गोमिया से 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ
बोकारो - झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में आज "स्वच्छता ही सेवा - 2025" का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शुरू हुआ। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
![]()
मंत्री ने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने आस-पास की सफाई खुद करे और दूसरों को प्रेरित करे, तो यह अभियान एक जन-आंदोलन बन जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हर हफ्ते दो घंटे अपने आस-पास श्रमदान करें।
उपायुक्त ने बोकारो को आदर्श जिला बनाने का संकल्प लिया
बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि झारखंड की आत्मा में जल, जंगल और जमीन है, और अब हमारी चेतना में स्वच्छता भी है। उन्होंने कहा कि बोकारो को स्वच्छता के मामले में राज्य का एक आदर्श जिला बनाया जाएगा। उपायुक्त ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन हर छह महीने में औद्योगिक क्षेत्रों और सभी प्रखंडों में सफाई का मूल्यांकन करेगा और बेहतर प्रदर्शन करने वालों को "स्वच्छता मेडल" दिया जाएगा।
जल सहियाओं का सम्मान और पौधरोपण
इस कार्यक्रम के दौरान, स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली जल सहियाओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंत्री और उपायुक्त ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण भी किया। इसके साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर मिशन निदेशक मनोहर मरांडी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
3 hours ago