*संतकबीरनगर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की 05 घटनाओं का खुलासा*
रमेश दूबे
चोरी की 03 मोटर साईकिल और मोटर साईकिल के पार्ट बेचकर मिले 20900रु0 के साथ 05 चोरों को किया गया गिरफ्तार
चोरी करके बेचते थे वाहन, न बिकने वाले वाहनों के पार्ट अलग अलग कर कबाड़ में बेच देते थे चोर
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल श्री सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व आज दिनांक 14.09.2025 को धानी बाजार मेंहदावल रोड से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
घटनाएं जिनका सफल अनावरण हुआ -
पहली घटनाः- दिनाँक 12.09.2025 को वादी श्री रामअवध पुत्र राममसुमेर निवासी भटवा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 10.07.2025 को अज्ञात चोर द्वारा युनियन बैंक मेंहदावल के सामने से वादी की मोटर साईकिल हिरो स्पेण्डर चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 355/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
दूसरी घटनाः- दिनाँक 13.09.2025 को वादी श्री राजू गुप्ता पुत्र रामबहाल गुप्ता निवासी बरईपुर थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 04.07.2025 को अज्ञात चोर द्वारा सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा मेंहदावल के पास से वादी की मोटर साईकिल हिरो स्पेण्डर प्लस चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 356/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
तीसरी घटनाः- दिनाँक 01.09.2025 को वादी श्री लोकेश पाण्डेय पुत्र त्रियोगी पाण्डेय निवासी हरना थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 17.08.2025 को अज्ञात चोर द्वारा महफिल रेस्टोरेन्ट रोडवेड के पास से वादी की मोटर साईकिल अपाचे चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 340/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
चौथी घटनाः- दिनाँक 07.08.2025 को वादी श्री जयसिंह पुत्र शिव नन्दन निवासी फुलवरिया सरकारी रमवापुर गोपालपुर थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 25.07.2025 को अज्ञात चोर द्वारा शंकर हास्पिटल विजय कालोनी मेंहदावल के पास से वादी की मोटर साईकिल हिरो स्पेण्डर चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 306/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पाँचवी घटनाः- दिनाँक 23.08.2025 को वादी श्री विंध्याचल पुत्र कोईल निवासी सीयर थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 19.06.2025 को अज्ञात चोर द्वारा तहसील मेंहदावल से वादी की मोटर साईकिल हिरो एच0एफ0डीलक्स चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 321/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 359/2025 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 112(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा पूर्व लिखित अभियोगों में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. दीपक यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी पंचगंगपुर टोला हिरनपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।
2. बृजेश गुप्ता पुत्र योगेन्द्र गुप्ता निवासी रत्नापार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।
3. देवेन्द्र प्रजाप्रति पुत्र रामबुझारत प्रजापति निवासी वार्ड नं0 11 इन्द्रानगर उड़वलिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. हिमांशु मौर्य पुत्र दुर्गेश मौर्य निवासी परसपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।
5. सज्जन कुमार विश्वकर्मा उर्फ भोला पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी वरगाह पुर वैसार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।
बरामदगी का विवरणः-
01- 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल ।
02- दो अदद मोटर साईकिल जिसके पार्ट अलग अलग कर बेचे गये हैं की बिक्री से प्राप्त 20900रु0 ।
पूछताछ विवरणः-पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताये कि हम पाँचो लोग मिलकर मोटर साईकिल की चोरी करके वाहनों को छिपाकर रखते हैं और उन्हे बेचकर पैसा कमाते हैं । दीपक यादव व हिमांशु मौर्य ने मिलकर रेकी करके मोटर साईकिल चोरी करते हैं तथा उस मोटर साईकिल को लाकर देवेन्द्र प्रजापति, सज्जन कुमार विश्वकर्मा जो मोटरसाईकिल मैकेनिक है एवं बृजेश गुप्ता जो कबाड़ की दुकान किये हैं के सहयोग से वाहन बेचते हैं । जो वाहन नही बिकते है आवश्यकतानुसार उसके पार्ट पुर्जे अन्य मोटरसाईकिल में लगा दिया जाता है । चेचिस व इंजन पर पंजीकरण होता है इसलिए उसे कबाड़ में बेचकर पैसा कमाते हैं ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-
1. उ0नि0 वीरेन्द्र मिश्र, उ0नि0 श्री विनोद कुमार सिंह, उ0नि0 सहेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 श्री संजय कुमार वर्मा, हे0का0 मोतीलाला यादव, हे0का0 रोहित कुमार, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 अनुराग सिंह, का0 वीरेन्द्र कुमार, का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 मिन्टु कुमार गुप्ता थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
2. का0 ज्ञानप्रकाश सिंह, का0 नितीश कुमार, अमरजीत कुमार मौर्य ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 15000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।
3 hours ago