चोरी की मोटरसाइकिल से जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
ड्रमंड गंज मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से पुलिस ने सोमवार सुबह चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार सुबह एसआई रामविशाल हेड कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल पावस कुमार व दीपक कुमार संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश की ओर से बिना नंबर की चोरी की मोटरसाइकिल से तीन युवक ड्रमंडगंज की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर एस आई रामविशाल पुलिसकर्मियों संग बड़का मोड़ घुमान पर युवकों का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल तीनों युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर तीनों युवक हड़बड़ा कर बाइक को पीछे की ओर घुमाने लगे तो एस आई और पुलिस कर्मियों ने तीनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों युवकों से बाइक का कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह नही दिखा सके।
पुलिस ने तीनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से एक मोबाइल फोन चार पांच चाबियों गुच्छा मिला। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि चार पांच दिन पहले प्रयागराज के दारागंज से मोटरसाइकिल चोरी की थी इसका नंबर प्लेट निकालकर नदी में फेंक दिया है।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए युवकों ने पुलिस को अपना नाम पता अवनीश सिंह उर्फ अभिषेक सिंह निवासी सिपहुआ थाना कोरांव जिला प्रयागराज अवनीश सिंह निवासी सैंम्हा थाना कोरांव जिला प्रयागराज व राज सिंह निवासी मानपुर बड़ोखर थाना कोरांव जिला प्रयागराज बताया। पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चोरी की बाइक को सीज कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
Sep 16 2025, 16:31