खाद बिजली के लिए किसानो ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जताया विरोध।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अन्नदाताओं की समस्याओं को लेकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए किसान नेताओं ने तहसील मुख्यालय कोरांव पर एक दिवसीय प्रदर्शन कर खाद बीज और बिजली की तत्काल व्यवस्था कराए जाने की मांग प्रशासन से की। तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल, भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों के साथ प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे, राजू चौबे, पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश शुक्ल उर्फ बबलू शुक्ला, भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष रामराज सिंह समेत समाजसेवी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं व किसानों ने जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शन के दौरान दोपहर 1 बजे के करीब उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी प्रदर्शन कारियों से वार्ता करने पहुंचे तो प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने जिला कृषि अधिकारी एवं बिजली विभाग के एसी की मांग पर अणें रहे। उन्होंने कहा कि जब तक जिला स्तरीय अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर आकर वार्ता नहीं करेंगे तब तक हम लोग किसी से भी वार्ता नहीं करेंगे। जिससे एसडीएम की वार्ता विफल रही। सायं 3 बजे के करीब एसीपी मेजा एस पी उपाध्याय और एसडीएम संदीप तिवारी,थाना प्रभारी राकेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से वार्ता की।
उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला कृषि अधिकारी से फोन पर वार्ता की और किसानों को आश्वासन दिया कि कल से सभी साधन सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर एक ट्रक खाद प्रतिदिन उतरेगी और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद का वितरण कराया जाएगा।जिसके बाद किसान मान गए। उप जिलाधिकारी ने किसानों से कहा है कि जिला कृषि अधिकारी एवं बिजली विभाग के एसी को मैं तहसील में किसी दिन बुलवाऊंगा और किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ मैं वार्ता कराऊंगा। जो भी समस्याएं होंगी उनका निराकरण कराया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में किसान संगठनों के पदाधिकारी और क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।
प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव शिवदानी पाल, जिला सचिव मंगलेश सिंह पटेल, युव जिला अध्यक्ष अपूर्व सिंह, युवा जिला सचिव पंकज कुशवाहा, वरिष्ठ तहसील अध्यक्ष चिरंजी लाल सिंह, समाजसेवी अतुल सिंह पटेल, भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा, समाजसेवी विनय सोनकर, ज्ञान शर्मा, जियालाल बिंद, प्रेम नारायण सिंह, फूलचंद एडवोकेट, संत पाल एडवोकेट, गया पाल, रामकृष्ण पाण्डेय, बुद्धि प्रकाश सिंह, मंगला कोल, नचकू राम किसान नेता, केदारनाथ सिंह, हीरालाल सिंह, हरिशंकर सिंह उर्फ नचकऊ, शिवकुमार सिंह एडवोकेट डॉ मानसिंह निर्मल सिंह चौहान आदि भारी संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।
4 hours ago