स्वच्छता ही सेवा 2025 का भव्य शुभारम्भ-जगह जगह पद श्रमदान और स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छ भारत स्वच्छ प्रयागराज का संकल्प।
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का शुभारम्भ आज नगर निगम प्रयागराज द्वारा भारद्वाज आश्रम में किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक महापौर एवं नगर निगम के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बालासन चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और वृक्षारोपण से की। इसके पश्चात उन्होंने सामूहिक श्रमदान में भाग लिया।सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा प्रयागराज स्वच्छता के नए आयाम निरंतर स्थापित कर रहा है।
अधिकारियो सफाई मित्रों और आम जनमानस की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान जन आन्दोलन का स्वरूप ले रहा है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज शहरभर में नागरिकों ने जगह-जगह श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
अभियान की मुख्य विशेषताएं।
यह विशेष स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
पूरे शहर में वृहद सफाई अभियान धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई वाटर बॉडीज की सफाई।
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और पृथक्करण पर कार्यशालाएं।
स्वच्छता शपथ,प्लॉग रन और वृक्षारोपण जैसे कई कार्यक्रम।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में विधायक दीपक पटेल (फूलपुर)विधायक हर्षवर्धन वाजपेई(शहर उत्तरी)विधायक गुरू प्रसाद मौर्य भाजपा जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता कर निर्धारक संजय ममगाई नवनीत कुमार शंखवार सहित नगर निगम प्रयागराज की पूरी टीम मौजूद रही।विशेष पहल शहर के कई जोन में CTU (City Transport Unit)के एक खाली प्लॉट को पूरी तरह साफ कर वहां की स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी रहवासियों एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को सौंपी गई।साथ ही जगह जगह स्वच्छता को शपथ दिलाई गई।
महापौर गणेश केसवानी ने कीडगंज स्थित दाधीकांदो मेला प्रांगण में स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को प्रेरित किया।नगर निगम की टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाकर कई चौराहों व कचरा जमाव बिंदुओं को परिवर्तित कर स्वच्छ बनाया।नगर आयुक्त सीलम साई तेजा आई ए एस ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2025 केवल अभियान नहीं, बल्कि जनभागीदारी का उत्सव है।उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग दें और प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।


5 hours ago