आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही गांव में पांच लोग झूलसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का चल रहा उपचार
हलिया, मीरजापुर। केबुधवार को दोपहर गरज चमक के साथ बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी राजू का बेटा अन्नू( 10) सोनगढ़ा गांव निवासी नारायण का बेटा ओमप्रकाश (16)अहुगी कलां में बुआ के घर आया था। अहुगी कलां गांव निवासी अंजलि(18) जयशंकर की बेटी राधा(16) बन्नी (45) सभी लोग दो घरों में कच्चे मकान के दरवाजे पर बैठे थे उसी समय बगल में बिजली गिरने से अचेत तो हो गए।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है।
2 hours and 47 min ago