युवा जोश और जादू की चमक से पंचायती राजनीति में नई दस्तक
चकशिवचेर से हैप्पी जादूगर अमन भार्गव का जिला पंचायत चुनाव में ऐलान-गांव-गांव गूंजा
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनापार क्षेत्र के विकास खण्ड शंकरगढ़ के ग्राम सभा चकशिवचेर इन दिनो चर्चाओं का केन्द्र बन गया।यहां के चर्चित और विश्व के महान जादूगर ज्ञानेन्द्र भार्गव का लड़का अमन भार्गव उर्फ हैप्पी जादूगर जिसने पहली बार राजनीति में कदम रखते हुए जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र में विकास करने का ऐलान कर दिया है। जहां अब तक गांव की राजनीति में परंपरागत चेहरे ही मैदान में नज़र आते थे वहीं इस बार एक युवा और ऊर्जावान प्रत्याशी का मैदान में उतरना लोगों को नए उत्साह और विकल्प का आभास करा रहा है।
जादू की दुनिया के साथ राजनीति का सफर।
अमन भार्गव अपनी सोच को क्षेत्र का विकास की ओर डाला ‘हैप्पी जादूगर’ के नाम से स्थानीय मंचों और आयोजनों में पहचान बन चुका है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उसकी जादुई कला से भली-भांति परिचित हैं। अब यही युवा चेहरा मंच से उतरकर जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर लोकतांत्रिक से विकास करने को तैयार है।
गांव-गांव चर्चा–युवा को मौका या अनुभव को तवज्जो।
चकशिवचेर और आसपास के गांवों में इस नए प्रत्याशी की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। समर्थक मानते हैं कि राजनीति में नई सोच और नई ऊर्जा की ज़रूरत है, जिसे अमन भार्गव जैसे युवा ही पूरा कर सकते हैं। वहीं विरोधी सवाल उठा रहे हैं कि क्या केवल लोकप्रियता और युवा चेहरा पंचायत स्तर की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त है।
जनसमर्थन जुटाने की कवायद।
सूत्र बताते हैं कि अमन भार्गव ने पिछले कुछ हफ्तों से क्षेत्र में चर्चा शुरू है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोज़गारी और युवाओं के अवसर जैसे मुद्दे उसके भाषणों का मुख्य आधार हैं। ग्रामीणों की मानें तो "हैप्पी जादूगर" अपनी सरलता और मिलनसार व्यवहार से लोगों को तेजी से अपने पक्ष में खींच रहे हैं।
राजनीतिक समीकरणों पर असर।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि अमन भार्गव को युवाओं और महिलाओं का समर्थन मिल गया तो यह चुनाव पारंपरिक दावेदारों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं पुराने राजनीतिक घरानों के लिए यह स्थिति एक अचानक आई चुनौती की तरह है। यह खबर अब महज एक प्रत्याशी की घोषणा तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण राजनीति में नई पीढ़ी की दस्तक और पुराने ढांचे को चुनौती देने वाली बड़ी हलचल के रूप में देखी जा रही है।
Sep 15 2025, 15:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k