ऐतिहासिक रामलीला एवं रामदल का शुभारम्भ
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंगलवार को कटरा राम लीला कमेटी कर्नलगंज(इण्डिन प्रेस चौराहाके पास)प्रयागराज में विगत वर्षो से हो रही प्रयागराज की ऐतिहासिक राम लीला एवं राम दल का शुभारम्भ कमेटी के प्रांगण में विधि- विधान से मुकुट पूजन के साथ हुआ जिसमे राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर (राजस्थान)से लाये गये चाँदी एवं बहुमूल्य रत्नों से जड़े नवनिर्मित मुकुट जिमसे आराध्य प्रभु राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न माँ सीता एवं हनुमान के साथ लंकेश रावण आदि पात्रो के मुकुट एवं अस्त्र-शस्त्र का पूजन जय राम का उद्घोष के साथ संपन्न हुआ कटरा राम लीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी उपाध्यक्ष विनोद केशरवानी आनन्द अग्रवाल मंयक अग्रवाल मंत्री शिवबाबू गुप्ता महेश चन्द्र गुप्ता विपुल मित्तल कार्यकारणी सदस्य दिलीप चौरसिया मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति एवं अलोक गुप्ता आदि सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कमेटी के कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी द्वारा ये बताया गया कि कल दिनांक 17-09-2025 दिन बुधवार को सांय 7:00 बजे परम्परागत तरीके से लंकेश रावण की शोभा यात्रा भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण कटरे एवं कर्नलगंज क्षेत्र में भ्रमण करेगी इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण दूसरे प्रांतो से आ रहे बैंड पार्टी एवं रामायण पर आधारित बड़ी संख्या में धार्मिक एवं देश भक्ति चौकिया रहेगीlइसी क्रम में दिनांक 21-09-2025 से 03-10-2025 तक सांय 7:30 बजे कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगण में लाइव ध्वनि और प्रकाश के माध्यम से रामलीला का मंचन होगा इस अद्भुत रामलीला के मंचन के लिए बड़ी संख्या में कलाकार रिहर्सल कर रहे हैं प्रांगण में होने वाले अद्भुत और अलौकिक ध्वनि और प्रकाश का मंचन ऐतिहासिक रहेगा।
6 hours ago