बंजारे बस्ती के दर्जनों लोगों ने घूरपुर थाना का किया घेराव

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।घूरपुर थाना के पीछे स्थित बंजारा बस्ती में 12 सितम्बर रात 3 बजे सफेद पोश में तीन चारपहिया और तीन बाइक से दो दर्जन पुरुष और 5 महिलाएं पहुंच बस्ती में खलबली मचा दी।और 14 लोगों को गाड़ी में बैठा उठा ले गए।उठा रहे लोगों ने जाते समय कहा कि सभी लोग आधार कार्ड लेकर आओ तो छोड़ दूंगा जब थाने लोग पहुंचे वहां पर कोई नहीं था।

तीन दिन से परिजनों को कुछ नहीं बताया जा रहा था।सोमवार के कई लोग पुलिस उच्च अधिकारी के पास पहुंच शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की तो अधिकारी ने दो बजे थाने पहुंचने की बात की लोग आए तो थाने में कोई परिजन नहीं पहुंचा जिससे आक्रोशित परिजन थाना घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी चेतावनी दिया कि आज शाम तक यदि उठाए गए परिजन नही आते तो सड़क जाम किया जायेगा।

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने जताया शोक,परिजनों से मिलकर व्यक्ति की संवेदना

संजय द्विवेदी,प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी रामखेलावन गुप्ता की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी शिवराजपुर के संतोष त्रिपाठी की माता नगर पंचायत शंकरगढ़ राजा कोठी निवासी प्रेमचंद्र द्विवेदी शंकरगढ़ के ही राम जी द्विवेदी के पिता संतोष द्विवेदी, के निधानोपरान्त बारा विधायक डॉ.वाचस्पति सभी शोक संतप्त परिजनों के आवास पहुंचे और परिवार से भेंट की।उन्होंने कहा ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।

इस अवसर पर डॉ.विनोद त्रिपाठी विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी अनोद त्रिपाठी रोहित केसरवानी रामजतन बंसल समेत आदि लोग मौजूद रहे।

खुसरोबाग में अमरूद की नर्सरी तैयार पॉली हाउस में होंगे 15 हजार पौधे।

प्रयागराज अमरूद की शान बढ़ेगी उच्च गुणवत्ता वाले फलों का होगा उत्पादन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अमरूद को ‘गरीबों का सेब’ कहा जाता है। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक तत्वों से भरपूर फल है।प्रयागराज के अमरूद की चर्चा होती है तो इसकी खुशबू और मिठास दुनिया भर में अलग पहचान दिलाती है।यही वजह है कि उद्यान विभाग ने जनपद प्रयागराज अमरूद की शान को और ऊंचाई देने की पहल की है। खुसरोबाग परिसर में करीब पांच सौ वर्गमीटर भूमि पर पॉली हाउस का निर्माण कराया जा रहा है।इस पॉली हाउस में विशेष रूप से अमरूद की उच्च गुणवत्ता वाली प्रजातियों की नर्सरी तैयार होगी। उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां करीब 15 हजार से अधिक पौधे तैयार किए जाएंगे जिन्हें बाद में अमरूद के बागों में रोपित किया जाएगा।उद्यान प्रभारी वी.के. सिंह ने बताया कि पॉली हाउस को लाखों रुपये की लागत से सफेद चादर से तैयार किया गया है।इसका उद्देश्य गुणवक्ता युक्त पौधे तैयार करना है, ताकि जब ये पौधे पेड़ का रूप लें, तो उनसे बेहतरीन अमरूद की पैदावार हो सके। नर्सरी में सफेदा धवन सेबिया और इलाहाबादी समेत कई प्रजातियों के पौधे तैयार होंगे। इस नर्सरी से तैयार पौधे किसानों और बागवानों के लिए वरदान साबित होंगे। गुणवत्तापूर्ण पौधे मिलने से उत्पादन भी अधिक होगा और अमरूद की पहचान को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। खासकर इलाहाबादी अमरूद जिसकी मिठास और सुगंध दुनियाभर में मशहूर है उसकी मांग और बढ़ेगी।प्रयागराज के अमरूद की मिठास और सफेदी उसे खास बनाती है। यहां की जलवायु और मिट्टी इसे अलग स्वाद देती है।यही वजह है कि इसे जीआई टैग भी मिल चुका है।अब पॉली हाउस में तैयार होने वाले पौधे इस पहचान को और मजबूत करेंगे।उद्यान विभाग की योजना है कि भविष्य में और भी पॉली हाउस तैयार किए जाएं ताकि किसानों को आसानी से पौधे उपलब्ध हो सकें और खेती में नई तकनीक से उत्पादन बढ़ाया जा सके।

महिला ने किया विरोध:खड़ी धान की फसल में कीटनाशक दवा छिड़का,पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के कौधियारा थाना क्षेत्र में फसल नष्ट करने को लेकर हुआ विरोध है।कुल्हाड़ियां गांव के प्यारेलाल की भमोखर गांव में स्थित खेत में खड़ी धान की फसल को देवेश शुक्ल और उनके भाइयों ने नष्ट कर दिया।आरोपियों ने दो बीघा 18 बिस्वा क्षेत्र में लगी फसल पर कीटनाशक का छिड़काव किया।प्यारेलाल के परिवार की महिलाओं ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया।लेकिन आरोपियों ने उनकी एक न सुनी और जबरन कीटनाशक का छिड़काव कर दिया।पीड़ित प्यारेलाल ने इस मामले में कौधियारा थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा को शिकायती पत्र सौंपा है।थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें शिकायती पत्र मिल गया है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रयागराज में सब्जी की दुकानों पर कार्रवाई: नगर निगम ने मेडिकल चौराहे से लेकर हनुमान मंदिर चौराहे तक सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानो को हटाया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम ने सोमवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।मेडिकल चौराहा से लेकर सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर चौराहे तक सड़क किनारे पटरी दुकानदारों को हटाया गया।अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी जिसमे सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।सब्जी विक्रेताओं ने बताया-वे सालों से यहां अपनी दुकानें लगाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।उनका कहना है कि नगर निगम केवल हटाने की कार्रवाई करता है।लेकिन उनसे पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता। इस वजह से हमें रोजाना आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है प्रयागराज में असंगठित क्षेत्र से जुड़े इन कारोबारों से ही बड़ी आबादी का गुजर-बसर होता है।इन पर अचानक कार्रवाई से न केवल कारोबार बल्कि उनके परिवार की रोजी-रोटी भी प्रभावित हो रही है।शहर के कारोबार का एक बड़ा हिस्सा पटरी व्यापार से चलता है। ऐसे में नगर निगम की कार्रवाई से असंगठित क्षेत्र के इन छोटे दुकानदारों में नाराजगी देखने को मिल रही है।निगम का कहना है कि यह कदम शहर में सुचारू यातायात और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक है।हालांकि अचानक हुई इस कार्रवाई से सड़क किनारे कारोबार करने वाले सैकड़ों लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।

सहसो गोल चौराहा की सड़क धंसी,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।

महाकुम्भ में करोड़ों की बनी सड़के जर्जर।जिम्मेदार मौन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सहसो गोल चौराहा के पास धंसी हुई सड़क पिछले दो माह से खतरे का सबब बनी हुई है।स्थिति यह है कि अब सड़क पूरी तरह ढहने की कगार पर पहुंच चुकी है।यह मार्ग प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाला मुख्य मार्ग है और प्रतिदिन हजारों वाहन यहां से गुजरते है।धंसी सड़क के कारण हादसे की आशंका हर पल बनी रहती है लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक अनदेखी कर रहा है।महाकुम्भ की तैयारियो के नाम पर करोड़ों रुपये की लागत से बनी सैकड़ो सड़कें कुछ ही महीनों में जर्जर हो चुकी है।सहसों गोल चौराहा की सड़क इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं और बरसात में यह गड्ढे खतरनाक गड्ढों में तब्दील हो जाते हैं।स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार दोपहिया वाहन सवार फिसल चुके हैं और मामूली दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।गौरतलब है कि सहसों गोल चौराहा प्रयागराज का सबसे व्यस्त इलाका है।इस मार्ग से प्रयागराज शहर के साथ-साथ गोरखपुर प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों के वाहन प्रतिदिन गुजरते है।भारी ट्रक बसें और छोटे वाहन इस जर्जर सड़क से किसी तरह होकर निकलते हैं।स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत की, लेकिन मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि महाकुम्भ जैसे विश्वस्तरीय आयोजन के बाद भी यदि सड़कों की ऐसी दुर्दशा हो रही है तो करोड़ों रुपये की योजनाओं का फायदा आखिर किसे मिला।विभागीय चुप्पी और लापरवाही अब बड़ा सवाल बनकर खड़ा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत शुरु नही हुई तो वे आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे।

इनवर्टर का प्लक लगाते समय छात्र की करन्ट लगने से मौत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुंगारी गांव के यादव बस्ती में रविवार को 23 साल के एक प्रतियोगी छात्र की करंट लगने से मौत हो गई।घरवाले भागकर मौक पर पहुंचे तो युवक की मौत हो चुकी थी।घरवालों ने पुलिस को जानकारी न देते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।युवक की मौत से घर में कोहराम मचा रहा।औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव में यादव बस्ती के रहने वाले अर्जुन यादव के तीन बेटे है।पिता अर्जुन किसानी करते है।बड़ा बेटा अश्वनी यादव 23 वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।सुबह वह घर में इनवर्टेर का प्लक लगाने लगा। उसी वक्त करंट की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत हो गई।वह जमीन पर गिरा तो घरवालों को कुछ गिरने की अवाज सुनाई दी।जिसके बाद घरवाले भागकर पहुंचे तो अश्वनी जमीन पर गिरा पड़ा था।घरवाले उसे अस्पताल लेकर जाते उससे पहले वह दम तोड़ चुका था।घटना के बाद घरवालों ने पोस्टमॉर्टम के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी और अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे की मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

कैसर से पीड़ित युवक ने पत्नी और बच्चों के सामने लगाई गंगा में छलांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शास्त्री ब्रिज पर एक दर्दनाक हादसा होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने दोपहर में एक बस से यात्रा के दौरान बस रुकवाकर पत्नी और बच्चों के सामने शास्त्री ब्रिज से गंगा नदी में छलांग लगा दी।जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया लेकिन करीब दो घंटे बाद तक भी शव नहीं मिला।व्यक्ति की पहचान जगतपुर निवासी पप्पू ड्राइवर के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक वह कैंसर के इलाज के लिए अपनी पत्नी और बच्चों सहित सुबह अस्पताल आया था लेकिन डॉक्टर द्वारा इलाज में कोई उम्मीद न जताने पर वह मानसिक रूप से टूट गया था। अस्पताल से वापसी के दौरान रास्ते में उसने यह कदम उठा लिया।घटना के बाद से जल पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी शव बरामद नहीं हुआ। उसकी पत्नी ने बताया कि इलाज कराने के लिए हम लोग प्रयागराज आए थे।

दीवार गिरने से अधेड़ की हुई मौत.परिजनो में मचा कोहराम

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के थाना माण्डा क्षेत्र के ग्राम तिसेन तुलापुर में एक मजदूर ने मकान की दीवार का निर्माण कर रहे अचानक दीवार ढहने से उसी के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।परिजनो ने इलाज के लिए प्रयागराज शहर ले जा रहे थे रास्ते में मजदूर की मौत हो गई।परिजनो ने रोते बिलखते हुए शव को घर पर लेकर आए और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सुचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर माण्डा ने मृतक के परिजनो से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।प्राप्त जानकारी अनुसार माण्डा थाना क्षेत्र के तिसेन तुलापुर(कोसडा कला)के निवासी दूधनाथ पुत्र राम आधार पासी उम्र लगभग 55 वर्ष अधेड़ की मकान के दीवार ढहने से मौत हो गई।इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया।परिवार जनो का रो रो कर बुरा हाल है।

युवा जोश और जादू की चमक से पंचायती राजनीति में नई दस्तक

चकशिवचेर से हैप्पी जादूगर अमन भार्गव का जिला पंचायत चुनाव में ऐलान-गांव-गांव गूंजा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनापार क्षेत्र के विकास खण्ड शंकरगढ़ के ग्राम सभा चकशिवचेर इन दिनो चर्चाओं का केन्द्र बन गया।यहां के चर्चित और विश्व के महान जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव का लड़का अमन भार्गव उर्फ हैप्पी जादूगर जिसने पहली बार राजनीति में कदम रखते हुए जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र में विकास करने का ऐलान कर दिया है। जहां अब तक गांव की राजनीति में परंपरागत चेहरे ही मैदान में नज़र आते थे वहीं इस बार एक युवा और ऊर्जावान प्रत्याशी का मैदान में उतरना लोगों को नए उत्साह और विकल्प का आभास करा रहा है।

जादू की दुनिया के साथ राजनीति का सफर।

अमन भार्गव अपनी सोच को क्षेत्र का विकास की ओर डाला ‘हैप्पी जादूगर’ के नाम से स्थानीय मंचों और आयोजनों में पहचान बन चुका है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उसकी जादुई कला से भली-भांति परिचित हैं। अब यही युवा चेहरा मंच से उतरकर जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर लोकतांत्रिक से विकास करने को तैयार है।

गांव-गांव चर्चा–युवा को मौका या अनुभव को तवज्जो।

चकशिवचेर और आसपास के गांवों में इस नए प्रत्याशी की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। समर्थक मानते हैं कि राजनीति में नई सोच और नई ऊर्जा की ज़रूरत है, जिसे अमन भार्गव जैसे युवा ही पूरा कर सकते हैं। वहीं विरोधी सवाल उठा रहे हैं कि क्या केवल लोकप्रियता और युवा चेहरा पंचायत स्तर की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त है।

जनसमर्थन जुटाने की कवायद।

सूत्र बताते हैं कि अमन भार्गव ने पिछले कुछ हफ्तों से क्षेत्र में चर्चा शुरू है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोज़गारी और युवाओं के अवसर जैसे मुद्दे उसके भाषणों का मुख्य आधार हैं। ग्रामीणों की मानें तो "हैप्पी जादूगर" अपनी सरलता और मिलनसार व्यवहार से लोगों को तेजी से अपने पक्ष में खींच रहे हैं।

राजनीतिक समीकरणों पर असर।

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि अमन भार्गव को युवाओं और महिलाओं का समर्थन मिल गया तो यह चुनाव पारंपरिक दावेदारों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं पुराने राजनीतिक घरानों के लिए यह स्थिति एक अचानक आई चुनौती की तरह है। यह खबर अब महज एक प्रत्याशी की घोषणा तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण राजनीति में नई पीढ़ी की दस्तक और पुराने ढांचे को चुनौती देने वाली बड़ी हलचल के रूप में देखी जा रही है।