रक्तदान महादान है और यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा संकल्प है-राजेश शुक्ला।
![]()
सेवा पखवाड़ा समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ाता है-राजमणि कोल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान के साथ 78 युनिट रक्तदान किया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को भाजपा यमुनापार के 1433 बूथों पर स्वच्छता अभियान व कोरांव मे 78 युनिट रक्तदान कर सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया।भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कोरांव मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने पहले स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की इसके बाद युवा मोर्चा के नेतृत्व में 78 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाना संगठन की संस्कारशीलता को दर्शाता है।
रक्तदान महादान है और यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा संकल्प है।कोरांव विधायक राजमणि कोल ने कहा कि युवा शक्ति के उत्साह से यह अभियान नई ऊर्जा प्रदान करता है।सेवा पखवाड़ा समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ाता है।युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधाकर पांडे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई मानव धर्म नही यह प्रधानमंत्री के ‘सेवा ही संगठन के संदेश का सच्चा पालन है।वही नारीबारी मंडल में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष कमलेश कुमार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष आशीष पाल आदि ने हास्पिटल एवं दलित वस्तियों में फल वितरित कर स्वच्छता अभियान चलाया।जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूरे यमुनापार के 1433 बूथों पर कार्यकर्ताओं स्वच्छता अभियान चलाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु के कामना हेतु जगह-जगह पूजा अर्चना आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी अजीत प्रताप सिंह अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष राजमणि पासवान जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल डाँ.देवी सिंह पटेल जयव्रत सिंह राजकुमार मिश्रा सुमित पांडे शिवा पांडे मनोज त्रिपाठी रवि निषाद धर्मराज पाल ऋषि मोदनवाल रवीश मिश्र सहित भारी संख्या में जगह जगह कार्यकर्ता मौजूद रहे।रक्तदान शिविर में शिवम मिश्रा करुणा श्रीवास्तव अखंड पांडे विनायक पंडित आदिल कुरेशी साहिल सहित अनेक कार्यकर्ताओं और आमजन ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुल 78 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
5 hours ago