बलिया में उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कई हजारों की संख्या में शिक्षकों का दबदबा, जिला अधिकारी कार्यालय पर दिया विशाल धरना

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हजारों शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर दोपहर दो बजे से दो घंटे तक विशाल धरना दिया। इसके बाद शिक्षक जत्था जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, लेकिन जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज शिक्षकों ने पुनः जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की सूचना दे दी गई थी, मगर वे उपस्थित नहीं हुए। इसलिए शिक्षक तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक जिलाधिकारी ज्ञापन ग्रहण करने नहीं आते। यह धरना सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ है, जो शिक्षकों की समझ से परे और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि decades पुराने नियमों को तत्काल लागू करना शिक्षक कतई स्वीकार नहीं करेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्म नाथ सिंह, वर्तमान अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिन्हा, महामंत्री अवनिश चन्द्र पाण्डेय और सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री सुशील पाण्डेय कान्ह ने धरने में अपने समर्थन से शिक्षक आन्दोलन को मजबूती प्रदान की।
प्राथमिक शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) अनिवार्य किए जाने के कारण टीचर्स का आक्रोश बढ़ा है। 2011 के बाद नियुक्त शिक्षक तो TET पास हैं, परंतु इससे पहले नियुक्त शिक्षकों पर भी यह अनिवार्यता लागू कर दी गई है, जिसे शिक्षक अस्वीकार कर रहे हैं और तत्काल आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
धरना सभा में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के संचालन में ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, अनिल पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री और हजारों शिक्षक शामिल हुए, जो देर शाम तक जिलाधिकारी कार्यालय पर डटे रहे।
यह धरना शिक्षक समुदाय की एकजुटता एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता का परिचायक बना
प्रधानमंत्री मोदी की 75वीं जयंती पर नगरा में स्वच्छता और सेवा का अनूठा संगम
रामईश्वर प्रजापति नगरा बलिया! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर नगरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक पर बड़े आयोजन के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान बुधवार को सुबह आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। कार्यकर्ताओं ने वहां फूलमालाएं चढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनकी सेवाओं को याद किया। माल्यार्पण के बाद मिठाई वितरण किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बन गया। यह आयोजन मोदी के सफाई और सेवा के आदर्शों को प्रेरित करता हुआ नजर आया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गोरख पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राजनीति में सेवा, समर्पण और स्वच्छता के नए मानदंड स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी न केवल एक मजबूत नेता हैं, बल्कि उनकी नीतियाँ जन-जन तक उम्मीद और विकास लेकर आई हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रधानमंत्री के विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना पूर्ण योगदान दें। मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शाही ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व स्तर पर एक सशक्त और सम्मानित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे मोदी जी का दृढ़ संकल्प और जनता के प्रति उनकी निष्ठा है। स्वच्छता अभियान चलाकर यह संदेश दिया गया कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को कार्यकर्ताओं तक ही नहीं, बल्कि आम जनता तक भी पहुंचाना होगा। इस अवसर पर रामायण ठाकुर, कृष्णा कुमार कुशवाहा, फतेह बहादुर सिंह, दीपक, राजेश पांडे, अमरेंद्र सोनी, गणपति, राजू सोनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने मिलकर साफ-सफाई का कार्य किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता अभियान के तहत हनुमान चौक और आसपास के क्षेत्र को साफ किया गया तथा वहाँ कचरे के निस्तारण का सही तरीका अपनाने का भी आह्वान किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का संदेश दिया। इस तरह, नगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान ने न केवल उत्सव का रूप लिया, बल्कि समाज में स्वच्छता और सेवा की भावना को बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण काम किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाए गए उत्साह और संगठन ने इस आयोजन को सफल बनाया। इस आयोजन से यह संदेश भी गया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को केवल एक जन्मदिन के रूप में नहीं, बल्कि समाज को स्वच्छ और संवेदनशील बनाने के एक प्रयास के रूप में मनाना चाहिए।
विहिप ने दिया अवर अभियंता के विरुद्ध सांकेतिक धरना एसडीओ द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर धरना स्थगित
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियंता के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जेई विद्युत उपभोक्ताओं के साथ बदसलूकी कर रहे हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विहिप जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चंदेल ने कहा कि अवर अभियंता सरकार को बदनाम करने के लिए लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और विहिप कार्यकर्ताओं के साथ जेई का व्यवहार उचित नहीं है। भाजपा से जुड़े लोगों की बिजली बकाया बिल दिखाकर काट दी जा रही है।धरने के दौरान पहुंचे उप खंड अधिकारी ने कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना। उन्होंने बताया कि इस मामले में अधीक्षण अभियंता बलिया से बात हुई है। जेई पर लगे आरोपों की जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। विहिप जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यह सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो विहिप बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में अरविंद मिश्र, दीपक कुमार, शशि जायसवाल, रणधीर प्रसाद, विद्या सागर सिंह, अनूप वर्मा, तेज बहादुर सिंह, सतीश सोनी और सन्नी सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू 22 सितंबर से शुरू होगा 10 दिवसीय आयोजन भूमि पूजन के साथ हनुमान ध्वजा स्थापित
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान में जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में रामलीला महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है. मंगलवार को भूमि पूजन के साथ हनुमान जी का ध्वजा स्थापित किया गया. शारदीय नवरात्र के अवसर पर 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाले इस 10 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जाएगा. वैदिक विद्वान पंडित संतोष कुमार द्विवेदी के सानिध्य में पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, महामंत्री डॉक्टर शशि प्रकाश कुशवाहा और कोषाअध्यक्ष सुनील गुप्ता ने चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम के साथ विधि विधान से पूजन किया. कार्यक्रम में गौरी, गणेश, वरुण और नवग्रह देवताओं का पूजन किया गया. भूमि पूजन के दौरान हर हर महादेव, जय सियाराम, जय हनुमान और जय बजरंगबली के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय में हो गया. समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मंच निर्माण दर्शक दीर्घा और वीआईपी लाउज का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, प्रो. समरजीत बहादुर सिंह, डॉक्टर डीएन प्रसाद, रामायण ठाकुर, हरेराम गुप्ता, राजेश पांडे, अमरेंद्र सोनी, सभासद मुंशी यादव, कृष्ण कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार पांडे, कृष्ण पाल यादव, क्रांति यादव, आकाश चौरसिया, राहुल ठाकुर, रियांशु जायसवाल, मनु मद्धेशिया सहित समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य एवं कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
शिक्षको के लिए राहत भरी खबर योगी आदित्यनाथ ने टीईटी अनिवार्यता पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए

संजीव सिंह बलिया!लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता को लेकर उच्चतम न्यायालय के ताजा आदेश पर विभाग को रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश के शिक्षक अत्यंत अनुभवी हैं और सरकार निरंतर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करती रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के अनुभव और योग्यता का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार समय-समय पर शिक्षकों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों के हितों और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के बेहतर भविष्य के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान स्थिति में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और सरकार उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद जताई कि वे अपने ज्ञान और अनुभव से बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे और प्रदेश का शैक्षिक स्तर ऊंचा करेंगे।

यह कदम प्रदेश सरकार की शिक्षा सुधार योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगा और शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करेगा।

नगरा में सार्वजनिक रामलीला समिति का भव्य भूमि पूजन और ध्वजारोहण समारोह, रामलीला महोत्सव की तैयारियों का हुआ शुभारंभ
रामेश्वर प्रजापति  तहसील रसड़ा( नगरा) ! नगरा में मंगलवार को सार्वजनिक रामलीला समिति के द्वारा एक भव्य और प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनता इंटर कॉलेज परिसर में भूमि पूजन तथा ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन रामलीला महोत्सव की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ था, जिसके लिए नगरवासी एवं आयोजन समिति दोनों ने विशेष उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा विधिपूर्वक भूमि पूजन एवं पूजन-अर्चन से हुई, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक उर्जा का संचार हो गया। इस अवसर पर प्रभु श्रीरामचंद्र और हनुमानजी की भक्तिपूर्ण स्तुति गूंज उठी, जिन्होंने समस्त उपस्थित जनों के हृदयों को भक्तिमय कर दिया। रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक विश्वास को मजबूत करेगा, बल्कि हमारे सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने में भी सहायक होगा। चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, महामंत्री आलोक शुक्ला, डॉ. समरजीत सिंह, राम दर्शन यादव, डॉ. शशि प्रकाश कुशवाहा, रामायण ठाकुर, शशि गुप्ता, उदय नारायण वर्मा, के.पी. यादव, प्रियांशु जायसवाल, जयप्रकाश जयसवाल, गणपति मुन्ना, रिंकू गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता, राजू चौहान, अमरेंद्र सोनी और डॉ. डीएन प्रसाद सहित समिति के समस्त सदस्य इस भव्य आयोजन में मौजूद रहे। पूरे परिसर में "जय श्रीराम" और "जय हनुमान" के उद्घोषों से गूंज मची और माहौल भक्तिभाव से सराबोर हो गया। इस आयोजन ने न केवल नगरवासियों को आपस में जोड़ने का काम किया, बल्कि रामलीला के माध्यम से सामाजिक एकता और परंपराओं को सहेजने का संदेश भी दिया। रामलीला समिति का यह प्रयास नगरा के सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध बनाने के साथ-साथ आगामी रामलीला महोत्सव के लिए मजबूत तैयारियों का संकेत है। समिति ने आशा व्यक्त की कि यह आयोजन नगरवासियों में धार्मिक एवं सामाजिक समरसता को और प्रगाढ़ करेगा तथा आने वाले समय में रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, जो सैकड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। यह भूमि पूजन और ध्वजारोहण समारोह नगरा में आदर्श सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा, जिससे रामलीला समिति की सक्रियता और नगर की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण को एक नई गति मिलेगी
. समरजीत सिंह बने शिक्षक एमएलसी चुनाव के बिल्थरारोड विधानसभा संयोजक, क्षेत्र में खुशी की लहर
राम ईश्वर प्रजापति नगरा बलिया! । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डा0 समरजीत सिंह को शिक्षक एमएलसी चुनाव का बिल्थरारोड विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया है। यह घोषणा होते ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सूर्य प्रताप सिंह शाही (मंडल अध्यक्ष), पंचम गुप्ता, धर्मराज सिंह, विकी, आशुतोष पांडे, कृष्ण पाल यादव, जयप्रकाश जयसवाल, दीपक, रामायण ठाकुर, संजय पांडे, कृष्ण कुमार कुशवाहा समेत अनेक सम्मानित लोगों ने उन्हें बधाई दी। डा. समरजीत सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाना उनका कर्तव्य होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ शिक्षकों की आवाज़ को सदन तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। डा. सिंह ने विश्वास जताया कि सबके सहयोग से शिक्षक एमएलसी चुनाव में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त होगी।
बलिया में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ भरी हुंकार

संजीव सिंह बलिया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर देश के समस्त जनपदों में शिक्षकों ने टीईटी परीक्षा की अनिवार्यता के खिलाफ आवाज उठाई। इसी क्रम में बलिया में भी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत सरकार से तत्काल इस निर्णय को वापस लेने और शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं आजीविका संकट से राहत दिलाने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जब उनकी नियुक्ति हुई थी, तब सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए नियुक्ति हुई थी। शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के बाद वर्ष 2010 से टीईटी अनिवार्य किया गया था, लेकिन अब 20-25 वर्षों की सेवा के बाद नियम बदलकर शिक्षकों पर टीईटी परीक्षा थोपना न्यायालय का अन्यायपूर्ण निर्णय है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि शिक्षकों के सम्मान और उनके पवित्र शिक्षण कार्य का अपमान न हो, और तुरंत उनका गौरव वापस दिलाया जाए। जिला सहसंयोजक पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के ज्ञापन में शिक्षक समुदाय की व्यथा और मांगों को पूरी निष्ठा के साथ शामिल किया गया है। उन्होंने सरकार से पुनः आग्रह किया कि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और सम्मान को बनाए रखने के लिए इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर तुरंत सकारात्मक कदम उठाए जाएं। जिला सहसंयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि न्यायालय का यह फैसला शिक्षक विरोधी है और बिना शिक्षकों की बात सुने एकतरफा निर्णय है। अगर आवश्यकता पड़ी तो शिक्षक संघर्ष के लिए दिल्ली तक कूच करेंगे। शिक्षकों के सम्मान के साथ समझौता नहीं होने दिया जाएगा। सहसंयोजक ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने बिना नियमों को देखे मनमाना फैसला सुनाया है, जबकि भारत सरकार के राजपत्र में स्पष्ट है कि 2010 से पहले नियुक्त अध्यापकों के लिए टीईटी अनिवार्य नहीं था। इस फैसले से पूरे शिक्षक समाज में निराशा फैली है, जो शिक्षा कार्यों पर भी असर डालेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि इस फैसले पर पुनर्विचार किया जाए ताकि शिक्षकों की निराशा खत्म हो सके। इस अवसर पर समीर कुमार पाण्डेय, अमरेंद्र सिंह, रामअशीष यादव, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, संजीव कुमार सिंह, अकीलुर्रहमान खान, राजेश सिंह, विनय राय, राकेश कुमार मौर्य, धर्मेन्द्र गुप्ता, कृष्णानंद पाण्डेय, ओंकारनाथ सिंह, राजीव सिंह, उमेश राय, अभिषेक सिंह, गणेश यादव, मुकेश सिंह, संजीव रंजन, राघवेंद्र सिंह, अमरेश चतुर्वेदी, चंदन गुप्ता, दिग्विजय सिंह, राकेश गुप्ता, कर्ण प्रताप सिंह, अनिल सिंह, रजनीश चौबे, अमित नाथ तिवारी, सतीश कुशवाहा, शीतांशु वर्मा, सतीश त्रिपाठी, नीतीश राय, डॉ. विनय भारद्वाज, अभिषेक राय, अंगद वर्मा, अमित यादव, सुशील दुबे, बब्बन यादव, कुलभूषण त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी, पुनीत सिसोदिया, सुदीप तिवारी, रामप्रवेश राम, संजय सिंह, शुभम सिंह, संतोष पाण्डेय, अजय वर्मा, अभय सिंह, अशोक सिंह, रवि यादव, विनोद यादव, राजकुमार यादव, अजय सिंह, धनजी प्रसाद, संजय कुमार, श्रीकांत मिश्रा, अशोक तिवारी, सत्येन्द्र चौबे, कविता सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
बलिया:शिक्षकों ने टेट अनिवार्यता के खिलाफ विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के त्वरित समाधान की रखी मांग
संजीव सिंह बलिया। विशिष्ट बीटीसी/बीटीसी-टीईटी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद बलिया में  आज दिनांक सोमवार, 15 सितंबर 2025 को शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को लेकर एक विशेष बैठक की। बैठक के उपरांत शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी जायज़ मांगों के त्वरित समाधान की मांग की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें नगरा के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप राही,  उपाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, मंत्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, वीरेश राम, अनिल कुमार सिंह, अरविंद श्रीरश्मि, उपेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह, परशुराम यादव और ओंकार नाथ पांडे प्रमुख रूप से शामिल रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि आरटीई एक्ट 2009 और टीईटी अनिवार्यता के नाम पर शिक्षकों को लगातार मानसिक एवं प्रशासनिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। इससे शिक्षकों की सेवा सुरक्षा और भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। जिला संयोजक डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा कि सरकारों को मिलकर इस समस्या का समाधान करना होगा, अन्यथा शिक्षक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ष 2010 से पूर्व चयनित व कार्यरत शिक्षकों पर आरटीई व एनसीटीई की नई व्यवस्थाओं को लागू करना अनुचित है। वर्षों से शिक्षा सेवा दे रहे शिक्षकों का भविष्य असुरक्षित करना न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि शिक्षा व्यवस्था के लिए भी घातक सिद्ध होगा। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर समय रहते सकारात्मक पहल नहीं की गई तो राज्यभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि जल्द ही मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजकर समस्या का समाधान कराने की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे।
शारदीय नवरात्रि की तैयारी हुई तेज, मूर्तिकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! स्थानीय नगर पंचायत सहित आसपास के क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. स्थानीय मूर्तिकार दुर्गेश प्रजापति और उनकी टीम पिछले 6 महीने से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं. इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमाएं 10 से 12 फीट तक ऊंची बनाई जा रही है. मूर्तिकार केवल मां दुर्गा की ही नहीं बल्कि लक्ष्मी गणेश सरस्वती और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी बना रहे हैं. दुर्गेश प्रजापति के अनुसार मूर्ति निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. प्रतिमाओं को जल्द ही रंग रोगन कर पूजा पंडाल में स्थापित किया जाएगा. पूजा समितियो के सदस्य नियमित रूप से मूर्तिकारों से संपर्क कर प्रगति की जानकारी ले रहे हैं. नवरात्र की आगमन के साथ ही नगर सहित क्षेत्र में पूजा का माहौल बनने लगा है.