प्रयागराज में सब्जी की दुकानों पर कार्रवाई: नगर निगम ने मेडिकल चौराहे से लेकर हनुमान मंदिर चौराहे तक सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानो को हटाया।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम ने सोमवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।मेडिकल चौराहा से लेकर सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर चौराहे तक सड़क किनारे पटरी दुकानदारों को हटाया गया।अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी जिसमे सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।सब्जी विक्रेताओं ने बताया-वे सालों से यहां अपनी दुकानें लगाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं।उनका कहना है कि नगर निगम केवल हटाने की कार्रवाई करता है।लेकिन उनसे पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता। इस वजह से हमें रोजाना आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है प्रयागराज में असंगठित क्षेत्र से जुड़े इन कारोबारों से ही बड़ी आबादी का गुजर-बसर होता है।इन पर अचानक कार्रवाई से न केवल कारोबार बल्कि उनके परिवार की रोजी-रोटी भी प्रभावित हो रही है।शहर के कारोबार का एक बड़ा हिस्सा पटरी व्यापार से चलता है। ऐसे में नगर निगम की कार्रवाई से असंगठित क्षेत्र के इन छोटे दुकानदारों में नाराजगी देखने को मिल रही है।निगम का कहना है कि यह कदम शहर में सुचारू यातायात और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक है।हालांकि अचानक हुई इस कार्रवाई से सड़क किनारे कारोबार करने वाले सैकड़ों लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।
Sep 15 2025, 15:22