटल सुरक्षा उपायों, सोशल मीडिया की सावधानियों, ऑनलाइन धोखाधड़ी की पहचान, डेटा प्रोटेक्शन कानूनों, और साइबर जांच की मूलभूत विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों को बताया कि कैसे साइबर अपराध आधुनिक पुलिसिंग के लिए एक चुनौती बनते जा रहे हैं और इससे निपटने के लिए तकनीकी दक्षता आवश्यक है। कार्यशाला के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित टंडन को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

समाजसेवी भईयन मिश्रा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में दवा की वितरित

राम रहीस राठौर

फर्रुखाबाद ।बृहस्पतिवार को फर्रुखाबाद के विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा द्वारा बाढ़ से ग्रसित रहे क्षेत्र में पहुंचकर लगातार अहम भूमिका निभा रहे हैं जरूरतमंदों को पहले तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण करने का काम किया। जैसे ही बाढ़ कम हुई वैसे ही समाजसेवी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में फैल रही बीमारियों से निजात पाने के लिए दवा वितरित कराना प्रारंभ कर दिया है। जहां पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए डॉ विनय चौहान, विमलेश कुमार ,पंकज राठौर फार्मासिस्ट ब्रह्मानंद आदि लोगों की टीम द्वारा स्वास्थ्य को परख कर दवा वितरण का काम कर रहे हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद के लिए बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है। और जो निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहे हैं। जिसमें कार्यकर्ता अपनी पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। भईयन मिश्रा द्वारा मानवता की लगातार मिसाल पेश की जा रही है । भईयन मिश्रा का कहना है कि मानव सेवा ही मेरा धर्म और कर्म है। जो लोग बीमारी से ग्रसित हैं। उन लोगों को हम हर संभव मदद पहुंचा कर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से दबा दिलवा रहे हैं। ऐसे में सैकड़ो लोगों को लगातार दवा वितरित की जा रही है। जिसमें दाद खाज खुजली बुखार खांसी चोद जख्मी व्यक्ति को दवा वितरित की जा रही है। जिससे लोगों द्वारा भईयन मिश्रा की प्रशंसा की जा रही है।अगर समाज सेवी हो तो भईयन मिश्रा जैसा जो समाज के प्रति अपना तन मन धन लगाकर समाज की सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर कृष्ण कुमार शर्मा ,नन्हे पंडित सभासद, महेश अग्निहोत्री ,बाबू सभासद, उमेश जाटव सभासद ,मोहित खन्ना ,सुमित गुप्ता, विष्णु मिश्रा, महाराम सिंह प्रधान, हिमांशु गुप्ता ,राजीव वर्मा ,डॉक्टर राधेश्याम राजपूत ,राकेश राजपूत ,सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

तीन ओवरलोड ट्रक सीज, सयुक्त चेकिंग अभियान में हुई कार्रवाई

फर्रुखाबाद ।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को जिला खनन अधिकारी संजय प्रताप तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा बघार तथा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खनन सामग्री का परिवहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान खनन सामग्री का परिवहन करने वाले 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया l खनन विभाग द्वारा 108000 रुपए परिवहन विभाग द्वारा 70000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

इसके अतिरिक्त ओवरसाइज ट्रक को पकड़ कर सीज किया गया l साथ ही उन पर परिवहन विभाग द्वारा 31000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। दोनों विभागों द्वारा लगाया गया समस्त जुर्माना वसूल लिया गया है। इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में 15 दिवसीय ल

फर्रूखाबाद। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में किया गया।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा l साथ ही लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जाएगा।

इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह उपस्थित रहे।

मंत्री ने लोहिया अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर किया शुभारंभ

फर्रूखाबाद। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह द्वारा लोहिया जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर,रक्तदान शिविर व 8वे राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान मन्त्री द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तहत लगाये गये विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया गया व म0प्र0 के आदिवासी बाहुल्य धार में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारित देखा व उनका भाषण सुना।

इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोहिया अस्पताल पुरूष व महिला व संवंधित मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री ने मरीज को पोषण पोटली की वितरित

फर्रूखाबाद। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग एवं प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह द्वारा मोहम्दाबाद सी0 एच्0 सी0 पर आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। मंत्री द्वारा स्वास्थ्य शिविर में लगायें गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया व मरीजो को पोषण पोटली भी वितरित की इस दौरान मंत्री द्वारा नींव करौरी पहुँचकर दर्शन व पूजन किया व कन्या पूजन किया।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस पुलिस अधीक्षक आरती सिंह मौजूद रही।

राज स्तरीय एथलीट खिलाड़ियों का जनपद में हुआ सम्मान

फर्रुखाबाद ।राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का जनपद में सम्मान किया गया l 14 ,15 व16 सितंबर तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में संपन्न कराई गई उत्तर प्रदेश राज्य एथलीट प्रतियोगिता में जनपद के पांच खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किये ।

पदक विजेता खिलाड़ियों का आज स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में वार्ड संख्या 13 के सभासद मदुर कटियार ने स्वागत सम्मान किया साथ ही जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से सुशांत गुप्ता ताइक्वांडो प्रशिक्षक ने नगद धनराशि देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी कर्मवीर सिंह , जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संजीव कटियार एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव योगेश शुक्ला , उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष शैलेश मिश्रा।

जिला खो-खो एसोसिएशन की अध्यक्ष बीना गौतम, टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव आशीष कटियार, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप,विपिन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।

पदक विजेता खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार

1-मांडवी 100 मी0 गोल्ड 200

मीटर सिल्वर मेडल।

2-विशन देवी हैमर थ्रो कांस्य

पदक।

3-शिवांगी, लंबी कूद कांस्य

पदक।

4-रवि राठौर, वॉक रेस रजत

पदक

5-विशाल बाथम, वाक रेस

कांस्य पदक प्राप्त किया है l

रोडवेज बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन धूमधाम के साथ जिले भर में मनाया गया l इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए l प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया l सेवा पखवाड़ा का सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद अध्यक्ष वत्सलाअग्रवाल ने झाड़ू लगाकर शुभारंभ किया l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में बुधवार से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा शुरू हुआ l भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष फर्रुखाबाद वत्सला अग्रवाल व जिलाधिकारी द्वारा झाड़ू लगा कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया l

इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने वृक्षारोपण किया l भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में रोडवेज बस स्टैंड पर सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता का कार्यक्रम के साथ ही साथ एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण भी किया गया l

सासंद ने सफाई नायकों को माला पहनाकर, शाल उड़ाकर और फल वितरण कर उनका स्वागत और बंधन अभिनंदन किया गया l उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी सर्दी गर्मी की परवाह किए बिना देश के सफाई कार्य में लगे रहते हैं l

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कृषि रक्षा इकाई पर चला स्वच्छता अभियान

फर्रुखाबाद ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर क्रषि रक्षा ईकाई व बीज भंडार बिजाधरपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया l इस दौरान आलू विकास एवं विपणन सहकारी संघ के निर्देशक अशोक कटियार, कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी प्रदीप सिंह संदीप यादव,ग्यानेंद्र सिंह,धर्मपाल ओमकार पाल रिषभ सुमित पवन अंकेश,अजय छोटू,निर्मल कुमार आदि मौजूद रहे l

एमडीएम में बड़ा घोटाला सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी पांच बच्चे लेकर बैठ प्रधानाध्यापक

अमृतपुर फर्रुखाबाद। विकासखंड राजेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरसिंहपुर गहलबार में सालों से एमडीएम का घोटाला होते नजर आ रहा है 35 बच्चे नामांकित हैं जिसमें पांच बच्चे उपस्थित होते हैं और प्रधानाध्यापक मौज मस्ती मारते नजर आते हैं और मोबाइल चलाते मस्त रहते हैं और कहते हैं कि गांव के बच्चे पढ़ने नहीं आते हैं जिससे कि सूत्र बताते हैं कि एमडीएम में लगातार घोटाला होते नजर आ रहा है बीते महीना उप जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया था उसमें भी बच्चे पांच ही पाए गए थे और उन्होंने दिशा निर्देश दिए थे कि बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक होनी चाहिए ।

लेकिन प्रधानाध्यापक कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं उन्होंने न तो बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश भी नहीं कीऔर कहते हैं कि गांव से बच्चे पढ़ने नहीं आ रहे हैं दूसरी जगह एडमिशन कराए हुए हैं लेकिन एमडीएम रजिस्टर में सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि प्रधान अध्यापक से अधिक छात्रों की संख्या दर्शी जाती है इसलिए मालूम होता है कि बड़ा घोटाला किया गया है बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप अवस्थी से बात की तो उन्होंने बताया है की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।