*पुलिस ने वृद्ध की मौत का किया खुलासा, बेटा फरार तों भतीजा गिरफ्तार,पुलिस कर रही फरार बेटे की तलाश*
यूपी के सुल्तानपुर में एक कलयुगी बेटे और भतीजे ने मिलकर बुजुर्ग पिता को पेट्रोल डालकर जलाकर मार डाला,इस घटना के बाद बेटा फरार हो गया,तों वही भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। दरअसल यह मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ का है। इस इलाके के रहने वाले सत्तर वर्षीय बुजुर्ग को उसी के बेटे ने चचेरे भाई के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर बुजुर्ग को जिंदा जलाकर मार डाला। मृतक का एक आखिरी ऑडियो और वीडियो बयान सामने आया है।जिसमें 70 वर्षीय मृतक मुन्नर लाल सरोज अपने भतीजे विजय का नाम लेकर बताया है कि उसने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। जबकि इसकी साजिश उसके बेटे जमुना ने रची है। घटना के बाद से मृतक मुन्नर का बेटा जमुना घर से फरार है,उसका फोन भी स्विच ऑफ है। जबकि आरोपित विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो आरोपित जमुना की पत्नी यानि मृतक की बहू ने मृतक के भतीजे विजय के नाम तहरीर दी है और पुलिस में मामला दर्ज कराया है। हत्या के पीछे के कारणों की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपित भतीजे विजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ने अपने आखिरी बयान में भतीजे विजय और पुत्र जमुना का भी नाम लिया है। लिहाजा पुलिस पुत्र को भी आरोपित मानकर उसकी तलाश कर रही है और मामले की सभी पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है।
*रक्तदान के इतिहास में करे सशक्त हस्ताक्षर,21 सितंबर को रक्तदान महाकुंभ का होगा आयोजन-डॉ सुधाकर सिंह*
संयुक्त सेवा समिति ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी-डॉ सुधाकर सिंह
................................................
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले आगामी 21 सितंबर रविवार को एक बार फिर जिले में रक्तदानियों का जमावड़ा होने जा रहा है।आयोजन को लेकर विभिन्न संगठनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सैकड़ो की संख्या में जिले वासी यहां रक्तदान कर एक नए उत्सव की शुरुआत करेंगे। देशभक्ति की थीम पर नन्हे मुन्ने बच्चों को सजाया जाएगा जिससे रक्तदान का यह कार्यक्रम उत्सव की तरह लगे।प्रदेश से सात मेडिकल कॉलेज की टीम को यहां रक्तदान के लिए बुलाया गया है।रक्तदान के इतिहास के पन्नों में एक सशक्त हस्ताक्षर सुल्तानपुर जनपद वासियों द्वारा लिखा जाएगा। *उक्त बाते संयुक्त सेवा समिति के सचिव डॉ सुधाकर सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहीं* रविवार को राम लखन पैराडाइज होटल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी यहां प्रसिद्ध चिकित्सक *डॉ एके सिंह ने कहा* अखिल विश्व गायत्री परिवार गोमती मित्र मंडल अंकुरण फाउंडेशन समेत दर्जनों संस्थाओं द्वारा एक अभियान की शुरुआत पूर्व के वर्षों में की गई थी। एक बार फिर जनपद रक्तदानियों के गौरवशाली इतिहास का गवाह बनेगा रक्तदान करने से मनुष्य के अंदर होने वाली कई बीमारियों पर रोक लगती है इसके अलावा समाज में जरूरतमंदों का इलाज हो सकता है।कैंसर पीड़ित किडनी के मरीज थैलेसीमिया व प्लास्टिक एनीमिया के मरीज को रक्त की ज्यादा आवश्यकता पड़ती है ऐसे में जिले से किया गया रक्तदान कई मरीजों के जीवन बचाने का कारक बनेगा।उन्होंने अपील की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे रक्तदान के लिए अपना पंजीयन कराकर रक्तदान करें।जिले में रक्तदाताओं का डाटा कलेक्ट करने के लिए भी एक टीम की घोषणा जल्द की जाएगी यहां *गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह मदन ने बताया* गोमती मित्र मंडल पूरी टीम के साथ रक्तदानियों की सेवा मे लगेगा गोमती मित्र मंडल के सदस्य भी रक्तदान करेंगे। *अंबे दल के संयोजक, राम लखन पैराडाइज होटल के मालिक परितोष ने बताया* हम रक्तदानियों के स्वागत के लिए उत्साहित है टीम के सैकड़ो कार्यकर्ता रक्तदानियों का सहयोग करेंगे उनके लिए सारी व्यवस्थाओं का प्रबंध करेंगे।अंबे दल के सभी वॉलिंटियर इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे रक्तदान भी करेंगे। *अंकुरण फाउंडेशन से जुड़े अभिषेक बताते हैं* सुल्तानपुर मे रक्तदानियों के गौरवशाली इतिहास में एक और नया पन्ना जुड़ने जा रहा है। आगामी 21 सितंबर को वंदनीया माता जी की स्मृति में सुल्तानपुर रक्तदान का नया रिकॉर्ड तय करेगा उसके लिए तैयारी अंतिम दौर मे है।उन्होंने पूरे जनपद के युवाओं से आवाहन किया की आगे बढ़े राष्ट्रहित समाज हित में रक्तदान कर सुल्तानपुर में रक्तदानियों के इतिहास के एक सशक्त हस्ताक्षर बने।कार्यक्रम में दर्जनों पत्रकारों की मौजूदगी रही।
*राणा प्रताप कॉलेज में बी एड़ स्पॉट काउंसलिंग के पहले ही दिन सीटें फुल, ई डब्ल्यू एस कोटे की सिर्फ 5 सीटें बची*
सुलतानपुर,बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा उत्तर प्रदेश बी एड सत्र 2025-26 की स्पॉट काउंसलिंग प्रक्रिया इस समय चल रही है। काउंसलिंग के पहले ही दिन सिविल लाइंस स्थित राणा प्रताप पी जी कॉलेज में बी एड की सभी 100 सीटें फुल हो गयी है। साथ ही ई डब्ल्यू एस कोटे से 5 सीटें भी भर चुकी हैं, इसी कोटे की 5 और सीटें बची है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बताया कि वे कैंडिडेट जिन्होंने बी एड प्रवेश परीक्षा में ई डब्ल्यू एस कोटे से आवेदन किया है। उनके लिये महाविद्यालय में बी एड का प्रवेश का सुनहरा अवसर है, ऐसे कैंडिडेट 26 सितंबर के पूर्व महाविद्यालय में संपर्क कर प्रवेश ले सकते है।
*विराट रक्तदान महायज्ञ शिविर के आयोजन को लेकर आयोजित की गई प्रेसवार्ता*
सुल्तानपुर में आज एक निजी होटल में विराट रक्तदान महायज्ञ शिविर को लेकर प्रेस वार्ता पत्रकारों के साथ आयोजित की गई। आयोजक डॉक्टर सुधाकर सिंह ने बताया कि इस भव्य शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है और समाज में रक्तदान महादान का संदेश फैलाना है। प्रेसवार्ता में शिविर की तैयारी को लेकर एक रूपरेखा तथा विशेष अतिथियों की उपस्थिति को लेकर यह जानकारी दी गई,साथ ही में आयोजन समिति में अधिक से अधिक युवाओं व सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों से इस महायज्ञ शिविर में शामिल होकर रक्तदान करने की अपील भी किया है। डॉक्टर सुधाकर सिंह ने कहा कि माता भगवती देवी शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित होने वाले विराट रक्तदान महायज्ञ शिविर आयोजन को लेकर यह प्रेसवार्ता की गई है। उन्होंने कहा कि माता भगवती देवी शर्मा है जो हमारे गायत्री परिवार की एक माता के नाम से जानी जाती है। जिनका 20 सितम्बर 2025 को 100वां जन्मदिन है,इसलिए उस दिन साधना संवर्धन एवं शक्ति संवर्धन के लिए पूरे प्रदेश में साधना का क्रम चलाया जा रहा है जो की सुल्तानपुर जिले में 27 स्थलों पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां यह कार्यक्रम पूरे दिन भर चलेगा। श्री सिंह ने कहा कि आगामी 21 सितंबर 2025 को पीड़ा निवारण के लेकर लिए कैंसर मरीजों के लिए स्पेशली रक्तदान डेडीकेटेड डोनेशन का कार्यक्रम है। उद्देश्य खाली यह है कि मार्शमूवीलाइजेशन का है। जैसे समाज में लोग रक्तदान के नाम पर लोग अपने आप को बचाने का काम करते हैं उनके मन का भय अगर हम लोग दूर नहीं कर पाते है तो यह सामाजिक संगठनों के लिए एक छलावा है। उससे उन लोगों को यह अवगत नहीं कर पाए की रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है रक्तदान करने से किसी को किसी भी प्रकार की कोई भी नुकसान नहीं होता है हर व्यक्ति तीन महीने में अपना रक्तदान कर सकता है। जिसका वजन 50 किलो से अधिक है जिसकी उम्र 18 से अधिक और 60 वर्ष से कम है यदि उनका कोई गंभीर बीमारियां नहीं है तो वह सारे लोग सुरक्षित रक्तदान कर सकते हैं।
*पितरों को अर्पित कर श्रद्धा सुमन, गोमती मित्रों ने श्रमदान किया संपन्न*
सुल्तानपुर,सनातन में पितृपक्ष एक ऐसा पक्ष जिसमें हर व्यक्ति अपने पितरों के प्रति श्रद्धावनत रहता है, कहते हैं इस वक्त पितृ अपने परिवार में लौटते हैं और सेवा से तृप्त हो पुनः अपने स्थान लौट जाते हैं,साप्ताहिक श्रमदान के दिन गोमती मित्रों ने भी सामूहिक रूप से मां गोमती के तट पर पितरों को नमन किया,श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्राद्ध स्थल पर विशेष रूप से साफ सफाई की और उन्हें याद करते हुए अपना श्रमदान संपन्न किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों से एक बड़ी ही गूढ़ बात कही कि हम पितरों को नमन करते हैं अच्छी बात है लेकिन अपने जीवित पूर्वजों का भी पूरा सम्मान करें,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने कहा कि सभ्य समाज के बीच में वृद्ध आश्रम की मौजूदगी एक बदनुमा धब्बा है,प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे पूरी साफ सफाई के बाद संपन्न हुआ,शाम की आरती की भी पूरी तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,मुन्ना सोनी,दिनकर सिंह,राकेश सिंह दद्दू, सेनजीत कसौधन दाऊ,आलोक तिवारी,अभय मिश्रा,राम क्विंचल मौर्या,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक, महेश प्रताप,सुजीत कसौधन,प्रांजल, राज मिश्रा,जयनाथ,अनुज,रामू सोनी, श्याम मौर्या,सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
*सुल्तानपुर मेडिकल कालेज में दिन पर दिन बढ़ रही परेशानियां,स्वास्थ्य महाकमा के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी की ऑंखें बंद*
स्वासाशी राज्य चिकित्सा अस्पताल सुल्तानपुर में एक एक दिन करके अस्पताल की एक एक मशीन और तो और अब अस्पताल की लिफ्ट भी ख़राब हो गई है। सूत्र की माने तो जिला महिला अस्पताल के बाद अब पुरुष अस्पताल की लिफ्ट भी खराब हो गई है।

मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल की लिफ्ट भी एक दिन से खराब है,लेकिन अब बुजुर्ग महिला हो या फिर पुरुष के साथ साथ अन्य लोगों को भी लिफ्ट के अचानक बंद जाने से बहुत परेशानी हो रही हैं। अब तो दोनों विंग की लिफ्टें खराब होने से मरीजों और उनके साथ आए टिमरदारों और परिजनों को सीढ़ियाें के सहारे आने-जाने को पड़ रहा,जिससे लोगों के पसीने छूट रहे और हांफा (सांसे फूल) भी रहा। इसकी वजह से गंभीर बीमारी से पीड़ित, प्रसव पीड़ित महिलाओं को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। जबकि पुरुष अस्पताल में कुल तीन लिफ्ट लगी हैं। जिसमें एक चिकित्सकों व स्टाफ के लिए आरक्षित और सुरक्षित है,जो अंदर कि तरफ से है जबकि दो और लिफ्टें है जो मरीजों-तीमारदारों के उपयोग में आती हैं। इनमें से शनिवार को एक लिफ्ट भी खराब हो गई। नतीजतन एक लिफ्ट पर लंबी लाइन लग रही है जिसके कारण लोगों को अब मजबूरी में सीढ़ियों के सहारे हर एक तल पर यानि कि पहले तल से चौथे तल तक जाना आना पड़ रहा है।
*जमीन को नापना लेखपाल को पड़ा महंगा,दबंगई का वीडियों हुआ वायरल*
सुल्तानपुर में दलित की बैनामे की जमीन को नापना लेखपाल को मंहगा पड़ गया। जानकारी जब प्रधान प्रतिनिधि को लगी तो वे दल बल के साथ मौके पहुंच गए और दबंगई दिखाने लगे। इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल ये मामला है भदैया ब्लाक के महेसुआ गांव का। इसी गांव में दलित प्रताप नारायण की बहू ने एक बीघे जमीन का बैनामा लिया था, प्रताप की जमीन के बगल ही ग्राम समाज की जमीन थी, और वो अपना निर्माण करवाना चाह रहे थे। लिहाजा उसी की नाप ने लिए उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल पुनीत कुमार बुलवाया था। प्रताप नारायण के जमीन की नाप चल ही रही थी कि प्रधान प्रतिमा सिंह के प्रतिनिधि पति सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बजरंगबली दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दबंगई करने लगे। उन्होंने कहा कि बिना प्रधान को सूचना दिए कैसे नाप हो रही है। लेखपाल पुनीत कुमार कुछ बोलना चाहे तो प्रधान प्रतिनिधि उग्र हो गए और दबंगई पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं वे वीडियो में एसडीएम लंभुआ को भी धमका रहे थे कि अगर ऐसे ही लेखपाल करता रहा तो वे गांव वालों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। वहीं पीड़ित प्रताप नारायण की माने तो उन्होंने जमीन का बैनामा लिया तो अपने जमीन की माप करवाने गए थे। प्रधान क्यों भड़क गए वे खुद नहीं समझ पा रहे। बहरहाल वे चाहते है कि उनकी जमीन की माप हो जाए।
*शिक्षक अपने शिक्षार्थियों को बिना किसी भेदभाव के ज्ञान प्रदान करता है- डॉ मंजू ठाकुर*
( राणा प्रताप कॉलेज में भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन एवं दर्शन विषयक संगोष्ठी )

सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा “भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन एवं दर्शन विषय” पर छात्र सेमिनार का आयोजन किया गया। स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभागिता किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती और सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्रों पर पुष्प अर्पण से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. अभय सिंह एवं विभाग के सभी प्राध्यापकों ने दोनों चित्रों पर पुष्प अर्पण किया। यशी सिंह और और जान्हवी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। विषय पर प्रकाश डालते हुए डॉ. मंजू ठाकुर ने कहा कि भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद थे।उन्होंने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दी किंतु एक शिक्षाविद के रूप में कार्य करते हुए उन्हें अत्यधिक सुखद अनुभूति होती थी। शिक्षक अपने छात्र-छात्राओं के जीवन को न केवल दिशा देता है बल्कि उसके विचारों को भी सकारात्मक रूप प्रदान करता है । एक शिक्षक अपने शिक्षार्थियों को बिना किसी भेदभाव के ज्ञान प्रदान करता है।विभागाध्यक्ष डॉ. अभय सिंह ने सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम को बताया और निरंतर जीवन में कार्य करने के प्रेरणा दी । डॉ. आलोक पाण्डेय ने बताया की एक अच्छा छात्र वही है जिसमें ज्ञान के प्रति जिज्ञासा के प्रवृत्ति सदैव जीवंत रहे और वह इसी दिशा में अग्रसारित होकर ज्ञान अर्जित करता रहे क्योंकि यही सफल जीवन की कुंजी है। सेमिनार में भीम प्रज्ञा, काजल, अजरा खान, नाजिया अंसारी, शशि जायसवाल, दीपांशु मौर्य, गिरजा मिश्रा, तृप्ति वर्मा, शाहीन बानो, ममता निषाद, नैंसी शर्मा, आंचल गुप्ता, सोमांशी शुक्ला, शिखा तिवारी, ब्यूटी आदि छात्र-छात्राओं ने अपना पेपर प्रस्तुत किया । सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुत करने पर प्रथम स्थान शशि जायसवाल, द्वितीय स्थान नैंसी शर्मा, तृतीय स्थान तृप्ति वर्मा को मिला‌। कार्यक्रम में विभाग के जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र महेंद्र ने बताया कि उसे विभाग के शिक्षकों की प्रेरणा स्वरूप ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। नेट उत्तीर्ण छात्रा वर्षा गुप्ता ने कहा की राजनीति विज्ञान विषय में उसकी रुचि निरंतर बढ़ाने का श्रेय केवल विभाग के प्राध्यापकों को जाता है। कार्यक्रम का संचालन शिवानी ने किया। डॉ. अंजना सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की महान पुरुषों का जीवन निश्चित रूप से प्रेरणादाई होता है इसलिए छात्र-छात्राओं को उनके आदर्शों को अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए।
*भारतीय संस्कृति पद यात्रा वाली अयोध्या से कुशभवनपुर पद यात्रा का आयोजन किया गया*
भारतीय संस्कृति पद यात्रा वाली अयोध्या से कुशभवनपुर पद यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को ज्ञापन सौंपा गया। जनपद के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्थाएं कटका क्लब सामाजिक संस्था, यूनीक फाउंडेशन, कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति, लक्ष्य सेवा समर्पण फाउंडेशन, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद्, राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, भगवा आर्मी अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति प्रयागराज, कल्पवृक्ष सेवा समिति, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड कूरेभार, अद्वैत चैरिटेबल ट्रस्ट, के साथ जनप्रतिनिधि आम जनमानस का सहयोग मिला है। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष व अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति के सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया कि या सिर्फ एक पद यात्रा नहीं यह हमारी आस्था परंपराओं संस्कृत की पुकार है, यह उस इतिहास की पुनः स्थापना है जहां से हमारी पहचान शुरू हुई थी। अयोध्या से यात्रा का शुभारंभ सुबह 7:00 बजे व कटका बाजार से दोपहर 2:00 बजे सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई। हम सभी की मांग थी सुल्तानपुर जिले का नाम कुशभवनपुर पर किया जाए, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए। अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभदेव शुक्ला ने बताया की देवी देवताओं के वेष में होने वाले अशोभनीय नृत्य पर पूर्णतया प्रतिबंध लगे। सनातन बोर्ड का गठन किया जाए जैसी मांगों को लेकर पद यात्रा आयोजित रही। इस मौके पर गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने टीम के साथ यात्रा को रवाना किया। कार्यक्रम को हरी झंडी दिख कर प्रदीप मिश्र, संदीप मिश्र, सौरभ वर्मा ने दिखाई। इस मौके पर शनि मिश्र कथावाचक ने राम की नगरी अयोध्या में लोगो को जल संकल्प दिलाया और कहा जब तक मांगे नहीं पूरी होती तब तक आंदोलन चलता रहेगा। यूनिक फाउंडेशन के डॉक्टर अनूप मिश्र ने बताया कि आगामी समय विजथुआ धाम से सुल्तानपुर के लिए साइकिल यात्रा आयोजित कि जाएगी। शीतला प्रसाद पांडेय ने सामाजिक संस्थाओं के साथ सुल्तानपुर जनपद के प्रशासन का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया सहयोग करने के लिए। इस मौके पर अनमोल अग्रहरि, गिरीश मिश्र सभासद,प्रीति मिश्र, आशुतोष पांडेय, शिवकुमार मिश्र, राजकुमार मिश्र, शिव नारायण मिश्र, सुधीर मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे हैं।
*अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, निर्मित व अर्धनिर्मित उपकरण समेत पिता-पुत्र गिरफ्तार,भेजें गए जेल*
सुल्तानपुर में अवैध असलहे की फैक्टरी चलाना पिता पुत्र को मंहगा पड़ गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर कई निर्मित और अर्धनिर्मित असलहों के साथ साथ उसे बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इन दोनों को जेल भेज रही है। दरअसल ये मामला है लंभुआ कोतवाली क्षेत्र का। जहां मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना लगी की मठिया शाहगढ़ जंगल में अवैध असलहे कीे फैक्टरी चल रही है। जिस पर सीओ अब्दुल सलाम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की तो वहां साथ में असलहा निर्मित करते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों लोग पिता पुत्र बताए जा रहे हैं। जिनकी पहचान कुड़वार थानाक्षेत्र के खादर बसंतपुर मझौवा के रहने वाले दीप नारायण और उनके पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से 5 निर्मित और 6 अर्धनिर्मित असलहे बरामद करने के साथ साथ असलहे बनाने का उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस की माने तो इन दोनों ने कुड़वार थानाक्षेत्र के सुरेश नगर चौराहे पर वेल्डिंग की दुकान खोल रखी है, और उसी की आड़ में ये अवैध असलहे की फैक्टरी चलाई जा रही थी। फिलहाल पकड़ने के बजाय पुलिस इन पिता पुत्र को जेल भेज रही है। बाइट -अब्दुल सलाम सीओ लंभुआ