प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुक्त विश्वविद्यालय ने क्षयरोगियों को बांटा पुष्टाहार।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण आहार सामग्री का वितरण किया गया।राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर कुलपति प्रो.सत्यकाम के निर्देशन में पुष्टाहार वितरण का कार्यक्रम यमुना परिसर के त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. सत्यकाम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं क्षय रोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में हिम्मत से काम लेना चाहिए और मुश्किल से मुश्किल बीमारी का भी डटकर मुकाबला करना चाहिए।दवाइयों के साथ पोषक आहार भी भरपूर मात्रा में लेते रहना चाहिए जिससे बीमारी जल्द से जल्द ठीक हो सके।उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही एक स्वस्थ परिवार एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
पौष्टिक आहार के वितरण में विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया और निक्षय मित्र के रूप में कार्य करने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार कार्यक्रम की समन्वयक प्रो.मीरा पाल संयोजक डॉ.ज्ञान प्रकाश यादव जिला क्षय रोग कार्यालय से अभय सिंह धीरेन्द्र प्रताप सिंह सी.एच.सी.सोरांव से विशेष गुप्ता एवं सी.एच.सी. कौड़िहार से कौशल तथा अशोक कुमार मौर्या तथा विश्वविद्यालय के निदेशगण शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
![]()
10 hours ago