आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत.परिजनो में कोहराम
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत थाना करछना क्षेत्र के सेमरी(तालुका पूरवा गुलरीहा)गांव निवासी अभिषेक पटेल उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र शिवा लाल पटेल की आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत।रिमझिम बारिश के साथ लपक चमक होने पर आकाशीय बिजली गिरी उसी के चपेट में आने से अभिषेक पटेल की मौत हो गई।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है सुचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार अभिषेक पटेल दो भाई और दो बहन थे।माता सरोज देवी ने बड़े बेटे की मौत देख बेहोशी हालत में होती गई।परिवार के लोगों ने इंस्पेक्टर करछना को सूचना दी सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर करछना अनूप सरोज ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।इस घटना से गांव क्षेत्र में छाया मातम्।
6 hours ago