रामलीला व दुर्गा पूजा के लिए आयोजकों को प्रशासन से लेनी होगी अनुमति- सीओ
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना परिसर में बुधवार को सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामलीला ,नवरात्र और दशहरा पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल मनाने के लिए पीस कमेटी व आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। सीओ ने बैठक में शामिल दुर्गा पूजा व रामलीला आयोजकों से शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा।सीओ ने रामलीला व दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के लिए एसडीएम से अनुमति पत्र लेने की बात कही।
सीओ ने कहा कि बगैर अनुमति लिए कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा। बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी रामलीला व दुर्गा पूजा पंडाल में बिजली के तार की सुरक्षित वायरिंग कराने का निर्देश दिया। जिससे कोई दुर्घटना न होने पाए। आगजनी से बचाने के लिए सभी आयोजन स्थलों पर अनिवार्य रूप से अग्नि शमन यंत्र लगाने को कहा गया। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने कार्यक्रमों में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को वहां से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए समुचित निकास द्वार और सुगम मार्ग का निर्माण कराने का निर्देश दिया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यक्रमों की सुरक्षा का समुचित ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता,अरूण मिश्र,लवकुश केसरी, अंजनी सोनी, तारकेश्वर केशरी,धीरज केशरी,इंदू पटेल, बैजनाथ बिंद आदि मौजूद रहे।
7 hours ago