सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बुधवार को देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का पचहत्तरवां जन्मदिन जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेवा और स्वच्छता के अनूठे संगम के रूप में मनाया गया। सुबह से ही स्वास्थ्य केन्द्र का वातावरण उत्साह और ऊर्जा से भर गया था।विधायक डॉ. वाचस्पति स्वयं झाड़ू लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ अस्पताल परिसर की सफाई में जुट गए। उनके इस प्रयास ने उपस्थित नागरिकों में स्वच्छता को अपनाने का अद्भुत संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है और यह सेवा राष्ट्र के प्रति हमारी सबसे बड़ी भेंट है।

सफाई अभियान के बाद विधायक मरीजों के वार्ड में पहुंचे।वहाँ उन्होंने एक-एक मरीज का हालचाल लिया उनका मनोबल बढ़ाया और ताजे फल वितरित कर स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं। मरीजों और उनके परिजनों ने विधायक की इस आत्मीयता की खुलकर सराहना की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षिका डॉ.अंकिता पाण्डेय ने अस्पताल की सेवाओ नई पहल और मरीजों की देखभाल की जानकारी विधायक को दी।

उत्सव का उल्लास तब और बढ़ गया जब विधायक डॉ. वाचस्पति ने कर्मचारियों, मरीजों और स्थानीय लोगों के साथ केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।उन्होंने प्रधानमंत्री के सेवा और विकास के संकल्पों को हर नागरिक तक पहुँचाने का आह्वान किया। डॉ.वाचस्पति ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन देश के हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा है। हम सभी को उनके स्वच्छता सेवा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जीवन में उतारना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी हरिराम त्रिपाठी जगत नारायण शुक्ला विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी आलोक पाठक पंकज कुमार मिश्रा सीमा सिंह डॉ.सुरेश डॉ.यास्मीन सुरेश मिश्रा भूपेंद्र पाठक आशीष सोनकर राकेश पाठक दीपचंद्र गुप्ता सुरेश मिश्रा निधिस पाठक अमित पासी वीरेन्द्र पाठक सुधांशु मिश्रा सुबोध जायसवाल जय सिंह पटेल अर्पित जायसवाल दिनेश केसरवानी हजारी पटेल पंकज उदित मिश्रा अर्जुन विश्वकर्मा स्टाफ सहित दर्जनों लोग।

समाजसेवी नवलशुक्ला की माता के गोलोक प्रस्थान पर क्षेत्र में शोक व्याप्त-प्रमोद मिश्र

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील कोरांव क्षेत्र के अतरैला गांव से समाजसेवी नवल शुक्ला की पूज्य माता सुसीला शुक्ला पत्नी राम गनेश शुक्ला का बारह सितम्बर को गो लोक प्रस्थान होने पर क्षेत्र में शोक व्याप्त है जिस उपलक्ष में सामाजिक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा समाजसेवी नवल शुक्ला के यहां अनवरत लग रहा है और शुक्ला की माता का असमय में गोलोक प्रस्थान पर बेदना ब्यक्त करते हुए इश्वर से प्रार्थना कि भगवान इस संकट भरे क्षण में परिवार को साहस प्रदान करें।

पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करे जिससे परिवार को सांत्वना मिल सके क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी प्रमोद पयासी ने उनके आवास पर पहुंचकर पारिवारिक जनों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट किया और उनको श्रद्घा सुमन अर्पित किया उनको नमन किया अमित तिवारी विपिन मिश्रा जितेन्द्र शुक्ल ओम प्रकाश मिश्रा योगेन्द्र मिश्रा रामलाल त्रिपाठी कृष्ण कुमार जगदीश प्रसाद मिश्र बाल्मीकि शुक्ला आदि लोग सम्मिलित होकर शोक संवेदना प्रकट किया।

मां सरस्वती की वरदान है हिन्दी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मां सरस्वती की वरदान है हिन्दी

ये सभी गुणों की खान है हिन्दी

देती अविरल धारा ज्ञान है हिन्दी

जन जीवन जग प्रज्ञान है हिन्दी

सर्व-धर्म समभाव है हिन्दी

मानवता की नाव है हिन्दी

सर्व रसों का पान है हिन्दी

जीवन का सोपान है‌ हिन्दी

हिंदी के हीरा तुलसी औ मीरा

दिव्य दृष्टि के हैं सूरदास कबीरा

इनसे बड़ा कोई रत्न ना हीरा

महादेवी मैथिली प्रसाद पंत निराला

हिंदी जगत के हैं दिव्य उजियाला

प्रेमचंद्र अश्क अज्ञेय द्विवेदी आला

उपन्यासरत्न साहित्य के रखवाला

इनके सपनों से सृजित है हिन्दी

ये अमृत रसों से रचित है हिन्दी

चमके माथे पर बनकर है बिन्दी

अनुपम अपनी अनमोल है हिन्दी

हिंदुस्तानी दिलों की बोल है हिन्दी

नित नव नूतन नवगान है हिन्दी

भारत का गर्व अभिमान है हिन्दी‌।।कवि कलाकार-रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश।।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की प्रयागराज मण्डल के साथ बैठक सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की वर्ष 2025 की प्रथम बैठक प्रयागराज मंडल कार्यालय स्थित संकल्प सभागार में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक/सामान्य दीपक कुमार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट अतुल यादव वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/समन्वय आकांशु गोविल वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर-IIभूपेश पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।एसोसिएशन की ओर से मण्डल मंत्री आर. डी. प्रसाद मण्डल अध्यक्ष त्रिदीव कुमार एवं पदाधिकारीगण भी सम्मिलित हुए।

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बैठक प्रशासन और एसोसिएशन के बीच आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने का माध्यम है।एसोसिएशन प्रशासन और कर्मचारियों के बीच सेतु का कार्य करती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के कर्मचारियों के कल्याण हेतु भारत सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त 14 शिकायतों का पूर्ण निस्तारण किया गया है।हाल ही में प्रयागराज मंडल में कुल 1840 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई, जिसमें 334 अनुसूचित जाति एवं 144 अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सीधी भर्ती के अंतर्गत कुल 625 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई, जिनमें 104 अनुसूचित जाति एवं 41अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण में एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मण्डल के सुचारू संचालन में आपका सहयोग महत्वपूर्ण रहा है।

वर्तमान में प्रयागराज मंडल में 3538 अनुसूचित जाति एवं 1400 अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कार्यरत हैं।एसोसिएशन के मण्डल मंत्री आर.डी.प्रसाद ने रेलवे प्रशासन को बैठक आयोजित करने हेतु धन्यवाद दिया और कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया गया है।बैठक में कार्यालय उपलब्ध कराने कार्यालयों के रखरखाव रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेशों व परिपत्रों के अनुपालन कर्मचारियो की पदोन्नति स्थानांतरण एवं आवास से संबंधित विषयों पर सकारात्मक विमर्श हुआ।अंत में मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी भगवान दास अहिरवार ने किया।

ऐतिहासिक रामलीला एवं रामदल का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंगलवार को कटरा राम लीला कमेटी कर्नलगंज(इण्डिन प्रेस चौराहाके पास)प्रयागराज में विगत वर्षो से हो रही प्रयागराज की ऐतिहासिक राम लीला एवं राम दल का शुभारम्भ कमेटी के प्रांगण में विधि- विधान से मुकुट पूजन के साथ हुआ जिसमे राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर (राजस्थान)से लाये गये चाँदी एवं बहुमूल्य रत्नों से जड़े नवनिर्मित मुकुट जिमसे आराध्य प्रभु राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न माँ सीता एवं हनुमान के साथ लंकेश रावण आदि पात्रो के मुकुट एवं अस्त्र-शस्त्र का पूजन जय राम का उद्घोष के साथ संपन्न हुआ कटरा राम लीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी उपाध्यक्ष विनोद केशरवानी आनन्द अग्रवाल मंयक अग्रवाल मंत्री शिवबाबू गुप्ता महेश चन्द्र गुप्ता विपुल मित्तल कार्यकारणी सदस्य दिलीप चौरसिया मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति एवं अलोक गुप्ता आदि सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कमेटी के कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी द्वारा ये बताया गया कि कल दिनांक 17-09-2025 दिन बुधवार को सांय 7:00 बजे परम्परागत तरीके से लंकेश रावण की शोभा यात्रा भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण कटरे एवं कर्नलगंज क्षेत्र में भ्रमण करेगी इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण दूसरे प्रांतो से आ रहे बैंड पार्टी एवं रामायण पर आधारित बड़ी संख्या में धार्मिक एवं देश भक्ति चौकिया रहेगीlइसी क्रम में दिनांक 21-09-2025 से 03-10-2025 तक सांय 7:30 बजे कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगण में लाइव ध्वनि और प्रकाश के माध्यम से रामलीला का मंचन होगा इस अद्भुत रामलीला के मंचन के लिए बड़ी संख्या में कलाकार रिहर्सल कर रहे हैं प्रांगण में होने वाले अद्भुत और अलौकिक ध्वनि और प्रकाश का मंचन ऐतिहासिक रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा शंकराचार्य का आशीर्वाद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य आश्रम ब्रह्म निवास शंकराचार्य आश्रम अलोपीबाग से निर्गत प्रेस न्यूज़ के अनुसार आज बुधवार पूर्वाह्न लगभग 11:00 बजे से भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का जन्म महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा।पूज्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में पूर्वाह्न 11:00 बजे से राधा माधव राम लाल मज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद सरस्वती एवं शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी विष्णुदेवानंद महाराज की पूजा अर्चना होगी।पूज्य जगदगुरु शंकराचार्य मज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद महाराज विशेष पूजा करके प्रधानमंत्री मोदी के सफल समृद्ध व निर्वाद्ध जीवन का आशीर्वाद उन्हें प्रदान करेंगे।उक्त अवसर पर दिव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा।सम्पूर्ण कार्यक्रम ब्रह्म निवास शंकराचार्य मंदिर में सम्पन्न होगा।

प्रयागराज छिवकी रेलवे पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।दिनांक 16.09.2025 को मुख्य वाणिज्या निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 07 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 29 यात्रियों को प्रभारित कर रु.27,450/-तथा अनियमित यात्रा करने वाले 59 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 29,500/-जुर्माना वसूल किया गया।इस अभियान में अनधिकृत रूप से खाद्य वस्तुओं को बेचते हुए 05 वेंडरों को पकड़ा गया।पकड़े गए वेंडरों को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी को अग्रिम कार्रवाई करने हेतु सुपुर्द किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

स्वच्छता ही सेवा है : जनसेवक इन्द्रदेव शुक्ल(राजू भैय्या)

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अवतरण दिवस (17 सितम्बर) शिवा पर सेवा पखवाड़ा 2025 दिन मंगलवार को प्रयागराज जिले की मेजा विधान सभा के विकास खण्ड उरुवा मंडल के मां शीतला धाम पर स्वच्छता कार्यक्रम का सफल आयोजन जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जहां राकेश तिवारी सुशील जैसल कमलेश सोनकर राजू पाल बूथ अध्यक्ष संजय कुशवाहा मनोज सिंह दिनेश जायसवाल अर्चना पुष्पा देवी बिल्लो दिव्या सिंह पूजन माली आदि गणम कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उक्त स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया। उक्त कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वच्छता ही सेवा को देश में जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बना। जनसेवक इंद्रदेव शुक्ला ने बताया कि इस पुनीत कार्य में क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

मां सरस्वती की वरदान है हिन्दी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मां सरस्वती की वरदान है हिन्दी ये सभी गुणों की खान है हिन्दी देती अविरल धारा ज्ञान है हिन्दी जन जीवन जग प्रज्ञान है हिन्दी सर्व-धर्म समभाव है हिन्दी मानवता की नाव है हिन्दी सर्व रसों का पान है हिन्दी जीवन का सोपान है‌ हिन्दीहिंदी के हीरा तुलसी औ मीरादिव्य दृष्टि के हैं सूरदास कबीरा इनसे बड़ा कोई रत्न ना हीरा महादेवी मैथिली प्रसाद पंत निराला हिंदी जगत के हैं दिव्य उजियाला प्रेमचंद्र अश्क अज्ञेय द्विवेदी आला उपन्यासरत्न साहित्य के रखवालाइनके सपनों से सृजित है हिन्दी ये अमृत रसों से रचित है हिन्दी चमके माथे पर बनकर है बिन्दी अनुपम अपनी अनमोल है हिन्दी हिंदुस्तानी दिलों की बोल है हिन्दी नित नव नूतन नवगान है हिन्दी भारत का गर्व अभिमान है हिन्दीकवि कलाकार-रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश।

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा गोरखपुर के इण्टरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट वर्कशॉप और सेमिनार में आमंत्रित कलाकार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में प्रयागराज एवं भारत का नाम रोशन करने वाले प्रयागराज के मशहूर चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा को गोरखपुर में आयोजित वसुधैव कुटुंबकम् चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मित्रता कला शिविर एवं सगोष्ठी में सादर आमंत्रित किया गया है।अभी-अभी रवीन्द्र कुशवाहा की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी अमेरिका के जर्मनटाउन में धूम मचाकर आई है तथा अगली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इनकी नार्वे स्वीडन में आयोजित है।

ललितकला संस्थान ललिता ए ट्रस्ट ऑफ फाइन आर्ट, फोक आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर तथा राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 देशों के 64 प्रख्यात कलाकार जो चार दिवसीय इंटरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट कैम्प एण्ड सेमिनार में अपनी रचनात्मक कला व भावपूर्ण चित्रण का जलवा बिखेरेंगे ।