गयाजी में पिंडदान तर्पण के बाद वृहद भंडारे का आयोजन
लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के गंगहरा कलां, रेही आदि गांवों से बिहार के गया जी में पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति के लिए पितरों का पिंडदान, श्राद्ध के बाद सत्यनारायण कथा व बृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जो की देर रात तक चलता रहा। आचार्य पंडित नारायण प्रसाद चौबे ने बताया कि गया जी भारत का एक ऐसा पवित्र तीर्थ स्थल है जो बिहार राज्य में स्थित है।
ऐसा विश्वास है कि गयाजी में पिंडदान करने से पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है और उन्हें शांति मिलती है। गया जी में पिंडदान करने से न केवल पितरों का उद्धार होता है बल्कि जीवित परिजनों को भी उनके आशीर्वाद से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। कार्यक्रम आयोजन प्रभाशंकर दुबे, संजय कुमार मौर्य के यहां भंडारे में लालगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर जयकुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख महेंद्र गिरी, ओंकारनाथ पांडे, सपा विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद झल्लू, महासचिव हरिशंकर यादव, ब्लॉक प्रभारी अवनींद्र कुमार दुबे, सुरेंद्रदेव त्रिपाठी, जुम्मन खान, शकील अहमद के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।
2 hours and 41 min ago