अवैध ड्रोन संचालक हो जाए सतर्क संत कबीर नगर पुलिस की ड्रोन संचालक पर बड़ी कार्रवाई 29 ड्रोन जब्त
रमेश दूबे, संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा आज अवैध रूप से ड्रोन उड़ाने वाले संचालक के खिलाफ विशेष कार्यवाही करते हुए 29 ड्रोन जब्त किया गया तथा आरोपी संचालक के विरुद्ध उचित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । यह कार्यवाही नागरिक सुरक्षा, संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
![]()
कृत कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रण व चेकिंग संदिगध व्यक्ति वाहन के समय प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध ड्रोन संचालन की किसन कसौधन पुत्र घनश्याम कसौधन निवासी तितौवा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर की जांच की । जांच के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के कुल 29 ड्रोन बरामद किए गए । ड्रोन बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 843/25 धारा 292, 293, 353(2) बीएनएस 66E आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
ड्रोन संचालन से सम्बंधित मुख्य नियम (Drone Regulations 2025):
ड्रोन नियमावली 2021 के प्रावधानों के अनुसार......
1. पंजीकरण अनिवार्यता
सभी ड्रोन ऑपरेटरों को Digital Sky Portal (h ttps://digitalsky.dgca.gov.in) पर ड्रोन रजिस्टर करवाना अनिवार्य है।
2. लाइसेंस अनिवार्यता
व्यवसायिक उपयोग हेतु ड्रोन संचालन के लिए DGCA द्वारा जारी लाइसेंस आवश्यक है।
3. उड़ान सीमा
ड्रोन की अधिकतम ऊँचाई सीमा 400 फीट (लगभग 120 मीटर) निर्धारित है।
4. प्रतिबंधित क्षेत्र
हवाई अड्डों, सरकारी कार्यालयों, थाना ,सुरक्षा प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक स्थलों, मंदिर ,मस्जिद और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के निकट ड्रोन उड़ान पूर्णतया प्रतिबंधित है।
5. ड्रोन ट्रैकिंग
प्रत्येक ड्रोन में Unique Identification Number (UIN) तथा ट्रैकिंग सिस्टम का होना अनिवार्य है।
उल्लंघन पर दंड:
1. अनुमति के बिना संचालन: बिना पंजीकरण, लाइसेंस या अनुमति के ड्रोन चलाने पर उल्लंघन की प्रकृति के आधार पर ₹50,000 से ₹5 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
2. नो-फ्लाई ज़ोन में ड्रोन उड़ाने पर आपराधिक अभियोग भी पंजीकृत किया जा सकते हैं।
3. नियमों का उल्लंघन करने पर ड्रोन जब्त भी किया जा सकता है।
4.
संतकबीरनगर पुलिस का संदेश
“हम जन सुरक्षा एवं संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं। अवैध ड्रोन संचालन पर विशेष नजर रखी जा रही है । सभी नागरिकों से अनुरोध है कि ड्रोन संचालन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें और Digital Sky Portal पर पंजीकरण कराएं । साथ ही साथ थाना स्तर पर बने ड्रोन रजिस्टर में अपना सम्पूर्ण विवरण जरूर दर्ज करे।अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
Sep 16 2025, 19:22