मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शिबू सोरेन की स्मृति में किया वृक्षारोपण,देखें तस्वीर
स्वच्छता अभियान,रक्तदान शिविर,चित्र प्रदर्शिनी से सेवा पखवाड़ा की होगी शुरुआत....आदित्य साहू

विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेश भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर को आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक ,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने बताया कि 17 सितंबर को पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश ,जिला मंडल स्तर के पदाधिकारी आम जन के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। तथा श्रमदान के साथ सार्वजनिक स्थानों,शहीद स्मारकों,अस्पतालों,कार्यालयों की सफाई करेंगे।

बताया कि रांची महानगर भाजपा द्वारा सुबह 7 बजे भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जहां प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल होंगे।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क हरमू में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के साथ कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान करेंगे।

बताया कि 10बजे प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे।

बताया कि शाम 4 बजे रातु रोड स्थित आकाशवाणी केंद्र के पास प्रधानमंत्री जी पर आधारित चित्र प्रदर्शिनी का उद्घाटन माननीय प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी करेंगे।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू,विधायक सीपी सिंह,मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ,वरुण साहू भी शामिल होंगे।

बताया कि शाम 5 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया जाएगा।

श्री साहू ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 301 सहायक आचार्यों को बांटे नियुक्ति पत्र

रांची - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में 301 नवनियुक्त सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें कक्षा 1 से 5 के लिए गोड्डा जिले के 170 इंटर प्रशिक्षित और कक्षा 6 से 8 के लिए 131 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित और विज्ञान) शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य बच्चों के भविष्य को सकारात्मक दिशा देना है।

शिक्षा के क्षेत्र में नियुक्तियों का सिलसिला जारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नियुक्तियों का सिलसिला जारी रहेगा और जल्द ही 26,000 और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व बहुत अधिक है और सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।

सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने पर जोर

मुख्यमंत्री सोरेन ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि उन पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है—सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के बराबर लाना। उन्होंने कहा कि "सीएम उत्कृष्ट विद्यालय" की सफलता बताती है कि लोग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों पर भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से सुझाव भी मांगे ताकि शिक्षा व्यवस्था में और सुधार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य झारखंड को केवल खनिज संपदा के लिए नहीं, बल्कि बौद्धिक रूप से भी पहचान दिलाना है। इस अवसर पर मंत्री संजय प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

झारखंड का 'पलाश ब्रांड' ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक: 40 करोड़ का कारोबार पार

रांची - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर 2020 में लॉन्च किया गया 'पलाश ब्रांड' आज राज्य की ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की एक मजबूत पहचान बन गया है। इस ब्रांड ने 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दर्ज किया है, जिससे दो लाख से ज्यादा महिलाएं सीधे तौर पर लाभान्वित हो रही हैं।

'लखपति दीदी' बनीं शीला देवी जैसी महिलाएं

राँची के सिल्ली की रहने वाली शीला देवी, जो पहले हाउसकीपिंग करके अपने परिवार का खर्च चलाती थीं, अब 'पलाश आजीविका दीदी कैफे' चलाकर 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं। उन्हें प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता मिली, जिससे उन्होंने झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों को अपना व्यवसाय बनाया। दिल्ली के सरस मेला में उनकी सालाना बिक्री 6-7 लाख रुपये तक पहुँच जाती है। शीला जैसी सैकड़ों महिलाओं की सफलता का आधार पलाश ब्रांड बन चुका है।

उत्पाद और पहुंच

पलाश ब्रांड के तहत 30 से अधिक उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद जैसे जीराफूल चावल, ब्राउन राइस, मडुआ आटा, दालें, सरसों का तेल, हर्बल उत्पाद और साबुन उपलब्ध हैं। ये उत्पाद 46 'पलाश मार्ट' और 24 'डिस्प्ले-कम-सेल काउंटरों' के माध्यम से पूरे राज्य में उपभोक्ताओं तक पहुँच रहे हैं।

बिचौलियों से मुक्ति, सीधे लाभ

पलाश ब्रांड का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की मेहनत और कौशल को पहचान दिलाना है, ताकि उन्हें उनके उत्पादों का सही मूल्य मिल सके और वे सीधे बाजार से जुड़ सकें। ब्रांड की बेहतर पैकेजिंग और मार्केटिंग ने महिलाओं को बिचौलियों पर निर्भरता से मुक्त कर दिया है।

ब्रांड का लोगो – झारखंड का प्रतीकात्मक फूल 'पलाश' और टैगलाइन 'ग्रामीण महिलाओं की श्रम-शक्ति का सम्मान' – इस पहल के मूल उद्देश्य को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से "राष्ट्रीय युवा शक्ति" के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात ।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में "राष्ट्रीय युवा शक्ति" के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय युवा शक्ति की पहल पर विगत 5 से 7 सितंबर तक स्मृति शेष- स्व० दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के पैतृक गांव नेमरा से रांची तक पदयात्रा कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्मृति शेष- दिशोम गुरु स्व० शिबू सोरेन जी के त्याग, समर्पण, नशा उन्मूलन के प्रयासों एवं पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता सहित समाज सुधारक के रूप में किए गए कार्यों को को याद करना था।

मुख्यमंत्री के समक्ष राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के सपूत स्मृति शेष-दिशोम गुरु स्व० शिबू सोरेन जी को भारत रत्न से अलंकृत कराने हेतु राज्य सरकार से पहल करने का आग्रह किया तथा राँची के कांके डैम या हटिया डैम के निकट स्मृति शेष-दिशोम गुरु स्व० शिबू सोरेन जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित किए जाने का निवेदन किया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि यह निर्णय न केवल झारखंड बल्कि पूरे भारतवर्ष के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को सम्मानित करेगा। मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने स्मृति शेष-दिशोम गुरु स्व० शिबू सोरेन जी के पैतृक गांव नेमरा की पवित्र मिट्टी भेंट की।

मौके पर "राष्ट्रीय युवा शक्ति"के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव, श्री दुर्गा चरण, श्री सावन लिंडा, श्री शैलेश नंद तिवारी, श्री उमेश साहू, श्री नितेश वर्मा, श्री सोनू गुप्ता, श्री रोहित यादव, आर्यन मेहता, श्री रितेश गुप्ता, श्री रंजन करमाली, श्री प्रेम प्रतीक बमबारी, श्री छोटू बेदीया, श्री अनुराग तिर्की, श्री आयुष गोप, श्री प्रेम साहू,श्री रामप्रवेश गुप्ता, श्री निलेश महतो, श्री आर्यन गुप्ता, श्री विशाल साहू उपस्थित थे।

पत्थर माफिया दलाल बिचौलियों ने कराई सूर्या हांसदा की हत्या.....दीपक प्रकाश

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा।श्री प्रकाश प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

प्रकाश ने कहा कि सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला पूरी तरह फर्जी है। स्व सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं बल्कि पत्थर माफिया दलाल बिचौलियों के इशारे पर राज्य की पुलिस ने हत्या की है।

उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की इस संबंध ने जारी जांच रिपोर्ट के आलोक में कहा कि रिपोर्ट में साफ हो गया है कि सूर्या हांसदा की हत्या कराई गई है।

कहा कि उन्होंने अनुसूचित जनजाति आयोग में जांच केलिए 16 अगस्त को लिखित आवेदन किया था जिसे संज्ञान में लेते हुए आयोग ने जांच की है। जांच में आयोग के सदस्य श्री निरुपम चकमा, श्रीमती आशा लकड़ा सहित 6 अन्य अधिकारी शामिल हुए। 12 सितंबर को गृह मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की अनुशंसा की है तथा आवेदक के रूप में मुझे भी प्रतिलिपि प्रेषित की है।

उन्होंने कहा कि जांच टीम के समक्ष आरोपी पुलिस पदाधिकारियों का उपस्थित नहीं होना ,तथाकथित मुठभेड़ स्थल पर कोई जंगल नहीं होना बावजूद इसके दो घंटे मुठभेड़ दिखाना, मीडिया को घटना स्थल से दूर रखना, स्व सूर्या हांसदा को बिना कोई वारंट के 24 घंटे से ज्यादा पुलिस कस्टडी में रखना ,न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश नहीं करना, घटना स्थल पर खून के धब्बे नहीं होना जैसे साक्ष्य तथाकथित मुठभेड़ को कटघरे में खड़ा कर रहे।

उन्होंने मीडिया को जांच रिपोर्ट के साथ फोटो भी दिखाए जिसमें गोली के स्थान पर काले धब्बे स्पष्ट दिखाई पड़ रहे, चित्र में जलने के भी निशान हैं जो बताता है कि मुठभेड़वकी कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत है।

उन्होंने कहा कि स्व सूर्या हांसदा एक राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता थे। संथाल परगना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर राज्य सरकार के संरक्षण में पल रहे पत्थर माफिया दलाल बिचौलियों का विरोध करते थे। इसलिए वे ऐसे लोगों के निशाने पर थे।

कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्व सूर्या हांसदा सैकड़ों अनाथ ,बेसहार, गरीब बच्चों के मसीहा थे।उनकी पढ़ाई लिखाई,आवास,भोजन की चिंता करते थे। उन पर कोई वारंट नहीं था,फर्जी मुकदमों में वे बरी होते जा रहे थे।लेकिन राज्य सरकार के इशारे पर उनकी हत्या कराई गई।

कहा कि सीआईडी जांच से इसका समाधान नहीं बल्कि लीपापोती होगी।वही राज्य सरकार के पदाधिकारी क्या इंसाफ करेंगे जिनपर हत्या का आरोप है। इसलिए इसकी सीबीआई जांच ही एकमात्र समाधान है।

उन्होंने राज्य सरकार से इस घटना की अविलंब सीबीआई जांच कराने हेतु अनुशंसा करने की मांग की।साथ ही उनके परिजनों को सख्त सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की। साथ ही निष्पक्ष जांच को सुनिश्चित कराने केलिए आरोपी पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण अविलंब स्थानांतरण करने की मांग की।

धनबाद के वासेपुर में NIA की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल हैकिंग से जुड़े मामले में भारी कैश बरामद

धनबाद, प्रतीक पोपट - झारखंड की "कोयला नगरी" धनबाद के वासेपुर में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (NIA) की टीम ने एक बड़ी छापेमारी की. सुबह 6 बजे, NIA की टीम वासेपुर के निवासी शाहबाज अंसारी के घर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

इस छापेमारी के दौरान, टीम को शाहबाज अंसारी के घर से भारी मात्रा में कैश मिला. कैश की इतनी बड़ी मात्रा थी कि अधिकारियों को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी. इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

यह छापेमारी मोबाइल हैकिंग से जुड़े एक मामले से संबंधित बताई जा रही है. आईपी एड्रेस ट्रैकिंग के आधार पर, उत्तर प्रदेश की एक टीम भी इस जांच के लिए धनबाद पहुंची थी. शाहबाज अंसारी वासेपुर में एक प्रज्ञा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) चलाता है.

इस मामले को लेकर NIA की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल, जांच जारी है और अधिकारी इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर की चादरपोशी।


मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां परंपरा के अनुरूप चादरपोशी कर समस्त राज्य वासियों के लिए सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी।

इस अवसर पर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी लोग उर्स के मौके पर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में चादरपोशी के लिए पहुंचे हैं।

उन्होंने कि आज मैने यहां चादरपोशी की रस्म अदा कर रिसालदार शाह बाबा से समस्त झारखण्ड वासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री सोरेन ने झारखंड पेसा नियमावली पर की उच्च स्तरीय बैठक

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 सितंबर 2025 को झारखंड पेसा नियमावली (Jharkhand PESA Rules) को अंतिम रूप देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक एवं स्थानीय स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्राम सभाओं को दिए जाने वाले अधिकारों और कार्यों पर गहन चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेसा कानून के उपबंधों को इस तरह से लागू किया जाए जिससे न केवल स्थानीय स्वशासन की परंपरा को बल मिले, बल्कि जनजातीय समुदायों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान और सशक्तिकरण भी सुनिश्चित हो सके

बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, प्रधान सचिव श्री एमआर मीणा, विधि विभाग के प्रधान सचिव श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, सचिव श्री प्रशांत कुमार, सचिव श्री अमिताभ कौशल, सचिव श्री कृपानंद झा, सचिव श्री के श्रीनिवासन, सचिव श्री मनोज कुमार, सचिव श्री चंद्रशेखर, सचिव श्री अरवा राजकमल, सचिव श्री मनोज कुमार, पंचायती राज निदेशक श्रीमती राजेश्वरी बी, निदेशक खान श्री राहुल सिन्हा, पीसीसीएफ श्री अशोक कुमार, वन संरक्षक श्री पीआर नायडू, डीएफओ श्री दिलीप कुमार, विशेष सचिव श्री प्रदीप कुमार हजारी और संयुक्त सचिव रवि शंकर विद्यार्थी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से टाटा मोटर्स के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, हाइड्रोजन इंजन और इलेक्ट्रिक वाहनों पर हुई चर्चा

रांची: 15 सितंबर 2025 को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य हाइड्रोजन इंजन और इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माण के क्षेत्र में कंपनी द्वारा की जा रही प्रगति और भविष्य की योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराना था।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को हाइड्रोजन इंजन और इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में कंपनी के प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित अपनी कार्ययोजना और अद्यतन गतिविधियों के बारे में बताया। यह मुलाकात झारखंड में भविष्य की परिवहन तकनीकों और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, टाटा मोटर्स लि० के ग्लोबल हेड-गवर्नमेंट पब्लिक अफेयर्स श्री सुशांत चंद्रकांत नाईक, वाइस प्रेसिडेंट, ऑपरेशन, श्री विशाल बादशाह, प्लांट हेड टाटा कमिंस श्री अनितेश मोंगा, गवर्नमेंट अफेयर्स टीम के श्री कनिष्क कुमार, सिद्धार्थ बक्शी, श्री जोकिम सलताना, और फाइनेंस टीम के श्री पंकज पटवारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।