*पितरों को अर्पित कर श्रद्धा सुमन, गोमती मित्रों ने श्रमदान किया संपन्न*
सुल्तानपुर,सनातन में पितृपक्ष एक ऐसा पक्ष जिसमें हर व्यक्ति अपने पितरों के प्रति श्रद्धावनत रहता है, कहते हैं इस वक्त पितृ अपने परिवार में लौटते हैं और सेवा से तृप्त हो पुनः अपने स्थान लौट जाते हैं,साप्ताहिक श्रमदान के दिन गोमती मित्रों ने भी सामूहिक रूप से मां गोमती के तट पर पितरों को नमन किया,श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्राद्ध स्थल पर विशेष रूप से साफ सफाई की और उन्हें याद करते हुए अपना श्रमदान संपन्न किया।
प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों से एक बड़ी ही गूढ़ बात कही कि हम पितरों को नमन करते हैं अच्छी बात है लेकिन अपने जीवित पूर्वजों का भी पूरा सम्मान करें,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने कहा कि सभ्य समाज के बीच में वृद्ध आश्रम की मौजूदगी एक बदनुमा धब्बा है,प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे पूरी साफ सफाई के बाद संपन्न हुआ,शाम की आरती की भी पूरी तैयारी की गई।
श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,दिनकर सिंह,राकेश सिंह दद्दू, सेनजीत कसौधन दाऊ,आलोक तिवारी,अभय मिश्रा,राम क्विंचल मौर्या,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक, महेश प्रताप,सुजीत कसौधन,प्रांजल, राज मिश्रा,जयनाथ,अनुज,रामू सोनी, श्याम मौर्या,सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
5 hours ago