प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ।
![]()
मंत्री ने प्रदर्शनी को प्रेरणादायक बताते हुए अधिक से अधिक लोगो को प्रदर्शनी का अवलोकन करने और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए कहा।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रभारी मंत्री प्रयागराज मंत्री जल शक्ति विभाग(सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण परती भूमि विकास लघु सिंचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग)उ0प्र0 स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को जिला पंचायत सभागार में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित लगायी गयी 15 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की।इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शनी बहुत ही प्रेरणादायक है।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग आकर प्रदर्शनी को देखे और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करें।प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बाल्यकाल प्रारम्भिक जीवन हिमालय प्रवास आपातकाल के खिलाफ प्रतिरोध संकट के समय नेतृत्व सामाजिक कार्यों के लिए यात्राएं एकता यात्रा भारत की वैश्विक राजदूत कृषि क्रांति जल सुरक्षा के समाधान टेडिंग से मैनुफैक्चरिंग तक महिला सशक्तीकरण पुनर्वास के लिए ग्लोबल मॉडल स्पोटर्स एवं युवाओं का विकास बदलाव से जुड़ना विकास कार्य वोकल फार लोकल मेक इन इंडिया हमारी विरासत का जश्न दुनिया भर में योग स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान वित्तीय समावेशन एवं सुरक्षा अंत्योदय घर स्वच्छता एवं बिजली उद्यमिता एवं आजीविका सहायता स्वास्थ्य देखभाल एवं पोषण सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सशक्तीकरण शिक्षा एवं कौशल विकास आय वृद्धि की पहल डिजिटल इंडिया और तकनीकी इंडिया पर्यावरण के लिए पहल, एक पेड़ माँ के नाम विकसित उत्तर सहित अन्य विषयों से सम्बंधित विषयों को समावेशित किया गया है।यह प्रदर्शनी लोगो के अवलोकनार्थ हेतु 02 अक्टूबर तक जिला पंचायत सभागार में लगी रहेगी।इस अवसर पर मंत्री के द्वारा मेरा यूपी मेरा सम्मान विकसित उत्तर के अन्तर्गत नागरिकों, संगठनों एवं विशेषज्ञों के सुझाव लिए जाने हेतु लगाये गये डिजिटल मंच पर क्यूआर कोड का स्वयं स्कैन कर समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर लिखकर अपना सुझाव दिया और विकसित उत्तर प्रदेश हेतु लोगो से पोर्टल पर ज्यादा से ज्यादा अपने सुझाव दिए जाने हेतु अपील की हैं।मंत्री ने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी लोगो के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग आयें और प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यहां पर लोग आकर प्रदर्शनी से प्रधानमंत्री के संघर्ष सेवाभाव त्याग व राष्ट्र के प्रति समर्पण को देख सकते है और उनसे सीख ले सकते है। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी एवं केशरी देवी पटेल विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, भारद्वाज आश्रम परिसर में झाडू लगाते हुए लोगो को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया एवं पौधरोपण भी किया।
इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने बालसन चौराहा पर स्थित पार्क में पं0 दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। तत्पश्चात भारद्वाज आश्रम पहुंचकर वहां पर मंदिर में पूजा-अर्चना की।उसके पश्चात मंत्री ने भारद्वाज आश्रम परिसर में झाडू लगाते हुए लोगो को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। इसके पश्चात मंत्री ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
2 hours and 38 min ago