लकड़ी बिनने गई महिला की बज्रपात के कहर से मौत, अन्य साथी सुरक्षित।
हलिया, मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर जंगल से लकड़ी लेकर वापस घर लौट रही महिला के ऊपर बुधवार दोपहर तेज गरज चमक के शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।हलिया थाना क्षेत्र के बेलगवा सुखरा गांव निवासी उर्मिला (45) मुरलिया जंगल से जलौनी लकड़ी लेकर घर वापस लौट रही थी। जैसे ही सुखरा बाध पर पहुंची कि तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने से झुलस गई। साथ गए गांव निवासी अन्य लोग बाल सुरक्षित बच गए।
![]()
साथियों की सूचनापर पहुंची एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले पहुंची जहां देखते ही महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर उर्मिला का पति रंजन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उर्मिला के पास दो बेटा 12 वर्षीय प्रदीप तथा नौ वर्षीय संदीप है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
4 hours ago