ऐतिहासिक रामलीला एवं रामदल का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंगलवार को कटरा राम लीला कमेटी कर्नलगंज(इण्डिन प्रेस चौराहाके पास)प्रयागराज में विगत वर्षो से हो रही प्रयागराज की ऐतिहासिक राम लीला एवं राम दल का शुभारम्भ कमेटी के प्रांगण में विधि- विधान से मुकुट पूजन के साथ हुआ जिसमे राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर (राजस्थान)से लाये गये चाँदी एवं बहुमूल्य रत्नों से जड़े नवनिर्मित मुकुट जिमसे आराध्य प्रभु राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न माँ सीता एवं हनुमान के साथ लंकेश रावण आदि पात्रो के मुकुट एवं अस्त्र-शस्त्र का पूजन जय राम का उद्घोष के साथ संपन्न हुआ कटरा राम लीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी उपाध्यक्ष विनोद केशरवानी आनन्द अग्रवाल मंयक अग्रवाल मंत्री शिवबाबू गुप्ता महेश चन्द्र गुप्ता विपुल मित्तल कार्यकारणी सदस्य दिलीप चौरसिया मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति एवं अलोक गुप्ता आदि सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कमेटी के कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी द्वारा ये बताया गया कि कल दिनांक 17-09-2025 दिन बुधवार को सांय 7:00 बजे परम्परागत तरीके से लंकेश रावण की शोभा यात्रा भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण कटरे एवं कर्नलगंज क्षेत्र में भ्रमण करेगी इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण दूसरे प्रांतो से आ रहे बैंड पार्टी एवं रामायण पर आधारित बड़ी संख्या में धार्मिक एवं देश भक्ति चौकिया रहेगीlइसी क्रम में दिनांक 21-09-2025 से 03-10-2025 तक सांय 7:30 बजे कटरा रामलीला कमेटी के प्रांगण में लाइव ध्वनि और प्रकाश के माध्यम से रामलीला का मंचन होगा इस अद्भुत रामलीला के मंचन के लिए बड़ी संख्या में कलाकार रिहर्सल कर रहे हैं प्रांगण में होने वाले अद्भुत और अलौकिक ध्वनि और प्रकाश का मंचन ऐतिहासिक रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी को मिलेगा शंकराचार्य का आशीर्वाद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य आश्रम ब्रह्म निवास शंकराचार्य आश्रम अलोपीबाग से निर्गत प्रेस न्यूज़ के अनुसार आज बुधवार पूर्वाह्न लगभग 11:00 बजे से भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का जन्म महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा।पूज्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में पूर्वाह्न 11:00 बजे से राधा माधव राम लाल मज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी शांतानंद सरस्वती एवं शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी विष्णुदेवानंद महाराज की पूजा अर्चना होगी।पूज्य जगदगुरु शंकराचार्य मज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद महाराज विशेष पूजा करके प्रधानमंत्री मोदी के सफल समृद्ध व निर्वाद्ध जीवन का आशीर्वाद उन्हें प्रदान करेंगे।उक्त अवसर पर दिव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा।सम्पूर्ण कार्यक्रम ब्रह्म निवास शंकराचार्य मंदिर में सम्पन्न होगा।

प्रयागराज छिवकी रेलवे पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।दिनांक 16.09.2025 को मुख्य वाणिज्या निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 07 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 29 यात्रियों को प्रभारित कर रु.27,450/-तथा अनियमित यात्रा करने वाले 59 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 29,500/-जुर्माना वसूल किया गया।इस अभियान में अनधिकृत रूप से खाद्य वस्तुओं को बेचते हुए 05 वेंडरों को पकड़ा गया।पकड़े गए वेंडरों को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी को अग्रिम कार्रवाई करने हेतु सुपुर्द किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

स्वच्छता ही सेवा है : जनसेवक इन्द्रदेव शुक्ल(राजू भैय्या)

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अवतरण दिवस (17 सितम्बर) शिवा पर सेवा पखवाड़ा 2025 दिन मंगलवार को प्रयागराज जिले की मेजा विधान सभा के विकास खण्ड उरुवा मंडल के मां शीतला धाम पर स्वच्छता कार्यक्रम का सफल आयोजन जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जहां राकेश तिवारी सुशील जैसल कमलेश सोनकर राजू पाल बूथ अध्यक्ष संजय कुशवाहा मनोज सिंह दिनेश जायसवाल अर्चना पुष्पा देवी बिल्लो दिव्या सिंह पूजन माली आदि गणम कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उक्त स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया। उक्त कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वच्छता ही सेवा को देश में जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बना। जनसेवक इंद्रदेव शुक्ला ने बताया कि इस पुनीत कार्य में क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

मां सरस्वती की वरदान है हिन्दी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मां सरस्वती की वरदान है हिन्दी ये सभी गुणों की खान है हिन्दी देती अविरल धारा ज्ञान है हिन्दी जन जीवन जग प्रज्ञान है हिन्दी सर्व-धर्म समभाव है हिन्दी मानवता की नाव है हिन्दी सर्व रसों का पान है हिन्दी जीवन का सोपान है‌ हिन्दीहिंदी के हीरा तुलसी औ मीरादिव्य दृष्टि के हैं सूरदास कबीरा इनसे बड़ा कोई रत्न ना हीरा महादेवी मैथिली प्रसाद पंत निराला हिंदी जगत के हैं दिव्य उजियाला प्रेमचंद्र अश्क अज्ञेय द्विवेदी आला उपन्यासरत्न साहित्य के रखवालाइनके सपनों से सृजित है हिन्दी ये अमृत रसों से रचित है हिन्दी चमके माथे पर बनकर है बिन्दी अनुपम अपनी अनमोल है हिन्दी हिंदुस्तानी दिलों की बोल है हिन्दी नित नव नूतन नवगान है हिन्दी भारत का गर्व अभिमान है हिन्दीकवि कलाकार-रवीन्द्र कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश।

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा गोरखपुर के इण्टरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट वर्कशॉप और सेमिनार में आमंत्रित कलाकार।


संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में प्रयागराज एवं भारत का नाम रोशन करने वाले प्रयागराज के मशहूर चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा को गोरखपुर में आयोजित वसुधैव कुटुंबकम् चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मित्रता कला शिविर एवं सगोष्ठी में सादर आमंत्रित किया गया है।अभी-अभी रवीन्द्र कुशवाहा की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी अमेरिका के जर्मनटाउन में धूम मचाकर आई है तथा अगली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इनकी नार्वे स्वीडन में आयोजित है।

ललितकला संस्थान ललिता ए ट्रस्ट ऑफ फाइन आर्ट, फोक आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर तथा राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 देशों के 64 प्रख्यात कलाकार जो चार दिवसीय इंटरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट कैम्प एण्ड सेमिनार में अपनी रचनात्मक कला व भावपूर्ण चित्रण का जलवा बिखेरेंगे ।

खाद बिजली के लिए किसानो ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जताया विरोध।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अन्नदाताओं की समस्याओं को लेकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए किसान नेताओं ने तहसील मुख्यालय कोरांव पर एक दिवसीय प्रदर्शन कर खाद बीज और बिजली की तत्काल व्यवस्था कराए जाने की मांग प्रशासन से की। तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल, भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों के साथ प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे, राजू चौबे, पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश शुक्ल उर्फ बबलू शुक्ला, भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष रामराज सिंह समेत समाजसेवी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं व किसानों ने जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शन के दौरान दोपहर 1 बजे के करीब उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी प्रदर्शन कारियों से वार्ता करने पहुंचे तो प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने जिला कृषि अधिकारी एवं बिजली विभाग के एसी की मांग पर अणें रहे। उन्होंने कहा कि जब तक जिला स्तरीय अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर आकर वार्ता नहीं करेंगे तब तक हम लोग किसी से भी वार्ता नहीं करेंगे। जिससे एसडीएम की वार्ता विफल रही। सायं 3 बजे के करीब एसीपी मेजा एस पी उपाध्याय और एसडीएम संदीप तिवारी,थाना प्रभारी राकेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से वार्ता की।

उप जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला कृषि अधिकारी से फोन पर वार्ता की और किसानों को आश्वासन दिया कि कल से सभी साधन सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर एक ट्रक खाद प्रतिदिन उतरेगी और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद का वितरण कराया जाएगा।जिसके बाद किसान मान गए। उप जिलाधिकारी ने किसानों से कहा है कि जिला कृषि अधिकारी एवं बिजली विभाग के एसी को मैं तहसील में किसी दिन बुलवाऊंगा और किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ मैं वार्ता कराऊंगा। जो भी समस्याएं होंगी उनका निराकरण कराया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में किसान संगठनों के पदाधिकारी और क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।

प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव शिवदानी पाल, जिला सचिव मंगलेश सिंह पटेल, युव जिला अध्यक्ष अपूर्व सिंह, युवा जिला सचिव पंकज कुशवाहा, वरिष्ठ तहसील अध्यक्ष चिरंजी लाल सिंह, समाजसेवी अतुल सिंह पटेल, भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा, समाजसेवी विनय सोनकर, ज्ञान शर्मा, जियालाल बिंद, प्रेम नारायण सिंह, फूलचंद एडवोकेट, संत पाल एडवोकेट, गया पाल, रामकृष्ण पाण्डेय, बुद्धि प्रकाश सिंह, मंगला कोल, नचकू राम किसान नेता, केदारनाथ सिंह, हीरालाल सिंह, हरिशंकर सिंह उर्फ नचकऊ, शिवकुमार सिंह एडवोकेट डॉ मानसिंह निर्मल सिंह चौहान आदि भारी संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं किसान मौजूद रहे।

पत्रकार संजय द्विवेदी को अंतरराष्ट्रीय कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने किया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश प्रयागराज के ब्यूरो चीफ एस वी न्यूज संजय द्विवेदी को आज प्रयागराज के मशहूर अंतरराष्ट्रीय कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा(राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय के सदस्य) ने अपने करेलाबग कॉलोनी स्थित कला स्टूडियो में पत्रकारिता जगत में अनुपम उपलब्धियों के लिए अंगवस्त्र राम चरित मानस प्रदान करके भव्य सम्मान किया तथा स्वरचित कविता की मशहूर पुस्तक रोटी व कला की पुस्तकें क्रिएटिव आर्ट भाग एक व क्रिएटिव आर्ट भाग 2 लक्ष्य जो सभी विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कला के विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद पुस्तकें भी भेंट करके विशेष सम्मानित किया।

पत्रकार संजय द्विवेदी ने आज कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा के कला स्टूडियो का दौरा किया तथा उनके राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय कलाकृतियों का रसास्वादन किया जिसमें आश्चर्यचकित कर देने वाली कृतियां में मूर्ति कला एवं चित्रकला की अद्भुत कलाकृतियों की जमकर सराहना की।

अधेड़ मजदुर ने लगाई फांसी हुई मौत.परिजनो में कोहराम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के थाना कोरांव क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में रविवार की रात एक अधेड़ मजदूर ने घर में लड़ाई झगड़ा कर फांसी लगा ली।जब तक परिजन उस तक पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोरांव पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।राधेश्याम पंडा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र जगदेव निवासी ग्राम मिश्रपुर दो भाइयों में बड़ा था।राधेश्याम मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।किन्तु वह शराब का आदी था,जिसकी वजह से घर में प्रायःलड़ाई झगड़ा होता रहता था।रविवार शाम राधेश्यान शराब पीकर घर पहुंचा था।इसी बात को लेकर उसकी पत्नी उषा देवी से तू तू मैं मैं हुई।उसके बाद राधेश्याम भोजन कर एक कमरे में सोने चला गया।

इसी बीच बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन कमरे के सामने आवाज लगाने लगे। काफी देर तक आवाज लगाने के बावजूद जब कोई आवाज नहीं आई तो कमरे की कुंडी तोड़कर परिजन अंदर दाखिल हुए। कमरे में राधेश्याम बांस के डारे पर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगा लिया था। आनन फानन में उसे नीचे उतारा गया और परिजन उसे लेकर देर रात एक बजे के करीब सीएचसी कोरांव पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राधेश्याम की मौत से घर में कोहराम मच गया। वह दो पुत्र और दो पुत्रियों का पिता था।

उच्च शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति में मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण-राज्यपाल।

मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में उमा यादव को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक।

28 हजार से अधिक शिक्षार्थियों को मिली उपाधि।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उ0 प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 20वां दीक्षान्त समारोह सोमवार को सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने की।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि उच्च शिक्षा के लक्ष्य की प्राप्ति में मुक्त विश्वविद्यालय की भूमिका महत्वपूर्ण है।समाज के कम से कम 50% युवाओं की पहुंच उच्च शिक्षा तक होनी चाहिए।इसमें मुक्त विश्वविद्यालय को अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है।विश्वविद्यालय यह कार्य अपने क्षेत्रीय केन्द्रो के माध्यम से पूरा कर सकता है।दूरस्थ शिक्षा की गुणवत्ता के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए।इस अवसर पर राज्यपाल ने बिगड़ते पर्यावरण पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।उन्होंने इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरुई के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर दी गई प्रस्तुति की सराहना की। राज्यपाल पटेल ने महिलाओं में बढ़ते सरवाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीनेशन की मुहिम के लिए जन सहभागिता की अपील की। राज्यपाल ने जोर देकर कहा कि उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को कैंसर से बचाव के लिए जो मुहिम चलाई है उसमें प्रशासनिक अधिकारी अपना सहयोग प्रदान करें।मुख्य अतिथि प्रो.उमा कांजीलाल कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने आभासी रूप में दीक्षान्त भाषण देते हुए कहा कि इस समय युवा ही विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।इसके लिए युवाओं को अपनी समस्त ऊर्जा का उपयोग देश के विकास के लिए करना चाहिए। प्रोफेसर कांजीलाल ने कहा कि इस दौर में भारत अंतरिक्ष विज्ञान कृषि सुरक्षा तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है।हमें भी इसमें अपना योगदान देना है।वर्तमान में ओ डी डी एल कृत्रिम मेधा मशीन लर्निंग एवं ऑनलाइन टीचिंग लर्निंग आदि शिक्षा के विस्तार और पहुंच को सुनिश्चित करने वाले प्रभावी और महत्वपूर्ण माध्यम उपलब्ध है।इन माध्यमों का प्रयोग करके हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों की प्राप्ति में महती भूमिका अदा कर सकते है। यह नीति भारतीय मूल्यो सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक ज्ञान के समावेश के साथ-साथ आधुनिकता और नवाचार को भी प्रोत्साहित करती है।विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्राप्त शिक्षार्थियों से कहा कि वैश्वीकरण के इस युग में उन्हें आधुनिक विज्ञान और तकनीक का ज्ञान अर्जित करना होगा। ऑनलाइन शिक्षा डिजिटल पुस्तकालय वर्चुअल लैब्स और स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाएं शिक्षा के स्वरूप को बदल रही है।उपाध्याय ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय का महत्व इसी कारण और भी बढ़ गया है क्योंकि यह उन विद्यार्थियों तक दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा पहुंचा रहा है।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जलवायु परिवर्तन बेरोजगारी जनसंख्या वृद्धि पर्यावरण संकट और सामाजिक असमानता जैसी अनेक चुनौतियां हमारे सामने होंगी जिनके समाधान के लिए शिक्षित सजग और जिम्मेदार नागरिकों की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक अर्थ ज्ञान को जीवन से जोड़ना है।उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वह मूल्य और संस्कार को आत्मसात करते हुए अपने व्यक्तित्व को ऐसा बनाएं जो समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी हो।उन्होंने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने न केवल हमारी जीवन शैली बदल दी है बल्कि शिक्षा के स्वरूप को भी नई दिशा दी है।तिवारी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना तभी साकार होगा जब युवा अपनी उर्जा ज्ञान और नवाचार से इसमें योगदान देंगे।20वें दीक्षान्त समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 27 स्वर्ण पदक प्रदान किये गये जिनमें 15 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 12 स्वर्ण पदक छात्रों ने प्राप्त किए।दीक्षान्त समारोह में सत्र दिसम्बर-2024 तथा जून-2025 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण 28421 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की गयी जिसमें 17268 पुरूष 1 ट्रांस्जेंडर तथा 11152 महिला शिक्षार्थी हैं।इस अवसर पर उपाधियों एवं अंकपत्रों को डिजीलॉकर में अपलोड कर प्रसारित किया गया।20वें दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक विज्ञान की छात्रा उमा यादव को दिया।उमा ने बी.एस.सी. की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा वे समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण समस्त स्नातक एवं परास्नातक शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रहीं।

इसके साथ ही राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 07 टापर्स को दिए।जिसमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध एम.ए. (संस्कृत)की छात्रा सविता प्रजापति समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रयागराज क्षेत्रीय केंद्र से सम्बद्ध एम.ए. (राजनीति विज्ञान)के छात्र आदित्य तिवारी प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र प्रयागराज से सम्बद्ध एम.बी.ए.की छात्रा सृष्टि यादव कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रयागराज क्षेत्रीय केन्द्र से सम्बद्ध एम.सी.ए. के छात्र सुश्रुत कुमार पाण्डेय शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध एम.ए. (शिक्षाशास्त्र)के छात्र गिरजा शंकर विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र आगरा से सम्बद्ध एम.एस.सी.(जैव रसायन)के छात्र सोमेश भारद्वाज स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ से सम्बद्ध एम0एस0सी0 (फूड एण्ड न्यूट्रीशन)की छात्रा नेहा कनौजिया प्रमुख रही।राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने स्नातक वर्ग में भी विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक विद्याशाखाओं के 07 टापर्स को दिये।जिसमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ से सम्बद्ध स्नातक (बी0ए0)के छात्र राजकमल नन्दा समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक (बी0ए0)के छात्र उत्कर्ष पाण्डेय प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र आजमगढ़ से सम्बद्ध स्नातक (बी0कॉम0)के छात्र प्रदुम्न चौहान कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक (बी0सी0ए0) के छात्र सूरज कुमार शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक (बी0एड0)की छात्रा श्वेता सिंह विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक (बी0एस0सी0) की छात्रा उमा यादव स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र झांसी से सम्बद्ध स्नातक(बी.एस.सी.ह्यूमन न्यूट्रीशन) की छात्रा हुमैरा हलीम प्रमुख रहीं।दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने12 मेधावी शिक्षार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। जिनमें बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध बी0एड0 की छात्रा श्वेता सिंह जोहरा अहमद मिर्जा स्मृति स्वर्ण पदक प्रयागराज क्षेत्रीय केन्द्र से सम्बद्ध एम.सी.ए. की छात्रा अंकिता कुमारी कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र प्रयागराज से सम्बद्ध एम.बी.ए.की छात्रा सृष्टि यादव स्व0 अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक वर्ग में क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या़ से सम्बद्ध स्नातक कला के छात्र उत्कर्ष पाण्डेय स्व0 अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर वर्ग में क्षेत्रीय केन्द्र प्रयागराज से सम्बद्ध एम.ए.(राजनीति विज्ञान)के छात्र आदित्य तिवारी प्रो.एम.पी.दुबे पर्यावरण/गांधी चिन्तन एवं शान्ति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक कला के छात्र उत्कर्ष पाण्डेय, प्रो.एम.पी.दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, अयोध्या से सम्बद्ध बी0एड0 की दामिनी सिंह महान राष्ट्रकवि श्रद्धेय पं0 सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध एम0ए0(हिन्दी)के छात्र रत्नेश द्विवेदी स्वर्गीय प्रो.सुशील प्रकाश गुप्ता स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध बी.एड.की छात्रा श्वेता सिंह संतोष कुमार दीक्षित स्मृति स्वर्ण पदक महिला वर्ग में क्षेत्रीय केन्द्र प्रयागराज से सम्बद्ध एम0बी0ए0 की छात्रा सृष्टि यादव स्व0 चारूल पाण्डेय स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ से सम्बद्ध स्नातकोत्तर(फूड एण्ड न्यूट्रीशन)की छात्रा नेहा कनौजिया तथा स्व0 डॉ0 मुरली धर तिवारी स्मृति स्वर्णपदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध बी0एस0सी0(स्नातक विज्ञान) की छात्रा उमा यादव प्रमुख रही।इस बार राज्यपाल के निर्देश पर दीक्षान्त समारोह के पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रो प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों तथा माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भाषण चित्रकला एवं कहानी कथन प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत गांवों में प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में काफी रुचि दिखाई।प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पाने वाले विजेताओं परी सिंह अंश अनामिका पटेल सृष्टि शुक्ला अन्तिमा पटेल तमन्ना भारतीया अदिति मौर्या सूरज साहू जान्हवी पीहू श्रेया पटेल सेजल मौर्य निहारिका मोहिनी पटेल अर्निका मौर्या आराध्या साहू गुंजन रिमझिम राम रतन अमित सरोज प्रिंसी पटेल आयुषी तिवारी तथा सिमर साहू को दीक्षान्त समारोह के अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा पुरस्कृत किया गया।गोद लिए गांव से एक स्कूली बच्चे सृष्टि शुक्ला ने राज्यपाल के समक्ष महिला सशक्तिकरण पर उद्बोधन प्रस्तुत किया।दीक्षान्त समारोह के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से कुलाधिपति के द्वारा किट भेंट किया गया।राज्यपाल ने इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को राज भवन की तरफ से पुस्तके प्रदान की तथा प्राथमिक विद्यालय को पुस्तकें भेंट की।इस अवसर पर बेरुई गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण से सम्बंधित गायन सह अभिनय प्रस्तुति की गयी।राज्यपाल की मौजूदगी में इलाहाबाद संग्रहालय से समझौता ज्ञापन(एम.ओ.यू.)भी किया गया।इसके अन्तर्गत मुक्त विश्वविद्यालय में संग्रहालय अध्ययन का कोर्स आरम्भ किया जाएगा।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पांच स्कूली छात्राओं को एचपीवी की वैक्सीन लगाई गई।दीक्षान्त समारोह भारतीय पारम्परिक परिधान में आयोजित किया गया।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी महापौर गणेश केसरवानी विधायक गुरु प्रसाद मौर्य बाबूलाल तिवारी कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार सिंह पूर्व कुलपति प्रोफेसर पृथ्वीश नाग महामण्डलेश्वर कौशल्यानंद गिरि टीना मां इलाहाबाद संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद उपेन्द्र सिंह एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।