बंजारे बस्ती के दर्जनों लोगों ने घूरपुर थाना का किया घेराव
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।घूरपुर थाना के पीछे स्थित बंजारा बस्ती में 12 सितम्बर रात 3 बजे सफेद पोश में तीन चारपहिया और तीन बाइक से दो दर्जन पुरुष और 5 महिलाएं पहुंच बस्ती में खलबली मचा दी।और 14 लोगों को गाड़ी में बैठा उठा ले गए।उठा रहे लोगों ने जाते समय कहा कि सभी लोग आधार कार्ड लेकर आओ तो छोड़ दूंगा जब थाने लोग पहुंचे वहां पर कोई नहीं था।
तीन दिन से परिजनों को कुछ नहीं बताया जा रहा था।सोमवार के कई लोग पुलिस उच्च अधिकारी के पास पहुंच शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की तो अधिकारी ने दो बजे थाने पहुंचने की बात की लोग आए तो थाने में कोई परिजन नहीं पहुंचा जिससे आक्रोशित परिजन थाना घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी चेतावनी दिया कि आज शाम तक यदि उठाए गए परिजन नही आते तो सड़क जाम किया जायेगा।
Sep 15 2025, 17:17