सहसो गोल चौराहा की सड़क धंसी,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
![]()
महाकुम्भ में करोड़ों की बनी सड़के जर्जर।जिम्मेदार मौन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।सहसो गोल चौराहा के पास धंसी हुई सड़क पिछले दो माह से खतरे का सबब बनी हुई है।स्थिति यह है कि अब सड़क पूरी तरह ढहने की कगार पर पहुंच चुकी है।यह मार्ग प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाला मुख्य मार्ग है और प्रतिदिन हजारों वाहन यहां से गुजरते है।धंसी सड़क के कारण हादसे की आशंका हर पल बनी रहती है लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक अनदेखी कर रहा है।महाकुम्भ की तैयारियो के नाम पर करोड़ों रुपये की लागत से बनी सैकड़ो सड़कें कुछ ही महीनों में जर्जर हो चुकी है।सहसों गोल चौराहा की सड़क इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं और बरसात में यह गड्ढे खतरनाक गड्ढों में तब्दील हो जाते हैं।स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार दोपहिया वाहन सवार फिसल चुके हैं और मामूली दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।गौरतलब है कि सहसों गोल चौराहा प्रयागराज का सबसे व्यस्त इलाका है।इस मार्ग से प्रयागराज शहर के साथ-साथ गोरखपुर प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों के वाहन प्रतिदिन गुजरते है।भारी ट्रक बसें और छोटे वाहन इस जर्जर सड़क से किसी तरह होकर निकलते हैं।स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत की, लेकिन मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि महाकुम्भ जैसे विश्वस्तरीय आयोजन के बाद भी यदि सड़कों की ऐसी दुर्दशा हो रही है तो करोड़ों रुपये की योजनाओं का फायदा आखिर किसे मिला।विभागीय चुप्पी और लापरवाही अब बड़ा सवाल बनकर खड़ा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत शुरु नही हुई तो वे आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे।
Sep 15 2025, 15:21