अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की प्रयागराज मण्डल के साथ बैठक सम्पन्न
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन की वर्ष 2025 की प्रथम बैठक प्रयागराज मंडल कार्यालय स्थित संकल्प सभागार में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक/सामान्य दीपक कुमार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/फ्रेट अतुल यादव वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/समन्वय आकांशु गोविल वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर-IIभूपेश पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।एसोसिएशन की ओर से मण्डल मंत्री आर. डी. प्रसाद मण्डल अध्यक्ष त्रिदीव कुमार एवं पदाधिकारीगण भी सम्मिलित हुए।
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बैठक प्रशासन और एसोसिएशन के बीच आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने का माध्यम है।एसोसिएशन प्रशासन और कर्मचारियों के बीच सेतु का कार्य करती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के कर्मचारियों के कल्याण हेतु भारत सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त 14 शिकायतों का पूर्ण निस्तारण किया गया है।हाल ही में प्रयागराज मंडल में कुल 1840 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई, जिसमें 334 अनुसूचित जाति एवं 144 अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सीधी भर्ती के अंतर्गत कुल 625 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई, जिनमें 104 अनुसूचित जाति एवं 41अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण में एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मण्डल के सुचारू संचालन में आपका सहयोग महत्वपूर्ण रहा है।
वर्तमान में प्रयागराज मंडल में 3538 अनुसूचित जाति एवं 1400 अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कार्यरत हैं।एसोसिएशन के मण्डल मंत्री आर.डी.प्रसाद ने रेलवे प्रशासन को बैठक आयोजित करने हेतु धन्यवाद दिया और कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया गया है।बैठक में कार्यालय उपलब्ध कराने कार्यालयों के रखरखाव रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेशों व परिपत्रों के अनुपालन कर्मचारियो की पदोन्नति स्थानांतरण एवं आवास से संबंधित विषयों पर सकारात्मक विमर्श हुआ।अंत में मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी भगवान दास अहिरवार ने किया।
3 hours ago