जहानाबाद के गड़ेरीया में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, पुलिस जांच में जुटी
जहानाबाद। जिले के गड़ेरीया वार्ड नंबर 16 में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया है। आरोप है कि एक बहन ने अपने तीन छोटे भाइयों के साथ मिलकर बड़े भाई के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। मामला पुलिस तक पहुँच गया है और फिलहाल प्रशासन पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटा है।
समारोहों से उपजा विवाद
परिवार के सदस्यों ने बताया कि जिस मकान में पूरा परिवार एक साथ रहता है, उसे शादी-ब्याह और अन्य निजी आयोजनों के लिए हॉल की तरह इस्तेमाल किया जाने लगा। बड़े भाई ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे घर में तनाव और झगड़े की स्थिति बन गई। इसी दौरान बहन और भाइयों पर मिलकर बड़े भाई से हाथापाई करने का आरोप है।मानसिक रूप से विकलांग बहन भी विवाद में घसीटी गई
परिजनों के अनुसार, इस पूरे विवाद में घर की एक मानसिक रूप से विकलांग बहन को भी बीच-बीच में शामिल किया जाने लगा, जिससे हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गए। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि घरेलू झगड़े के दौरान कई बार जेवरात और अन्य सामान गायब होने की शिकायतें भी सामने आई हैं।CCTV कैमरे तोड़े जाने का आरोप
सुरक्षा और सबूत के लिए परिवार ने अपने घर में CCTV कैमरे लगाए थे। लेकिन आवेदक का आरोप है कि झगड़े को छुपाने और किसी तरह का प्रमाण न बचे, इसके लिए बार-बार कैमरे तोड़ दिए जाते हैं। इससे परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी तरह से घरेलू विवाद है और इसमें गंभीर आरोप लगे हैं। ऐसे में बिना पूरी जांच और बयान दर्ज किए किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाजी होगी।स्थानीय लोगों की चिंता
गड़ेरीया मोहल्ले के लोगों का कहना है कि परिवार में आए दिन होने वाले शोर-शराबे और विवाद से आसपास का माहौल प्रभावित होता है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।निष्कर्ष
जहानाबाद का यह मामला साफ करता है कि पारिवारिक कलह किस तरह रिश्तों को हिंसा और अविश्वास में बदल सकती है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और उम्मीद है कि सभी तथ्यों के सामने आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
Sep 15 2025, 20:16